Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE में Edge के टॉप 10 सबसे यादगार पल

Published at :August 17, 2023 at 10:34 PM
Modified at :January 13, 2024 at 5:55 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


रेटेड ‘आर’ सुपरस्टार अब तक के सबसे प्रतिष्ठित रेसलर्स में से एक हैं।

रेटेड ‘आर’ सुपरस्टार, एज (Edge) एक महान प्रोफेशनल रेसलर हैं, जिनका रेसलिंग करियर अभी तक काफी शानदार रहा है। वह पिछले 25 वर्षों से रेसलिंग जगत में हैं, जहां उनके पास अब हासिल करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है, क्योंकि पिछले 25 सालों में उन्होंने हर एक उपलब्धि हासिल कर ली है। वह ऊंचे से ऊंचे और निचले से निचले स्तर पर रहे हैं और हमेशा व्यवसाय के लिए सबसे अच्छा काम किया है।

बता दें SmackDown के 18 अगस्त, 2023 के एपिसोड में वो अपने रेसलिंग करियर के 25वें वर्षगांठ का जश्न मनाएंगे। तो चलिए हम भी उनके महानता के 25 वर्षों का जश्न मनाते हुए, आपको उनके रेसलिंग करियर के 10 सबसे बढ़िया पलों के बारे में बताते हैं।

WWE में Edge के सबसे बढ़िया मोमेंट्स:

10. कर्ट एंगल को गंजा करना

2002 में, एज का कर्ट एंगल के साथ झगड़ा हुआ, झगड़ा इतना बढ़ गया कि हार के बाद कर्ट को अपने बालों का बलिदान देना पड़ा। बता दें उन दोनों के बीच एक बाल बनाम बाल मैच का आयोजन हुआ, उस मैच की शर्त ये थी की जो भी हारेगा उस अपने बाल कटवाने पड़ेंगे। उन दोनों के बीच एक बेहद रोमांचक मैच हुआ, जहां एज की जीत हुई और उन्होंने एज का सिर गंजा कर दिया।

9. मनी इन द बैंक के पहले विजेता

WWE ने 2005 में पहली बार मनी इन द बैंक लैडर मैच की शुरुआत की थी। इस मैच की घोषणा रेसलमेनिया 21 में की गई थी, जहां एज ने क्रिस बेनोइट, क्रिस जैरिको, क्रिश्चियन, केन और शेल्टन बेंजामिन को हराकर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता था और इस कॉन्ट्रैक्ट के सबसे पहले विजेता बने थे।

8. मिक फोली को जलती हुई टेबल पर ‘स्पियर’ दिया

रॉयल रंबल में एज अपनी WWE चैंपियनशिप जॉन सीना से हार गए, जहां मिक फोली विशेष अतिथि रेफरी थे। उस मैच में हार के बाद एज ने स्पेशल रेफरी फोली पर भ्रष्ट और पक्षपाती होने का आरोप लगाया। एज ने उन पर हमला किया और फोली ने उन पर जवाबी हमला किया, जिससे रेसलमेनिया 22 में दोनों के बीच एक हार्डकोर मैच हुआ। जहां खून, खरोंच और कई खतरनाक हमलों के साथ मैच बहुत क्रूर हो गया, अंत में एज ने फोली को रिंग के बाहर जलती हुई टेबल पर एक ‘स्पियर’ देकर मैच जीत लिया।

7. लाइव S*x सेलिब्रेशन

एज ने WWE चैंपियनशिप के लिए सीना को हराकर नए साल की शुरुआत में WWE में अपनी पहली विश्व चैंपियनशिप जीती। जिसके बाद रॉ पर अगली रात, एज ने रिंग के बीच में “लाइव S*x सेलिब्रेशन” के साथ जीत का जश्न मनाने का फैसला किया। यह सैगमेंट सीना और रिक फ्लेयर के हस्तक्षेप के साथ समाप्त हुआ। हालांकि इस सेगमेंट ने 5.2 रेटिंग अर्जित की जो एक साल में सबसे अधिक रॉ रेटिंग है।

6. पहली बार TLC मैच जीता

WWE ने समरस्लैम 2000 में द हार्डी बॉयज, द डडली बॉयज और एज एंड क्रिश्चियन के बीच WWF टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए पहली बार TLC मैच की घोषणा की। यह मैच अपने चरम पर था जहां अत्यधिक स्टंट, वस्तुओं का विनाश और चोटें आई। एज और क्रिश्चियन ने मैच जीत लिया, हालांकि इस मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सातों रेसलर्स (लिटा सहित) ने शानदार मैच दिखाने के लिए अपने शरीर को पूरी तरह से जोखिम में डाला।

5. पहली रिटायरमेंट और हॉल ऑफ फेम

2011 की बात है, जब एज विश्व हैवीवेट चैंपियन थे, जिन्होंने रेसलमेनिया XXVII में अल्बर्टो डेल रियो को हराया था, एक सप्ताह बाद रॉ में वापस आए और अपनी गर्दन की चोटों के बारे में एक भावनात्मक भाषण दिया और बताया कि कैसे इसके कारण वह प्रतिस्पर्धा करने में असमर्थ हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि उन्हें रिटायर होने के लिए मजबूर किया गया और उन्होंने अपना विश्व खिताब त्याग दिया। वह विश्व चैंपियन के रूप में रिटायरमेंट हुए और अगले वर्ष हॉल ऑफ फेम में शामिल हो गए।

4. अंडरटेकर पर कैश इन किया

कैनेडी ने 2007 मनी इन द बैंक जीता और घोषणा की कि वह मनी इन द बैंक को कैश इन करने नहीं जा रहे हैं, जहां एज ने उन्हें ब्रीफकेस के लिए चुनौती दी और जीत हासिल की। उसी सप्ताह स्मैकडाउन में, अंडरटेकर ने बतिस्ता के खिलाफ अपनी विश्व हैवीवेट चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया जिसके बाद मार्क हेनरी ने उन पर हमला किया। हेनरी द्वारा अंडरटेकर को बुरी तरह घायल करने के बाद, एज ब्रीफकेस के साथ आए और, सफलतापूर्वक अपने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैश इन किया और पहली बार विश्व हैवीवेट चैम्पियनशिप का टाइटल जीता।

3. रॉयल रंबल 2010 जीता

2009 में, एज और जेरिको WWE और वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप दोनों के साथ यूनिफाइड टैग टीम चैंपियन थे। लेकिन एज ने अपने चैंपियन को त्याग दिया और सर्जरी के लिए गए, जिसके बाद जैरिको ने एज की जगह बिग शो को अपना टैग टीम पार्टनर बना लिया और एज और उसकी चोट के बारे में बेकार की बातें की। रॉयल रंबल 2010 में, एज ने जेरिको को एलिमिनेट करके उनसे बदला लेने के लिए 29वें स्थान पर एक आश्चर्यजनक प्रवेश कर्ता के रूप में वापसी की और अंत में सीना को एलिमिनेट करके पहली बार रॉयल रंबल मैच जीता।

2. रॉयल रंबल 2020 में वापसी

रिटायरमेंट के 9 साल बाद, एज ने 2020 के रॉयल रंबल मैच में 21वें प्रतियोगी के रूप में वापसी की और पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया। उनकी वापसी को अब तक की सबसे महान वापसी में से एक माना गया। एज ने कुल तीन रेसलर्स को एलिमिनेट किया, लेकिन रोमन रेंस द्वारा एलिमिनेट किए जाने के कारण वह रंबल जीतने में सफल नहीं हो सके।

1. पहला मनी इन द बैंक कैश-इन

2006 में, जॉन सीना ने एलिमिनेशन चैंबर मैच में नए साल की शुरुआत में अपनी WWE चैंपियनशिप का बचाव किया, उस मैच में सीना अपने शरीर को जोखिम में डालकर, खून बहते हुए और अपनी सारी ऊर्जा खोकर चैंपियनशिप बरकरार रखने में कामयाब रहे। लेकिन उनकी जीत के बाद मैकमैहन ने माइक में आकर घोषणा की कि मैच अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि एज अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें एज के खिलाफ लड़ना होगा। एज रिंग में पहुंचे और पहली बार WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए सीना को दो स्पियर मारे, और इस तरह उन्होंने अपनी पहली विश्व चैंपियनशिप जीती थी।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement