Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

जानिए किस तरह इस पूर्व WWE चैंपियन के बदौलत Edge ने किया था रिटायरमेंट से बाहर आने का ऐलान

Published at :August 13, 2023 at 4:48 PM
Modified at :January 13, 2024 at 5:43 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


एज (Edge) अपने रेसलिंग करियर की 25वीं वर्षगांठ मनाने के लिए स्मैकडाउन (SmackDown) के 18 अगस्त के एपिसोड में आने वाले थे। हालांकि उन्होंने एक हफ्ते पहले ही स्मैकडाउन के नवीनतम एपिसोड में वापसी करके WWE यूनिवर्स को चौंका दिया। जिसके बाद एज ने शेमस (Sheamus) के खिलाफ अगले हफ्ते एक मैच लड़ने की सहमति जताई, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उनके रिश्ते ने उनके रेसलिंग करियर में मदद की है। दरअसल, एज ने बताया कि कैसे शेमस ने WWE में वापसी के लिए उनकी मदद की है। 

आज हम आपको इस हफ्ते स्मैकडाउन में उनके बीच हुए बातचीत के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे।

Edge ने शेमस को लेकर दिया बयान

एज (Edge) इस सप्ताह कैलगरी, अल्बर्टा में स्मैकडाउन में लौटे और WWE यूनिवर्स को संबोधित किया। उन्होंने एक ऐसे अनुभवी रेसलर के खिलाफ मैच की इच्छा व्यक्त की, जिसके खिलाफ उनका इससे पहले कभी रिंग में आमना-सामना नहीं हुआ था, वो रेसलर और कोई नहीं बल्कि शेमस (Sheamus)हैं।

एज का कहना है कि शेमस के साथ उनका बहुत सारा इतिहास है, जिसके बारे में हममें से ज्यादातर लोग नहीं जानते थे। दरअसल एज के रिंग में खड़े होने की वजह शेमस ही थे। बता दें एज ने कहा की शेमस ने ही उन्हें फिर एक बार रिंग में वापस आने के लिए प्रेरित किया, शेमस ने उन्हें कहा था की तुम कर सकते हो।

शेमस का एक यूट्यूब चैनल है, ‘सेल्टिक वॉरियर वर्कआउट्स’, जिसमें उन्होंने एज को वर्कआउट सहयोग के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान एज, शेमस को माउंटेन बाइक की सवारी पर ले गया। जहां शेमस ने एज से पूछा कि अगर वह ऐसा कर सकता है तो वह रेसलिंग क्यों नहीं कर सकता। जिसने उनके मन में एक रिंग में वापसी के लिए चिंगारी पैदा की और उन्हें प्रेरित किया। जिसके बाद शेमस एक परिवार का सदस्य बनकर एज के घर में रहे और एज को उनकी 2020 रॉयल रंबल वापसी की तैयारी में काफी मदद की।

इस हफ्ते SmackDown में एज ने शेमस और ब्रॉवलिंग ब्रूट्स को रिंग में बुलाया, जहां शेमस ने एज के साथ अपनी यादें साझा कीं।

Sheamus ने एज को लेकर दिया बयान

शेमस ने एज के कुछ वीडियो क्लिप साझा किए हैं, जिसमें वो पहाड़ की सवारी के दौरान गिर गए थे और उनके शरीर पर चोट लगी थी। इन वीडियो को देखकर एज को भी काफी खुशी मिली। इसके अलावा एज ने एज की बेटी की साइकिल पर बैठे शेमस की तस्वीर साझा की। जिसके बाद शेमस ने बताया कि कैसे ऐज ने उन्हें रेसलर बनने में मदद की।

दरअसल, शेमस ने कहा, 2004 में वह इस उलझन में थे कि वो रेसलिंग जारी रखें या आईटी नौकरी के साथ आगे बढ़ें। उस समय WWE ने आयरलैंड का दौरा किया और उस दौरे के दौरान एज ने शेमस से मुलाकात की और उन्हें अपने करियर की सबसे मूल्यवान सलाह दी, जिसने उन्हें एक सफल रेसलर बना दिया।

उनके बीच काफी देर तक एक-दूसरे के लिए कई सारी सम्मानजनक और अच्छी बातें होती रही। जिसके बाद एज (Edge) ने अगले सप्ताह SmackDown पर उन्हें 25 सालों के रेसलिंग करियर में पहली बार सिंगल्स मैच लड़ने के लिए चुनौती दी, और शेमस ने भी उनकी चुनौती स्वीकार कर ली। अब देखना होगा की पहली बार इनके बीच की जंग में किसके हाथ जीत दर्ज होती है।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement