ICC Rankings: विलियमसन की टेस्ट बादशाहत बरकरार, वनडे रैंकिंग में ईशान किशन ने लगाई लंबी छलांग

एशेज सीरीज 2023 की समाप्ति के बाद ICC Rankings में काफी बदलाव हुए हैं। वहीं वनडे रैंकिंग में दो भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा लाभ मिला है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने एक बेहतरीन टेस्ट एशेज श्रृंखला का निर्माण किया, जिसने पिछले कई वर्षों से दुनिया भर के प्रशंसकों का मनोरंजन किया है। यह दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक आदर्श श्रृंखला थी। इसके अलावा, ओवल में पांचवां और अंतिम टेस्ट एक परी कथा की तरह समाप्त हुआ और इसमें वह सब कुछ था जो एक प्रशंसक चाह सकता था। खैर, स्टुअर्ट ब्रॉड के आखिरी दो विकेटों की बदौलत मेजबान टीम ने अंतिम एशेज टेस्ट में 49 रनों की जबरदस्त जीत हासिल की।
उस जीत से मेजबान टीम को श्रृंखला 2-2 से बराबर करने में मदद मिली और ट्रॉफी साझा की गई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने एशेज बरकरार रखी, लेकिन इंग्लैंड ने टेस्ट विश्व चैंपियंस को कड़ी टक्कर दी। यह एक शानदार श्रृंखला का ऐतिहासिक समापन था जिसके परिणामस्वरूप नवीनतम ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़े बदलाव हुए और शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को कुछ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।
ओवल में पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के बाद ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़ा बदलाव
पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट को उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला और वह बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में 559 रेटिंग के साथ एक स्थान ऊपर चढ़कर नंबर 2 पर पहुंच गए। वहीं कीवी कप्तान केन विलियमसन 883 अंक के साथ टॉप पर बरकरार हैं। रूट ने पांच मैचों की सीरीज में 405 रन बनाए, इसके अलावा उन्होंने अंतिम मैच में 91 रनों की अहम पारी भी खेली।
वहीं अंतिम टेस्ट की पहली पारी में 85 रन बनाने वाले हैरी ब्रूक अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग के साथ दो स्थान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गए। जबकि जॉनी बेयरस्टो दो पायदान ऊपर 17वें स्थान पर पहुंच गए, वहीं सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली 35वें से 29वें स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ 842 अंक के साथ तीन स्थान की छलांग लगाकर रूट और विलियमसन के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए, जबकि उस्मान ख्वाजा 7वें स्थान पर आ गए। टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों में भारत का सिर्फ एक बल्लेबाज, कप्तान रोहित शर्मा 759 अंक के साथ दसवें स्थान पर बरकरार है।
टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 879 अंक के साथ टॉप पर कायम है। वहीं अनुभवी इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने सीरीज में 22 विकेट लेने के बाद बड़ी छलांग लगाई, और 776 अंक के साथ नवीनतम रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गए हैं।
उनके अलावा मार्क वुड 8 स्थान की छलांग लगाकर 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि इंग्लैंड के लिए मैन ऑफ द सीरीज रहे क्रिस वोक्स 8 स्थान की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए, मिशेल स्टार्क मैन ऑफ द सीरीज रहे और 12वें स्थान पर पहुंच गए, और स्पिनर टॉड मर्फी नौ स्थान ऊपर 57वें स्थान पर पहुंच गए।
वहीं वनडे रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले, हालांकि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने हालिया मैचों में अपने प्रदर्शन के बाद एक लंबी छलांग लगाई है। वह 15 स्थान ऊपर चढ़कर 45वें पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। वहीं भारत की तरफ से वनडे सीरीज में गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन करने के बाद फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव आठ स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर आ गए हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल