WWE SummerSlam इतिहास के पांच सबसे बड़े और यादगार रिटर्न
SummerSlam इस इंडस्ट्री का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है, जिसमें हर सुपरस्टार के पास वापसी करते हुए छाप छोड़ने का मौका होता है।
रेसलिंग जगत में हर रेसलर का ब्रेक के बाद WWE रिंग में वापसी करना, चाहे वह छोटा या लंबा ब्रेक हो, हमेशा एक रेसलर के लिए ही नहीं, बल्कि प्रशंसकों के लिए भी एक महान क्षण होता है। बता दें किसी शानदार मैच या बड़े इवेंट में वापसी करने से रेसलर के करियर पर बड़ा असर पड़ सकता है। विशेषकर WWE के दूसरे सबसे बड़े इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) में लौटने हर रेसलर के लिए बहुत खास होता है, जो उनके करियर पर गहरा प्रभाव छोड़ता है।
इस बात का एक बहुत अच्छा उदाहरण मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns हैं, जिन्होंने ब्रेक के बाद 2020 SummerSlam इवेंट में वापसी की थी। तो चलिए आज हम आपको SummerSlam इतिहास के 5 सबसे बड़े रिटर्न के बारे में बताते हैं।
Also Read: Big E अब कभी नहीं करेंगे रिंग में वापसी? सामने आई ये बड़ी वजह
इन पांच सुपरस्टार्स ने SummerSlam में अपनी वापसी से किया है सभी को हैरान:
5. Triple H- 2007
साल 2006 में एक टैग टीम मैच के दौरान ट्रिपल एच (Triple H) के दाहिने क्वाड्रिसेप्स मांसपेशी में बहुत बड़ी चोट लग गई। जिसके कारण उन्हें 6 महीने से अधिक समय तक रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ा। ट्रिपल एच की अनुपस्थिति में, बुकर टी ने ट्रिपल एच के “किंग ऑफ किंग्स” प्रवेश संगीत के साथ प्रवेश किया और कहा, न तो जेरी “द किंग” लॉलर, न ही ट्रिपल एच किंग हैं, और खुद को एकमात्र राजा होने का दावा किया। बुकर टी ने तब जेरी लॉलर के साथ मैच लड़ा और जीत हासिल की, जिसके बाद उन्हें राजा के रूप में ताज पहनाया जाना था।
लेकिन लॉलर ने साफ इनकार कर दिया क्योंकि ट्रिपल एच को अभी तक हराया नहीं गया था। इसलिए उन्होंने समरस्लैम में बुकर टी और ट्रिपल एच के बीच मैच की घोषणा की। उस समय SummerSlam इवेंट में “द किंग” का शीर्षक दांव पर था। लंबी अनुपस्थिति के बाद, ट्रिपल एच ने 2007 समरस्लैम में वापसी की और जीत हासिल की, जिससे साबित हुआ कि WWE में वो एकमात्र “द किंग” हैं।
4. Bayley- 2022
बियांका ब्लेयर ने जुलाई 2021 में रॉ विमेंस चैंपियनशिप को बरकरार रखने के लिए बेकी लिंच को हराकर मैच जीता, उस मैच के बाद दोनों ने हाथ मिलाकर आपसी सम्मान साझा किया। उनका मैच खत्म होने के बाद बेली (Bayley) ने NXT से आए नए सुपरस्टार IYO SKY और डकोटा काई के साथ वापसी की। बता दे Bayley एसीएल चोट के कारण एक साल से अधिक समय से WWE से दूर थी, लेकिन अचानक वापसी करके उन्होंने सभी को हैरान कर दिया। जिसके बाद उन्होंने बेकी और बेलेयर का सामना किया, लेकिन उन्हें मुंह की खानी पड़ी और वो पीछे हट गई।
3. Becky Lynch- 2021
SummerSlam 2021 में बियांका ब्लेयर, जो उस समय स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन थीं, उन्हें साशा बैंक्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप का बचाव करना था। हालांकि, मैच से पहले ही साशा को चोट लग गई और उसे मैच के लिए प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति नहीं मिली, उसकी जगह कार्मेला को मैच में शामिल किया गया था।
लेकिन मैच की घंटी बजने से पहले, बेकी लिंच का संगीत बजा और वह एक साल के लंबे ब्रेक के बाद वापस आ गई। उसने कार्मेला पर हमला किया और साशा बैंक्स के प्रतिस्थापन के रूप में बियांका ब्लेयर को चुनौती दी। जैसे ही घंटी बजी, लिंच ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीतने के लिए ब्लेयर पर फोर आर्म और मैन हैंडल स्लैम से हमला किया। जिसके बाद उन्होंने पिन करके केवल कुछ पलों में ही चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
2. Brock Lesnar- 2021
2021 रोमन रेंस के लिए आश्चर्य का वर्ष था, जहां उन्हें कई आश्चर्यजनक विरोधियों का सामना करना पड़ा। मनी इन द बैंक में, जॉन सीना ने आश्चर्यजनक वापसी की और SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चुनौती दी, जहां रोमन ने सफलतापूर्वक चैंपियनशिप का बचाव किया। SummerSlam में सीना के खिलाफ जीत के बाद, ब्रॉक लेसनर की एंट्री सॉन्ग हिट हो गई, जहां वह रेसलमेनिया 36 के बाद पहली बार लौटे।
लेसनर एक नए लुक के साथ आए, लंबे बाल, दाढ़ी और टोपी के साथ। उन्होंने रिंग की तरफ कदम बढ़ाया और रोमन रेंस और पॉल हेमन, जो लेसनर के पूर्व वकील थे, का सामना किया। लेसनर के रिंग में आते ही रोमन पीछे हट गए। उस इवेंट के खत्म होने के बाद, लेसनर ने जॉन सीना जो रिंग में रोमन से हारने के बाद पड़े हुए थे, उन्हें उनके बीच समरस्लैम 2014 में के मैच की याद दिलाते हुए कई सुप्लेक्स और एक F5 मूव दिया।
1. Roman Reigns- 2020
रोमन रेंस (Roman Reigns) रेसलमेनिया 36 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग से भिड़ने वाले थे, लेकिन COVID19 से प्रभावित होने के उच्च जोखिम के कारण उन्हें मैच से हटा दिया गया। जहां उनकी जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ली और यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की।
जिसके बाद SummerSlam 2020 में, “द फीन्ड” ब्रे वायट के खिलाफ ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की, उस मैच में ब्रे वायट की जीत हुई और वो नए चैंपियन बन गए। उनके चैंपियन बनते ही, रोमन रेंस ने 5 महीने बाद वापसी की और द फीन्ड पर ‘स्पियर’ फिनिशर से हमला कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रोमैन पर मल्टीपल चेयर शॉट्स से हमला किया। वो यही नहीं रुको उन्होंने एक बार फिर से ब्रे वायट को ‘स्पियर’ मारा और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने हाथ में उठा लिया। वहां से उनके ‘ट्राइबल चीफ’ की यात्रा शुरू हुई।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन