Asia Cup 2023 में इन पांच भारतीय खिलाडियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
एशिया कप 2023, 30 अगस्त से शुरू होगा और भारत अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
भारतीय टीम अपने एशिया कप (Asia Cup) 2023 टूर्नामेंट की शुरुआत 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी और फिर 4 सितंबर को उसी स्थान पर वो नेपाल के खिलाफ खेलेगी, जबकि टूर्नामेंट 30 अगस्त से मुल्तान में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट के लिए कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम की घोषणा की गई थी, जिसमें हमें कुछ चौकाने वाले चयन देखने को मिले थे।
इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया जो चोटों से वापसी कर रहे हैं, जिसमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर समेत जसप्रित बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल है। हालांकि ये सभी खिलाड़ी इस समय फिट हैं। इनके अलावा जो सबसे चौंकाने वाला फैसला था वो ये है कि, सूर्यकुमार यादव जिनके वनडे आंकड़े अच्छे नहीं है और तिलक वर्मा जिन्होंने अभी तक वनडे खेला ही नहीं है उनका टीम में चयन करना।
बता दें सितारों से भरी इस टीम में, कुछ ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन पर एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान सभी फैंस की नजरें रहेंगी। तो चलिए आज हम आपको उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
Asia Cup में इन भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें:
1. SuryaKumar Yadav
बीसीसीआई चयन समिति ने सूर्यकुमार यादव पर अपना भरोसा दिखाया क्योंकि उन्हें वनडे में खराब प्रदर्शन के बावजूद एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के लिए चुना गया था। अभी तक उन्होंने 26 वनडे मैचों में केवल 600 रन ही बनाए है। सूर्यकुमार यादव ने खुद कहा है कि वह जानते हैं कि वनडे में अपने प्रदर्शन के कारण वह दबाव में है। लेकिन उनके पास खुद को साबित करने के लिए कुछ मौके होंगे, क्योंकि केएल राहुल शुरुआती कुछ मैचों में शायद चोट के चलते न खेले।
33-वर्षीय इस खिलाड़ी को पता है कि आगामी आईसीसी विश्व कप 2023 टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का यह उनका पास एक आखिरी मौका हो सकता है। जिस वजह से अगर उन्हें मौका मिलता है तो उन्हें शानदार पारी खेलकर खुद की काबिलियत को हर हाल में प्रदर्शित करना होगा।
2. KL Rahul
केएल राहुल ने IPL 2023 टूर्नामेंट के दौरान लगी जांघ की चोट को ठीक करने के लिए सर्जरी कराई और अब वह सफलतापूर्वक अपनी फिटनेस हासिल करने के बाद भारतीय टीम में वापस आ गए हैं।
राहुल को भारतीय एकदिवसीय टीम का एक बड़ा हिस्सा माना जाता है, खासकर इसलिए क्योंकि वो एक अनुभवी विकेटकीपर है और मध्यक्रम में एक मैच फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। हालांकि, NCA से हरी झंडी मिलने के बाद ताजा परेशानी के कारण उनके कुछ मैचों से चूकने की उम्मीद है। वह टीम के पूर्व उप-कप्तान भी थे, जिस वजह से वो नेतृत्व समूह को अपना इनपुट भी प्रदान करेंगे।
3. Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हैं और भारतीय टीम में वापस आ गए हैं, जिससे प्रबंधन को बड़ी राहत मिली है क्योंकि जब वह पीठ की सर्जरी के कारण बाहर थे तो उन्होंने नंबर 4 स्थान पर उनका प्रतिस्थापन खोजने के लिए 10 से अधिक संयोजनों की कोशिश की थी।
अय्यर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, और उनका अनुभव और बीच के ओवरों में स्पिन पर पलटवार करने की उनकी क्षमता भारत के लिए इस टूर्नामेंट में काफी अहम साबित हो सकती है। वो खुद भी एशिया कप में लय में लौटने और विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आएंगे।
4. Jasprit Bumrah
हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस सीरीज में खेले गए दो मैचों में 4 विकेट लिए, जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। इसके अलावा इस तेज गेंदबाज ने कप्तानी की भी अच्छी क्षमता दिखाई थी।
श्रीलंका की धीमी पिचों पर बुमराह और उनकी तेज गेंदबाजी में विविधता की जरूरत होगी। इसके अलावा एशिया कप में गेंदबाजी के दौरान विश्व कप से पहले उनकी फिटनेस की भी परीक्षा होगी। इस बड़े टूर्नामेंट में भारतीय टीम को अपने हर मैच में अपने तुरुप के इक्के यानी बुमराह से उम्मीद रहेगी की वो शुरुआती विकेट टीम को दिलाए। वहीं पिछले साल टी20 विश्व कप से चूकने के बाद वह एक शानदार वापसी करने के लिए काफी उत्सुक होंगे।
5. Virat Kohli
इन सभी नामों के अलावा, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर विशेष तौर से सभी की निगाहें होंगी। क्योंकि इस समय वो बहुत अच्छे फॉर्म में मौजूद है, कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
वह ढेर सारे रिकॉर्ड बनाने के करीब है, जिसमें वनडे में शतक भी शामिल है, क्योंकि उन्हें सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अब केवल चार और शतक की जरूरत है। वह भारतीय टीम और एशिया कप टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षणों में से एक हैं और उम्मीद है कि वह सबसे बड़े मंच पर एक बार फिर से चमकेंगे।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार