टॉप पांच मौजूदा गेंदबाज जिन्होंने वनडे Asia Cup में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

इस टूर्नामेंट के इतिहास में श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा 30 विकेट चटकाए हैं।
एशिया कप (Asia Cup) 2023 में एशियाई उपमहाद्वीप के कुछ शानदार खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे। वहीं एशिया कप के 16वें संस्करण की मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेंगे। इस टूर्नामेंट के इतिहास में ये पहली बार होगा, जब दो अलग-अलग देश टूर्नामेंट की मेजबानी करते हुए नजर आएंगे। बता दें इस टूर्नामेंट के इतिहास में हमने अब तक बल्लेबाजी के साथ-साथ कई जादुई गेंदबाजी प्रदर्शन देखें हैं, जिन्होंने मैच को पूरी तरह से पलट दिया है।
गेंदबाजों का कारनामा हमें अक्सर इस टूर्नामेंट में देखने को मिला है, साथ ही इस टूर्नामेंट ने कई उभरते हुए गेंदबाजों को जन्म भी दिया है। कुछ ऐसा ही हमें इस टूर्नामेंट में भी देखने को मिलेगा, जब सभी देशों के टॉप गेंदबाजों का बल्लेबाजों से सामना होगा। तो चलिए आज हम उन मौजूदा गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
Asia Cup (वनडे) में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 मौजूदा गेंदबाज:
5. Mustafizur Rahman (बांग्लादेश) – 10 विकेट

बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने अब तक अपने करियर में केवल एक 50 ओवर का एशिया कप खेला है। मुस्तफिजुर एशिया कप 2018 में बांग्लादेश के एक्स-फैक्टर थे और उन्होंने अपनी टीम को टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में मदद की थी। बांग्लादेश फाइनल में भारत के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार गया, लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी धीमी गेंदों से बांग्लादेश को अपना पहला बड़ा खिताब लगभग दिला ही दिया था। मुस्तफिजुर रहमान ने टूर्नामेंट में अब तक पांच मैच खेले हैं और 10 विकेट लिए हैं। इस दौरान टूर्नामेंट में उनका इकॉनमी रेट 4.4 का रहा।
4. Rashid Khan (अफगानिस्तान) – 10 विकेट

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तरह ही अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान भी एक एक्स-फैक्टर है। राशिद खान अफगानिस्तान सेटअप में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे और उनसे टूर्नामेंट में बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है। उन्होंने अपना 50 ओवर का एशिया कप डेब्यू साल 2018 में दुबई में किया, जहां उन्होंने ग्रुप राउंड में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराया और भारत के खिलाफ टाई खेला। राशिद खान बांग्लादेश के खिलाफ मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे, और वह 5 मैचों में 10 विकेट के साथ टूर्नामेंट में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने।
3. Kuldeep Yadav (भारत)- 10 विकेट

युजवेंद्र चहल के टीम से बाहर होने के बाद कुलदीप यादव के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। आगामी टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया को उनसे 2018 एशिया कप जैसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 2018 एशिया कप की जीत में जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव ने भी बड़ी भूमिका निभाई थी। वहीं इस समय कुलदीप यादव एशिया कप के लिए भारतीय टीम में उपलब्ध एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर हैं। उन्होंने 2018 संस्करण में डेब्यू किया और पांच मैच खेले। कुलदीप ने टूर्नामेंट में 4.08 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए।
2. Shakib Al Hasan (बांग्लादेश) – 19 विकेट

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन एशिया कप में हिस्सा लेने वाली सभी छह टीमों में से सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक होंगे। 2010 में अपनी एशिया कप यात्रा शुरू करने के बाद से, वह टूर्नामेंट में बांग्लादेश के लिए एक अद्भुत खिलाड़ी रहे हैं। बांग्लादेश ने पिछले तीन 50 ओवर के एशिया कप में से दो में फाइनल खेला और यह सब उनके स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की कड़ी मेहनत के कारण है। अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ शाकिब ने गेंदबाज के रूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टूर्नामेंट में 13 मैच खेले हैं और 19 विकेट लिए हैं।
1. Ravindra Jadeja (भारत)- 19 विकेट

भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी इस टूर्नामेंट के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। जडेजा ने अपना पहला 50 ओवर का एशिया कप 2010 में खेला था और तब से वह भारत की सीमित ओवरों की टीम का अभिन्न अंग बन गए हैं। आगामी संस्करण में, वह भारत के स्पिन गेंदबाजी विभाग में युवा कुलदीप यादव के साथ-साथ निचले क्रम में एक फिनिशर के रूप में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
इसके अलावा रवींद्र जडेजा वर्तमान में मौजूदा खिलाड़ियों में से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। यही नहीं इस समय उनके पास एशिया कप में इरफान पठान को पछाड़कर भारत के लिए इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का अवसर भी है। एशिया कप करियर में अब तक खेले गए 14 मैचों में जडेजा ने 19 विकेट लिए हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल