टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने Asia Cup में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
एशिया कप के इतिहास में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा हमेशा देखने को मिला है।
एशिया कप (Asia Cup) 2023 का में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, बता दें इस टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से होगा, तो वहीं फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। छह देशों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, पिछले कुछ समय के खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया भी अपनी तैयारियों को पुख्ता करके मैदान पर उतरना चाहेगी।
एशिया कप के इतिहास में भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला जमकर बोला है और यही वजह है कि इस टीम ने सबसे ज्यादा कुल 7 बार खिताब अपने नाम किया है। पिछले साल के संस्करण के अलावा अन्य सभी संस्करण में भारतीय बल्लेबाजों का बाकी टीमों के गेंदबाजों पर दबदबा देखने को मिला है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
पांच बल्लेबाज जिन्होंने Asia Cup में बनाए हैं सर्वाधिक रन:
5. Gautam Gambhir
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम इस सूची में पांचवें स्थान पर आता है, वो भारत की तरफ से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अपना नाम बहुत पहले ही दर्ज करा चुके हैं। बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में कुल 573 रन बनाए हैं। इस दौरान गंभीर के बल्ले से 5 अर्धशतक और एक शतक भी निकले हैं।
4. Virat Kohli
भारत के मौजूदा स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप में भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर काबिज हैं। विराट ने इस टूर्नामेंट में खेले कुल 10 पारियों में 61 की दमदार औसत से 613 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिला है।
3. MS Dhoni
इस सूची में तीसरे स्थान पर भारत के सफलतम कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का नाम आता है। उन्होंने कप्तानी के साथ-साथ अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया है और इस टूर्नामेंट में खेले 16 पारियों में 648 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और 1 शतक भी निकले हैं।
2. Rohit Sharma
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और टीम के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एशिया कप में सर्वाधिक रन जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। बता दें रोहित को ये टूर्नामेंट बेहद रास आता है और वह अभी तक 21 पारियों में 46 की औसत से 745 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक के साथ 1 शतक भी देखने को मिला है।
1. Sachin Tendulkar
भारत की तरफ से एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन विश्व क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज और क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बल्ले से निकले हैं। बता दें मास्टर ब्लास्टर ने इस टूर्नामेंट में खेले 23 मैचों में 51 की बढ़िया औसत के साथ 971 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक के साथ 2 शतक निकले हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
- TAM vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 113, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन