Asia Cup 2023: Babar Azam ने किया कमाल, तोड़ा विराट कोहली का आठ साल पुराना रिकॉर्ड
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एशिया कप में 150 रन की पारी खेलने वाले एकमात्र कप्तान बन गए हैं।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने रिकॉर्ड तोड़ 19वां वनडे शतक जड़ दिया है। आजम ने मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप (Asia Cup) 2023 के पहले मैच में ही नेपाल के खिलाफ तूफानी पारी खेली। इस शतक के साथ ही बाबर आजम सबसे तेज 19 वनडे शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड दो पारियों से तोड़ दिया।
बाबर ने शुरुआती मैच में 151 रन की पारी खेलकर एक और बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। बता दें शुरुआती कुछ विकेट खोने के बाद पाकिस्तान के कप्तान ने मध्यक्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद के साथ मिलकर अपनी टीम को खतरे से बाहर निकाला। बाबर अब एशिया कप इवेंट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए हैं।
Babar Azam ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
वनडे प्रारूप में सबसे तेज 19 शतक के रिकॉर्ड तक पहुंचने के साथ-साथ बाबर ने विराट कोहली (Virat Kohli) का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। उन्होंने विराट कोहली के 136 रन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया और अब एशिया कप में कप्तान के रूप में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
विराट कोहली ने भारत के कप्तान के रूप में एशिया कप 2014 में फतुल्लाह (बांग्लादेश) में 136 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली ने 280 रनों का पीछा करते हुए वह पारी खेली थी। उस पारी में विराट कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। गांगुली ने 2000 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 135 रनों की पारी खेली थी।
बाबर आजम ने 131 गेंदों में 151 रन बनाए और अपनी पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए। पहले उन्होंने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े, फिर इफ्तिखार अहमद के साथ 134 गेंदों में 214 रन की साझेदारी की। बाबर आजम ने अच्छी तरह से पारी की शुरुआत की और शुरुआती विकेट खोने के बाद पाकिस्तान को संकट से बाहर निकालने में मदद की। पाकिस्तान ने पावरप्ले के अंदर दो विकेट और फिर पारी के मध्य में जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाए। पाकिस्तान भले ही विकेट खोता गया, लेकिन उनके कप्तान एक छोर पर डटे रहे।
बाबर आजम के साथ, मध्यक्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने भी सिर्फ 67 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक लगाया। इफ्तिखार ने 71 गेंदों में 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। बता दें इन दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारी के बदौलत पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 342 रन बनाए।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार