Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

Becky Lynch बनेंगी NXT चैंपियन? सामने आई बड़ी खबर

Published at :August 30, 2023 at 8:14 PM
Modified at :January 13, 2024 at 6:38 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


बेकी लिंच ने अब तक कंपनी में कई उपलब्धियां हासिल की है।

बेकी लिंच (Becky Lynch) WWE की सबसे महान महिला प्रोफेशनल रेसलर्स में से एक हैं, जिनका अब तक का रेसलिंग करियर बहुत शानदार रहा है। वह कभी भी अपने सामने आई किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटी, शायद यही वजह है कि उनके नाम कई उपलब्धियां दर्ज है। उन्होंने छह विश्व चैंपियनशिप और एक टैग टीम चैंपियनशिप जीती है और वह WWE की छठी महिला ट्रिपल क्राउन चैंपियन भी हैं।

हालांकि कंपनी की सबसे महान महिला चैंपियन होने के बावजूद, मौजूदा NXT महिला चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) ने बेकी का जरा भी सम्मान नहीं किया और ये दावा किया कि वो बेकी के मुकाबले अब तक की सबसे महान चैंपियन हैं। उनके इस बयान पर बेकी ने प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद से ये विषय रेसलिंग जगत में एक बड़ा चर्चा का विषय बनी हुई है।

Becky Lynch की NXT में वापसी?

पिछले हफ्ते NXT हीटवेव पर, NXT विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन ने रिंग में कदम रखा, जिसके बाद वो खुद ही अपनी तारीफ करने लगी। जहां उन्होंने कहा कि वह बेली, असुका, बेकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर जैसी पूर्व चैंपियनों की तुलना में अब तक की सबसे महान NXT महिला चैंपियन बनेंगी और उनके मुकाबले अधिक उपलब्धियां हासिल करेंगी। इसके अलावा उन्होंने बेकी लिंच पर बयान देते हुए कहा था कि वो अभी तक NXT चैंपियन बनने में असमर्थ रही हैं।

बेकी ने एक्स (ट्विटर) पर स्ट्रैटन के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अभी तक कभी भी NXT महिला चैंपियन नहीं रही हैं। बेकी ने ट्वीट करते हुए कहा,“मैं अभी तक NXT विमेंस चैंपियन नहीं बनी हूं।” हालांकि, बाद में बैकस्टेज सेगमेंट में स्ट्रैटन ने अपनी गलती स्वीकार की और बेकी पर तंज कसा।

वहीं इस हफ्ते स्ट्रैटन रॉ का एपिसोड देखने के लिए क्राउड में मौजूद थी, इस दौरान उन्होंने बेकी बनाम जोए स्टार्क का मैच भी देखा। इन सभी चीजों को देखते हुए कयास ये लगाए जा रहे हैं कि बेकी लिंच (Becky Lynch) भविष्य में NXT विमेंस चैंपियनशिप बनने के लिए NXT में वापसी कर सकती हैं, क्योंकि यह एकमात्र चैंपियनशिप है जिसे बेकी ने कभी नहीं जीता है।

अब तक ये WWE सुपरस्टार चैंपियनशिप के लिए NXT में लौटे हैं

अगर बेकी चैंपियनशिप के लिए NXT में वापसी करती हैं, तो यह पहली बार नहीं होगा जब किसी WWE मेन रोस्टर सुपरस्टार ने NXT चैंपियनशिप जीतने के लिए NXT में वापसी की हो। अब तक फिन बैलर, शार्लेट फ्लेयर, समोआ जो, डॉल्फ जिगलर मौजूदा NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डोमिनिक और भी कई अन्य सुपरस्टार इस सूची में शामिल है।

आखिरी बार बेकी लिंच ने NXT में 20 नवंबर, 2019 को मैच लड़ा था, उस मैच में उन्होंने रिया रिप्ले का सामना किया था। लेकिन वो मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ था। 

क्या आप बेकी लिंच को NXT में वापसी करते हुए देखना चाहेंगे? हमारे साथ अपने विचार साझा करें।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement