Hardik Pandya के नाम के साथ जुड़ा 'Selfish' का टैग, इस घटिया हरकत के चलते फैंस का फूटा गुस्सा

18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जब भारत को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे तब Hardik Pandya ने छक्का लगाया।
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं। बता दें कैरेबियाई कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों में नाबाद 40 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर बीच के ओवरों में वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था, लेकिन स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की प्रभावशाली गेंदबाजी (3/28) की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 159 रनों के अंदर रोक लिया।
जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए। लेकिन टीम के पावर हिटर बल्लेबाज सूर्यकुमार ने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल करते हुए 44 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली, इस पारी के चलते भारत को केवल 17.5 ओवर में ही जीत हासिल हो गई। उनकी 87 रन की साझेदारी में तिलक वर्मा (37 गेंदों पर नाबाद 49) ने उनका अच्छा साथ दिया। बता दे अगला मैच शनिवार को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में होगा, इस समय वेस्टइंडीज पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है।
Hardik Pandya को उनके हरकत के चलते सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लताड़ा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच अपने रोमांचक समापन के कारण आकर्षण का केंद्र बन गया। बता दे भारत को जीत के लिए केवल एक 2 रन की जरूरत थी और 2.1 ओवर शेष थे, उस समय सभी का ध्यान तिलक वर्मा (Tilak Varma) पर गया, जो नाबाद 49 रन पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। सभी फैंस को लगा की वो फिफ्टी के साथ भारत को जीत दिलाएंगे, लेकिन वो इससे पहले की स्ट्राइक पर आते और ये कमाल करते। उससे पहले ही भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), जो स्ट्राइक पर थे। उन्होंने निर्णायक क्षण में, छक्का जड़कर भारत को मैच जीता दिया।
इस मैच के खत्म होने के बाद एक तरफ जहां जीत का जश्न मनाया गया, वहीं प्रशंसकों के बीच तीखी चर्चा भी शुरू हो गई। इसका कारण यह था कि तिलक वर्मा, जो एक और अर्धशतक से केवल एक रन दूर थे, वो पांड्या के छक्के के कारण इस कमाल को करने चूक गए। बता दें यह तिलक का उनकी पहली सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक होता, जिससे यह और भी महत्वपूर्ण उपलब्धि बन जाती।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के इस हरकत के बाद कुछ प्रशंसकों ने उन्हें ट्रोल करते हुए अपनी निराशा व्यक्त की। इसके साथ ही फैंस ने यहां तक कह दिया की, हार्दिक ने तिलक वर्मा को अपने स्वार्थ के लिए अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। फैंस ने ये तर्क दिया कि मैच में अभी भी बहुत सारी गेंदें बाकी थीं, और छक्का मारकर खेल खत्म करने के बजाय पांड्या ये काम तिलक को करने देते, जिससे उनका अर्धशतक भी पूरा हो जाता, साथ ही उन्हें खुशी भी हासिल होती, क्योंकि तिलक इस पारी को खत्म करने के सही हकदार थे।
कुछ इस तरह फैंस ने किया रिएक्ट:
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल