Finn Balor के टैलेंट को किया जा रहा है बर्बाद, पूर्व WWE चैंपियन ने दिया बड़ा बयान
‘प्रिंस’ फिन बैलर सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे।
फिन बैलर (Finn Balor) WWE में अपने डेब्यू के बाद से ही असाधारण इन-रिंग कौशल और शानदार मूव्स के साथ इस कंपनी के बेहतरीन प्रतिभाओं में से एक रहे हैं। बता दें वो सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे, डेब्यू के बाद ही उन्होंने इस कंपनी के कुछ टॉप रेसलर्स से मुकाबला किया और उन्हें मात देते हुए खुद को साबित किया। हालांकि, ऐसा लगता है कि WWE पिछले कुछ समय से खराब बुकिंग और पुश की कमी के कारण बैलर की क्षमता और प्रतिभा को बर्बाद कर रहा है। तो चलिए हम आपको बताते हैं WWE ने पिछले कुछ समय में किस तरह बैलर की प्रतिभा को खराब किया है।
‘Demon King’ के कैरेक्टर को बर्बाद कर देना
NXT में अपने दूसरे सफल रन के बाद, फिन बैलर 2021 में WWE मुख्य रोस्टर में लौट आए जहां उन्हें सीधे रोमन रेंस के साथ झगड़े में डाल दिया गया। रोमन के साथ राइवलरी के दौरान वो दो साल बाद ‘Demon King’ के कैरेक्टर में नजर आए।
चूंकि द डेमन किंग ने मुख्य रोस्टर में कभी कोई मैच नहीं हारा, इसलिए सभी को ऐसा लग रहा था कि वो रोमन को हराकर नए चैंपियन बन जाएंगे। हालांकि, उस मैच को “डेमन” की पहली हार को चिह्नित करने के लिए बुक किया गया था। उस मैच के बाद उनके “डेमन” कैरेक्टर को उतना अधिक पुश या प्यार नहीं मिला, जो पहले मिलता था। इसके बाद इस कैरेक्टर को एक बार फिर WrestleMania 39 में Edge के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लगातार दो हार के बाद ये कैरेक्टर लगभग पूरी तरह से WWE ने बर्बाद कर दिया, जिस वजह से इस कैरेक्टर को लेकर फैंस के अंदर रोमांच और आकर्षण खत्म हो गया है।
हील के रूप में लगातार हार
फिन बैलर (Finn Balor) जून 2022 में “द जजमेंट डे” में शामिल होकर मुख्य रोस्टर में पहली बार हील कैरेक्टर बने। उन्होंने दिग्गज सुपरस्टार एज को बाहर कर ग्रुप में प्रवेश किया और खुद को एक शक्तिशाली हील के रूप में स्थापित किया। हालांकि कंपनी के मौजूदा टॉप हील सुपरस्टार होने के बावजूद, इससे उन्हें कोई मदद नहीं मिली। फिन बैलर को लगातार हार के लिए बुक किया जा रहा था, जिससे उनका हील टर्न भी बेकार हो गया।
बता दें जजमेंट डे के बाकी सदस्यों को एक चैंपियन और भविष्य का चैंपियन बनने के लिए मौका दिया गया। लेकिन बैलर को लगातार चैंपियनशिप मैच में हारने के लिए बुक किया गया था।
कर्ट एंगल ने Finn Balor पर दिया बड़ा बयान
WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल (Kurt Angle), फिन बैलर के बहुत बड़े प्रशंसकों में से एक हैं। एंगल ने अपने पॉडकास्ट “द कर्ट एंगल शो” में बताया कि कैसे WWE में बैलर को बर्बाद किया जा रहा है और समरस्लैम में सैथ रॉलिन्स के खिलाफ बैलर की हार के बाद उनका कैसे उपयोग किया जाना चाहिए।
एंगल ने कहा, “अच्छा, तुम्हें पता है क्या? यह अच्छा होता अगर उन्होंने उसे यह विश्व खिताब दिया होता।’ तुम्हें पता है, मुझे लगता है कि वह वास्तव में बहुत अधिक एथलेटिक है, उनमें बहुत कौशल है। आप जानते हैं, फिन के साथ अगर WWE कुछ अच्छा नहीं करता है, तो यह नाटकीय है, अगर वह WWE की जगह कहीं और चला गया तो मैं उसे दोष नहीं दूंगा। मैं उसे ऐसा करते हुए नहीं देखना चाहता क्योंकि मुझे WWE पसंद है, और मुझे लगता है कि वह उनके लिए उपयुक्त है, लेकिन उन्हें इस बच्चे को आगे बढ़ाना शुरू करना होगा। वह इसके लायक है।”
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात