Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

ICC ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पर लगाया भारी जुर्माना, WTC अंकों में हुआ नुकसान

Published at :August 2, 2023 at 7:13 PM
Modified at :January 13, 2024 at 4:52 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


एशेज 2023 ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुई, लेकिन स्लो ओवर रेट के चलते उन्हें WTC अंकों में बहुत नुकसान हुआ।

एशेज 2023 के 2-2 से रोमांचक ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद, इंग्लैंड की टीम ने ओवल में पांचवां और अंतिम टेस्ट जीतकर स्टुअर्ट ब्रॉड को उचित विदाई दी। लेकिन इस दौरान न केवल मेजबान टीम बल्कि मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी कुछ बुरी खबरें आई हैं। 

पुरुषों की एशेज के दौरान अपनी धीमी ओवर गति के कारण, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने महत्वपूर्ण ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक खो दिए हैं और उन पर जुर्माना लगाया गया है। नए नियमों के तहत उन पर पांच प्रतिशत मैच फीस जुर्माना और प्रत्येक अतिरिक्त रन के लिए एक WTC अंक लगाया गया। ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए, ऑस्ट्रेलिया के हाल ही में समाप्त एशेज श्रृंखला से 10 WTC अंक काटे गए हैं। जबकि इंग्लैंड को पांच में से चार टेस्ट में पिछड़ने के कारण कुल मिलाकर 19 अंक का नुकसान हुआ है।

WTC में, टीमों को टेस्ट जीत के लिए 12 अंक, ड्रॉ के लिए 4 अंक और हार के लिए 0 अंक मिलते हैं। आमतौर पर एक टीम को एक दिन में 90 ओवर फेंकने होते हैं।

ICC ने कहा इंग्लैंड ने एजबेस्टन में पहले टेस्ट में निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंके, लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में 9, ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में 3, और ओवल में पांचवें और अंतिम टेस्ट में पांच ओवर कम फेंके। बता दें ओवर गति से जुड़ी नई सजा की घोषणा पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका में ICC के वार्षिक सम्मेलन के दौरान की गई थी और इसे तुरंत प्रभाव से लागू किया गया। अंक काटने के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर जुर्माना भी लगाया गया। 

ऑस्ट्रेलिया 10 तो वहीं इंग्लैंड 19 WTC अंक गंवा बैठा

ICC ने कहा ऑस्ट्रेलिया पर मैनचेस्टर (चौथे टेस्ट) में 10 ओवरों के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत (प्रत्येक ओवर कम होने पर पांच प्रतिशत और अधिकतम 50 प्रतिशत) जुर्माना लगाया गया था।

इंग्लैंड पर पहले दो और आखिरी दो टेस्ट में धीमी ओवर गति के अपराध के लिए क्रमशः पहले टेस्ट के लिए 10 प्रतिशत, दूसरे के लिए 45 प्रतिशत, चौथे के लिए 15 प्रतिशत और पांचवें मैच फीस के लिए 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

नए नियम, जिन्हें तीसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत से पहले पूर्व प्रभावी रूप से लागू किया गया था, उसके अनुसार पहले टेस्ट में धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड पर दो अंक का जुर्माना लगाया। यह जुर्माना पहले बताए गए किसी भी दंड से अधिक है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement