चार ऐसे मौके जब The Miz ने दूसरे WWE सुपरस्टार्स की नकल उतारी
द मिज इस कंपनी के एक मनोरंजक और दिग्गज रेसलर हैं, जिन्होंने अपने रेसलिंग करियर में काफी उपलब्धियां हासिल की है।
WWE रॉ (Raw) के 28 अगस्त, 2023 के एपिसोड में, द मिज (The Miz) ने पेबैक के अपने प्रतिद्वंद्वी, एलए नाइट (LA Knight) की नकल उतारते हुए, उन्हें अपने तरीके से एक खास संदेश भेजा। मिज के लिए अपने प्रतिद्वंद्वी सुपरस्टार्स की नकल करना कोई नई बात नहीं है, क्योंकि उन्होंने पहले भी कई बार इस तरह की नकल की है। इस तरह की घटिया हरकत करके मिज को बहुत खुशी मिलती है और उन्हें लगता है कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी का बहुत अपमान किया है। तो चलिए आज हम आपको उन खास मौकों के बारे में बताते हैं, जब द मिज ने अन्य WWE सुपरस्टार्स की नकल उतारी है।
The Miz ने इन WWE सुपरस्टार्स की उतारी है नकल:
LA Knight
द मिज (The Miz) अपने अहंकार के चलते अभी वर्तमान में एलए नाइट के साथ झगड़े में हैं और उनके बीच पेबैक 2023 में मुकाबला भी होने वाला है। द मिज को समरस्लैम में एलए नाइट की बड़ी जीत और अचानक बढ़ती उनकी लोकप्रियता से काफी नफरत है। क्योंकि द मिज पिछले एक दशक से WWE में है और दो बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रहे हैं, इसके बावजूद उन्हें वो सम्मान और प्यार नहीं मिलता जिसके वह हकदार हैं। इस वजह से द मिज नाराज हो गए और उन्होंने रॉ के 28 अगस्त, 2023 के एपिसोड में एलए नाइट का रूप धारण करते हुए उनका जमकर मजाक उड़ाया।
द मिज इस एपिसोड में एलए नाइट के जैसा लेदर जैकेट, स्लीवलेस टी-शर्ट, ग्लास, जींस, चेन और बूट पहनकर रिंग में आए। उन्होंने नाइट के तकिया कलामों का इस्तेमाल करते हुए उनके उच्चारण का भी मजाक उड़ाया, “मुझे तुमसे बात करने दो!”, “Yeah!”, “Nah!” Nah!”, उच्चारण के साथ-साथ मिज ने नाइट के बॉडी लैंग्वेज की भी नकल उतारते हुए पूरे सेगमेंट को प्रफुल्लित करने वाला बना दिया।
John Cena
2017 में, ‘ए-लिस्टर कपल’ (द मिज और मरीस) की जॉन सीना और उनकी पूर्व मंगेतर निक्की बेला के साथ राइवलरी चल रही थी। उस समय द मिज ने जॉन सीना और उनकी पत्नी मरीस ने निक्की बेला का रूप धारण करके उनके बीच चल रही प्रतिद्वंद्विता को एक मनोरंजक और रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया था।
यही नहीं रेसलमेनिया 33 में जॉन सीना और निक्की बेला से अपना मैच हारने के बाद भी उन्होंने अपना ये घटिया मजाक बंद नहीं किया और उनकी बेइज्जती करने के लिए ऐसा करना जारी रखा।
Daniel Bryan
2017 में जॉन सीना के साथ झगड़े के दौरान द मिज (The Miz) और मैरीस ने न केवल जॉन सीना और निक्की बेला, बल्कि डेनियल ब्रायन और ब्री बेला का भी मजाक उड़ाया था। टोटल बेलास (पैरोडी) के खोए हुए फुटेज के तीसरे और चौथे भाग के दौरान, द मिज ने जॉन सीना और डैनियल ब्रायन दोनों की नकल करते हुए दोहरी भूमिका निभाई। जहां वह एक लंबी शर्ट लेकर बाहर आए जिसे ब्रायन पहनते थे और उनकी दाढ़ी भी थी। वह ब्रायन के छोटे कद का मजाक उड़ाने के लिए घुटनों के बल चले, जिससे ‘ए-लिस्टर कपल’ के टोटल बेलास का पूरा एपिसोड प्रफुल्लित करने वाला बन गया।
The Rock
2011 में, जॉन सीना और द मिज WWE चैंपियनशिप के लिए फ्यूड में थे, उस समय द मिज WWE चैंपियन थे। जिसके बाद इस बात की घोषणा की गई की रेसलमेनिया 27 में उन दोनों के बीच एक मैच होगा, जिसकी मेजबानी द रॉक ने की थी। द रॉक और सीना के बीच पहले से ही इतनी तीखी बहस हुई थी कि उन्होंने एक-दूसरे का मजाक उड़ाया था।
बता दें रेसलमेनिया से पहले, जब सीना पर अल्बर्टो डेल रियो और उनके NXT नौसिखिया ब्रॉडस क्ले द्वारा हमला किया गया था। उस समय द रॉक की एंट्रेंस थीम बजाई गई, जिसके बाद वहां मौजूदा पूरा क्राउड द रॉक के आने का इंतजार कर रही थी। लेकिन तब रॉक की जगह मिज उनके जैसे कपड़े पहनकर और गंजे सिर के साथ द रॉक की नकल करते हुए बाहर आए। इसके अलावा उन्होंने सीना को रॉक बॉटम से मारा और द रॉक की तरह जश्न भी मनाया, जिससे पूरा सेगमेंट और अधिक रोमांचक हो गया।
आप हम कमेंट बॉक्स में टिप्पणी करके बताइए की The Miz द्वारा निभाया गया आपका कौनसा सबसे पसंदीदा नकल है?
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात