टॉप पांच बल्लेबाज जिन्होंने वनडे Asia Cup में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
अब तक इस टूर्नामेंट के इतिहास में कई शानदार पारियां हमें देखने को मिली है।
एशिया कप (Asia Cup) 2023 जो इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है, 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है यानी की इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अब महज कुछ दिन शेष रह गए हैं। जैसे-जैसे टूर्नामेंट करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे फैंस का उत्साह अपने चरम पर पहुंच रहा है। बता दें इस बार टूर्नामेंट में कुछ छह टीमें भाग ले रही हैं, जिन्हें 3-3 के दो ग्रुपों में बांटा गया है। एशिया कप के एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) टूर्नामेंट में हमने कई शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखे हैं, जिसने इस टूर्नामेंट की लोकप्रियता को और अधिक बढ़ाया है।
बता दें इन प्रदर्शनों ने न केवल खिलाड़ियों का रुतबा बढ़ाया है, बल्कि उनका नाम रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज कर दिया है। अभी तक इस टूर्नामेंट में न सिर्फ कई अविस्मरणीय पारियां देखीं गई है, बल्कि कई पावर हिटिंग शॉट्स भी हमें देखने को मिले हैं, जिन्होंने मैच को पलट दिया है। अब तक कई बल्लेबाजों ने अपने पावर हिटिंग शॉट्स से इस टूर्नामेंट को और अधिक रोचक बनाया है और ज्यादा से ज्यादा छक्के लगाकर अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज किया है। तो चलिए आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
इन बल्लेबाजों ने वनडे Asia Cup में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
5. Sourav Ganguly- 13 छक्के
इस सूची में पांचवें स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम है, जिन्होंने एशिया कप में कुल 13 छक्के और 44 चौके लगाए हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 518 रन भी बनाए, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है। गांगुली भारत के लिए खास मौके पर हमेशा कारगर साबित हुए हैं और बल्ले से कई अहम पारियां खेली हैं।
4. Suresh Raina- 18 छक्के
इस सूची में चौथे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला ऑलराउंडर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले का दम दिखाया है और कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए अहम पारियां खेली हैं। उन्होंने 13 मैचों में 18 छक्कों समेत 547 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
3. Sanath Jayasuriya- 23 छक्के
इस सूची में तीसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या है। उन्होंने अब तक अपने बल्ले से एशिया कप में आग उगला है और इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज किया है। उन्होंने 25 मैचों में 23 छक्के और 139 चौके लगाए है। वहीं इस दौरान जयसूर्या के बल्ले से कुल 1220 रन निकले, जिसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उनके रनों के रिकॉर्ड को तोड़ना अब तक किसी दूसरे बल्लेबाज के लिए सफल नहीं हो पाया है और न ही कोई इस आंकड़े के आसपास है।
2. Shahid Afridi- 26 छक्के
एशिया कप वनडे के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी आक्रामक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में खेले 23 वनडे एशिया कप मैचों में कुल 26 छक्के जड़े है। वहीं इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से 532 रन भी बनाए, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं।
1. Rohit Sharma- 28 छक्के
इस सूची में पहले स्थान पर भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम है, बता दे एशिया कप 2023 से पहले तक रोहित चौथे स्थान पर थे। लेकिन साल 2023 में उन्होंने दमदार फॉर्म दिखाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और शाहिद अफरीदी को पछाड़ते हुए टॉप पर पहुंच गए।
रोहित के बल्ले से कुल 25 पारियों में 28 छक्के और 60 चौके निकले है। एशिया कप में 22 मैच खेलते हुए रोहित ने एक शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। इन बड़े टूर्नामेंट में रोहित का बल्ला आग उगलता है, जिस वजह से उन्हें ‘हिटमैन’ के नाम से जाना जाता है। इस बार भी उम्मीद है कि वो कई अच्छी पारियां खेलेंगे और संभावना है कि इस सूची में थोड़ा ऊपर की तरफ खिसकेंगे।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार