होमटाउन में शानदार जीत के बाद Edge के WWE करियर को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
WWE में एज ने हर एक बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
WWE स्मैकडाउन (Smackdown) में इस हफ्ते एज (Edge) के रेसलिंग करियर की 25वीं वर्षगांठ का सेलिब्रेशन उनके होमटाउन टोरंटो में मनाया गया। एज ने अपनी वर्षगांठ के मौके पर अपने पुराने दोस्त शेमस (Sheamus) का सामना किया। इस मैच में एज ने शानदार जीत हासिल की और एक खास मौके का शानदार अंत किया। फिलहाल, कयास ये लगाए जा रहे हैं कि ये उनके WWE कॉन्ट्रैक्ट का आखिरी मुकाबला हो सकता है। इस बीच उनके फ्यूचर को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
बता दें Wrestle Votes ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एज का WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और उन्होंने अभी तक कोई नया कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। अब एज को ही इस बात का फैसला करना है कि वो WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे, या नहीं।
Wrestle Votes ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 25वीं वर्षगांठ के बाद भी एज ने अपना कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। वहीं WWE के क्रिएटिव टीम और कंपनी के बड़े लोग भी उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं दे रहे हैं। जिस वजह से इस समय उन्हें लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है, हालांकि अनुमान ये लगाया जा रहा है कि एज WWE को अलविदा कह सकते हैं।
पिछले साल WWE सुपरस्टार Edge ने दिए थे रिटायरमेंट के हिंट
एज WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने WWE करियर में लगभग हर बड़ी चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। उन्होंने पिछले साल ही रिटायरमेंट को लेकर हिंट दिया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वो अपने होमटाउन टोरंटो में रिटायर होंगे। जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने शेमस के खिलाफ टोरंटो में अपने रेसलिंग करियर का आखिरी मुकाबला लड़ा है।
बता दें शो के ऑफ एयर होने के बाद एज ने फैंस के लिए एक प्रोमो कट किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि ये आखिरी बार है, जब वो अपने होमटाउन में परफॉर्म कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सभी को धन्यवाद करते हुए रिंग से विदा लिया था। उनके इस प्रोमो ने काफी हद तक बता दिया है कि WWE के साथ शायद उनका सफर यहीं तक था। फिलहाल, आगे क्या होता है इसके बारे में सिर्फ एज ही बता सकते हैं।
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा