देखिए: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Indian Cricketers ने सोशल मीडिया पर दिखाई देशभक्ति, अनोखे अंदाज में देशवासियों को दी बधाई
Indian Cricketers ने सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
देश जश्न के मूड में है क्योंकि भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस (Independence day) मना रहा है। इस खास मौके पर हर कोई अपनी शुभकामनाएं दे रहा है। ऐसे में कई भारतीय क्रिकेट सुपरस्टारों ने भी देशवासियों को सोशल मीडिया के जरिए आजादी की 77वीं वर्षगांठ की बधाई दी है।
2011 विश्व कप विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर, लेग स्पिनर अनिल कुंबले, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव और कई अन्य लोगों ने भारत के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए भावनात्मक संदेश पोस्ट किए हैं।
भारतीय क्रिकेट के लिए इस बार है काफी खास पल-
बता दें कि ये पहली बार है जब भारत पूरी तरह से अकेले ICC वनडे विश्व कप का आयोजन करने जा रहा है, ये न सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के लिए बल्कि देशवासियों के लिए भी गौरव का पल है। इससे पहले भारत ने अपने पड़ोसी देश श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ मिलकर 1987, 1996 और 2011 में सह-मेजबानी से विश्व कप का आयोजन किया था।
तो चलिए खिलाड़ियों के पोस्ट के जरिए देखते हैं कि उन्होंने कैसे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है:
BCCI सचिव जय शाह:
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी ट्विटर पर आजादी की शुभकामना वाला पोस्ट शेयर किया. शाह ने ट्वीट किया, ”सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। आज हम अपने राष्ट्र की स्वतंत्रता, विविधता और प्रगति का जश्न मनाते हैं। आइए अपने देश के लिए एक उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य का निर्माण जारी रखें और तिरंगे को ऊंचा रखें।”
सचिन तेंदुलकर:
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पोस्ट किया, “मैं अपने भारत से प्यार करता हूं, दुनिया भर में मेरे सभी साथी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
विराट कोहली:
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो पोस्ट करते हुए देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने फोटो में लिखा है “सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई, जय हिंद।”
युवराज सिंह:
2011 विश्व कप विजेता युवराज सिंह ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी सबसे पसंदीदा भारतीय नीली टोपी पहने हुए एक वीडियो पोस्ट किया, युवी ने प्रसिद्ध अल्लामा इकबाल की पंक्तियाँ, ‘सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ कविता भी पढ़ी। इसी वीडियो में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपनी सभी शानदार यादें भी पोस्ट की।
सूर्यकुमार यादव:
भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी एक खास अंदाज में सभी भारतीयों को एक विशेष संदेश दिया। स्काई ने ट्वीट किया, ”हमारे राष्ट्र जैसा कोई नहीं, एक ऐसा सम्मान जिसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। हमारा देश आगे बढ़ता रहे और चमकता रहे और हम इसके गौरव में योगदान देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते रहें।”
गौतम गंभीर:
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने परिवार के साथ अपनी बालकनी पर भारतीय तिरंगा फहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। गंभीर ने ट्वीट किया, “इश्क का तो पता नहीं, पर जो तुमसे है, वो किसी और से नहीं।”
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार