Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Asia Cup 2023: IND vs PAK Combined XI, ड्रीम XI प्लेइंग XI

Published at :August 31, 2023 at 9:48 PM
Modified at :January 13, 2024 at 6:43 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


भारत Asia Cup 2023 का अपना पहला मैच 2 सितंबर को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

कैंडी का पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम दो एशियाई दिग्गजों, भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच बड़े मुकाबले की मेजबानी करने के लिए तैयार है। 4 साल बाद ये दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी 50 ओवर के फॉर्मेट में एक दूसरे से भिड़ेंगे। बता दें एशिया कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कई बार भिड़ंत होने की संभावना है। अगर सब कुछ इन दोनों टीमों के पक्ष में रहा तो फैंस को 17 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार फाइनल भी देखने को मिल सकता है। इससे पहले 10 सितंबर को कोलंबो में सुपर 4 राउंड में भी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एक-दूसरे से भिड़ सकते हैं।

हर किसी का सपना इन दोनों देशों को एक साथ खेलते हुए देखना होगा, इन दोनों देशों की भिड़ंत में हर बार हर खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन मैदान पर देता है। अभी तक इंजमाम उल हक, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ से लेकर वसीम अकरम, वकार यूनुस और कपिल देव तक, कई बड़े नामों ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैचों की शोभा बढ़ाई है। इसी तरह, वर्तमान पीढ़ी में भी कई नाम है जिनकी तरफ इस बार इन दोनों की भिड़ंत के दौरान सभी फैंस की निगाहें होंगी। अब, अगर हम वर्तमान पीढ़ी के साथ भारत-पाकिस्तान की संयुक्त प्लेइंग 11 की कल्पना करें, तो यह कुछ इस तरह दिखेगी।

IND बनाम PAK: संयुक्त ड्रीम 11 प्लेइंग XI- अनुमानित

1. Rohit Sharma (कप्तान)

Rohit Sharma
Rohit Sharma (Image Source: Getty Images)

50 ओवरों के प्रारूप में संयुक्त भारत-पाक एकादश में नेतृत्व विकल्प के बारे में कोई संदेह नहीं है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शायद अब इन दोनों देशों के बीच सर्वश्रेष्ठ कप्तानी विकल्प हैं। अपनी कप्तानी के साथ-साथ रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित शर्मा इस प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग बल्लेबाज के लिए पहली पसंद हैं।

2. Babar Azam

Babar Azam
Babar Azam. (Image Source: AFP)

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पाकिस्तान के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन वह संयुक्त प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग स्लॉट के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 के शुरुआती मैच में नेपाल के खिलाफ 151 रन की शानदार पारी के बाद बाबर विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 19 वनडे शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

3. Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli (Image Source: Getty Images)

यह भारत और पाकिस्तान का सौभाग्य है कि रोहित, बाबर आजम और विराट कोहली जैसे टॉप बल्लेबाज इस खेल की शोभा बढ़ाते हैं। विराट कोहली दुनिया भर में किसी भी प्लेइंग इलेवन में फिट हो सकते हैं क्योंकि उनके पास सभी प्रारूपों में खेलने का कौशल है। विराट कोहली क्रिकेट में ऑल टाइम महानतम खिलाड़ियों की सूची में हैं और वह अपनी टीम को बल्लेबाजी लाइनअप में एक स्थिर शीर्ष क्रम विकल्प प्रदान कर सकते हैं।

4. Mohammed Rizwan

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान स्टंप के पीछे की जिम्मेदारी संभालने के साथ-साथ संयुक्त भारत-पाक टीम के मध्यक्रम को मजबूत करेंगे। रिजवान वनडे में नंबर 4 बल्लेबाज के रूप में पाकिस्तान के लिए एक अच्छा विकल्प रहे हैं और उन्होंने अपने बल्लेबाजी दृष्टिकोण से स्थिरता प्रदान की है। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर भी शानदार प्रदर्शन किया है।

5. Iftikhar Ahmed

इफ्तिखार अहमद के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए, वो मध्य क्रम में नंबर 5 स्थान के लिए एक बेहतरीन विकल्प होंगे। इफ्तिखार ने अभी अपना एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू ही किया है और उन्होंने अब तक केवल 15 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इफ्तिखार अहमद ने मुल्तान में नेपाल के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में अपना पहला वनडे शतक लगाया।

6. Hardik Pandya

Hardik Pandya
Hardik Pandya. (Image Source: BCCI)

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या इन दोनों देशों में उपलब्ध सर्वोत्तम विकल्प हैं। पांड्या बल्लेबाजी में अपने बड़े हिट्स के लिए जाने जाते हैं और मैदान पर उनका आक्रामक स्वभाव भारत-पाक संयुक्त एकादश को एक अच्छा फिनिशर विकल्प प्रदान करेगा। पांड्या अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी से भी 7-8 ओवर का योगदान दे सकते हैं।

7. Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja (Image Source: AP Photos)

बाएं हाथ के बल्लेबाजी विकल्प के साथ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा शीर्ष 7 में एकमात्र खिलाड़ी होंगे। जडेजा हाल के इतिहास में सबसे बेहतर सफेद गेंद वाले खिलाड़ी रहे हैं, उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले कुछ समय से जडेजा पहले से ज्यादा आक्रामक रुख अपनाते हैं, इसके अलावा वो ओवर-रेट पर नियंत्रण रखने और बीच में विकेट लेने का भी एक बढ़िया विकल्प प्रदान करते हैं।

8. Shadab Khan

Shadab Khan
Shadab Khan (Image Source: AP)

पाकिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान गेंद से शानदार फॉर्म में हैं और बल्ले से भी अच्छा योगदान दे रहे हैं। शादाब ने दूसरे वनडे में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली और फिर अंतिम मैच में तीन विकेट लिए। एशिया कप के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ भी शादाब ने चार विकेट लिए थे। शादाब को इस एकादश से बाहर करना बहुत बड़ी गलती होगी।

9. Naseem Shah

Naseem Shah
Naseem Shah (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने अपने सेटअप से कई दिग्गज तेज गेंदबाज भी तैयार किए हैं। नसीम शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने वाले समय में एक टॉप गेंदबाज बनकर उभर सकते हैं। जिस वजह से इस संयुक्त एकादश में उन्हें शामिल करना बिल्कुल सही रहेगा। अगस्त 2022 में अपने डेब्यू के बाद से नसीम ने अब तक अपने 11 एकदिवसीय मैचों में 26 विकेट लिए हैं।

10. Shaheen Afridi

Shaheen Afridi
Shaheen Afridi (IMage Source: Getty Images)

बाएं हाथ का चाहे कोई भी तेज गेंदबाज हो वो हमेशा प्लेइंग इलेवन को मजबूत बनाता है, लेकिन अगर उसका नाम शाहीन शाह अफरीदी हो तो विपक्षी टीम के लिए खतरा बड़ा हो जाता है। शाहीन अफरीदी ने सफेद गेंद प्रारूप में अपने शानदार खेल के लिए बहुत सम्मान अर्जित किया है। 23 साल का यह खिलाड़ी इस समय दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक है। उन्होंने नेपाल के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए और पाकिस्तान को शुरू से मैच में बनाए रखा।

11. Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah (Image Source: Getty Images)

इसमें कोई संदेह नहीं है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की तरह ही जसप्रीत बुमराह भी दुनिया भर की किसी एकादश में जगह बना पाएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही बुमराह भारत के लिए मैच विजेता रहे हैं। चोट के लंबे ब्रेक से बाहर आकर, बुमराह को अपनी लय वापस पाने के लिए आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement