Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

World Cup 2023 के शेड्यूल में अब नहीं होगा कोई बदलाव, BCCI ने ठुकराई HCA की मांग

Published at :August 22, 2023 at 2:10 PM
Modified at :January 13, 2024 at 6:10 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


HCA ने सुरक्षा चिंताओं के कारण BCCI से कार्यक्रम में बदलाव के लिए कहा था।

विश्व कप (World Cup) 2023 के शेड्यूल में कई बार बदलाव होने के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के बदलाव के अनुरोध को खारिज करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (World Cup) 2023 का कार्यक्रम में अब कोई बदलाव नहीं होगा। बता दें स्थानीय कानून प्रवर्तन द्वारा उठाई गई चिंताओं के कारण कार्यक्रम को संशोधित करने की HCA की अपील के बाद क्रिकेट जगत उत्सुकता से बीसीसीआई की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा था।

एक बार पहले भी विश्व कप के शेड्यूल में बदलाव हो चुका है, जिसे देखते हुए लगातार दूसरी बार बदलाव करने के फैसले पर BCCI बिल्कुल भी सहमत नहीं है। HCA का अनुरोध लगातार मैच के दिनों के लिए सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता के संबंध में था, लगातार मैचों में स्थानीय पुलिस अधिकारियों की तैनाती एक बड़ी चिंता का विषय है। एचसीए की अपील को हाल के दिनों में प्रमुखता मिली, जिससे एचसीए अधिकारियों और बीसीसीआई सचिव जय शाह के बीच चर्चा हुई।

‘किसी भी बदलाव पर विचार नहीं किया जाएगा’ बीसीसीआई सचिव ने एचसीए को बताया

दिल्ली में हुई इन चर्चाओं के दौरान, BCCI सचिव जय शाह, जो एशिया कप टीम चयन बैठक में मौजूद थे, ने जोरदार ढंग से बोर्ड के रुख से अवगत कराया। बीसीसीआई के एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, “बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एशिया कप टीम चयन बैठक के बाद दिल्ली में एचसीए अधिकारियों के साथ बैठक की और राज्य इकाई को स्पष्ट रूप से बताया गया कि 9 अगस्त को संशोधित कार्यक्रम जारी होने के बाद अब इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।” ये बयान एचसीए की अपील के जवाब में बीसीसीआई द्वारा अपनाए गए आधिकारिक रुख को रेखांकित करता है। 

हाई-प्रोफाइल भारत बनाम पाकिस्तान मैच, जो शुरू में 15 अक्टूबर के लिए निर्धारित किया गया था, गुजरात में नवरात्रि के उत्सव की गरबा रातों के कारण होने वाले भीड़ के कारण 14 अक्टूबर को शिफ्ट कर दिया गया था। इस बदलाव ने आईसीसी को कार्यक्रम में और संशोधन करने के लिए प्रेरित किया, इस मैच के अलावा हैदराबाद में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के होने वाले मैच को 11 अक्टूबर से बदलकर 10 अक्टूबर कर दिया गया। वहीं हैदराबाद 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ नीदरलैंड के मैच की मेजबानी भी करेगा।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement