World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 18 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता
ऑस्ट्रेलिया की World Cup टीम में मार्नस लाबुशेन की जगह दो नए युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।
विश्व कप (World Cup) 2023 के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, क्रिकेट फैंस अभी से ही इस बड़े टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई है, हर टीम अपनी खामियों को दूर करके इस विश्व कप में बेहतर करने की आस लिए उतरेगा। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने आगामी वनडे विश्व कप के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) करते हुए नजर आएंगे। वहीं, टीम में आस्ट्रेलियाई टीम के स्टार टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की जगह नहीं बनी है। इसका मतलब साफ है कि ऑस्ट्रेलिया टीम विश्व कप में मार्नस लाबुशेन के बिना ही खेलने वाली है।
पैट कमिंस करेंगे टीम का नेतृत्व
बता दें आज यानी 7 जुलाई, को विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की 18 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। पैट कमिंस के हाथों में एक बार फिर टीम का नेतृत्व सौंपा गया है, उनके हालिया आंकड़ों को देखते हुए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, 18 सदस्यीय स्क्वॉड में से 15 खिलाड़ियों को चुना जाएगा और बाकी खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर टीम के साथ रखा जाएगा। वहीं लाबुशेन जैसे खिलाड़ी को स्क्वॉड का हिस्सा न बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने सभी को हैरान कर दिया है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इस साल मार्च में भारत के खिलाफ वनडे खेला था। उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम में मार्नस लाबुशेन भी शामिल थे। लेकिन इसके बावजूद, विश्व कप 2023 के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। जबकि जोश हेजलवुड और डेविड वॉर्नर की टीम में वापसी हुई है, इसके अलावा कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलियाई युवा ऑलराउंडर आरोन हार्डी को इन बड़े मैचों के लिए स्क्वॉड का हिस्सा बना गया है। हार्डी की उपस्थिति संभावित रूप से मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्थापित खिलाड़ियों को चुनौती दे सकती है, क्योंकि टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी कौशल के बीच अच्छा संतुलन चाहती है। इसके अलावा अनकैप्ड लेग स्पिनर तनवीर संघा को भी इस टीम में शामिल किया गया है। सांघा का स्पिन कौशल अनुभवी स्पिनर एश्टन एगर और एडम जम्पा के साथ एक मूल्यवान विकल्प प्रदान कर सकता है, खासकर भारत में अपेक्षित स्पिन अनुकूल पिचों पर, वो घातक साबित हो सकते हैं।
World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक 18 सदस्यीय स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), शॉन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा।
बता दें आस्ट्रेलिया की यही टीम भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलेगी। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद ही ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड को फाइनल करेगा। बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप के ठीक पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जबकि 7 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
World Cup 2023 में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया करेगा अपने अभियान का आगाज
आपकी जानकारी के लिए बता दे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला मुकाबला भारत के खिलाफ होगा। ये मैच 18 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाना है, भारत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा