Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IRE vs IND 3rd T20: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

Published at :August 22, 2023 at 10:28 PM
Modified at :January 13, 2024 at 6:13 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।

आयरलैंड और भारत (Ire vs Ind) के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच बुधवार, 23 अगस्त को खेला जाएगा। मेजबान टीम ने पहले दो मैचों में संघर्ष किया है और पहले ही सीरीज हार चुकी है, जबकि भारत (India) सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।मेहमान टीम 3-0 से क्लीन स्वीप दर्ज करना चाहेगी, जबकि आयरलैंड इससे बचना चाहेगा। सीरीज जीतने के बाद हम तीसरे टी20 में हम भारतीय टीम में कुछ बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं और जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला, वो बुधवार को होने वाला ये मैच खेल सकते हैं।

IRE vs IND: फैंटसी टिप्स

पहले दोनों मैच जीतकर भारत ने टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है, अब भारत की निगाहें सीरीज का आखिरी मैच जीतकर 3-0 से सीरीज पर क्लीन स्वीप करने की तरफ रहेगी। हालांकि आयरलैंड ने भारत के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन भारतीय टीम को हराना उनके लिए आसान नहीं था। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला बचा है, भारतीय टीम के फॉर्म को देखते हुए लगता है कि इस मैच को भारत आसानी से जीत जाएगा। लेकिन क्रिकेट के खेल में कुछ कहा नहीं जा सकता, इसलिए आयरलैंड भी हर संभव कोशिश करेगी भारत को पहली बार कोई मैच हराने का।

आप इस मैच में भारत के तीन इन फॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह को अपनी टीम में जगह दे सकते हो, वहीं इनके अलावा आप भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी अपनी टीम में चुन सकते हो। इन सभी खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए लगता है कि ये तीसरे मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे। जिसके चलते आपको अच्छे मैच विनिंग प्वाइंट्स मिल सकते हैं।

वहीं आयरलैंड की टीम की बात करें तो आप हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जोशुआ लिटिल और क्रेग यंग को अपनी टीम में जगह दे सकते हो। ये चारों खिलाड़ी अपने बढ़िया प्रदर्शन से आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं।

IRE बनाम IND: मैच डिटेल्स

मैच: आयरलैंड (IRE) बनाम भारत (IND), भारत के आयरलैंड दौरे 2023 का तीसरा मैच

मैच की तारीख: 23 अगस्त, 2023

समय: दोपहर 03:00 बजे (स्थानीय समय), शाम 7:30 बजे (भारतीय समय).

स्थान: द विलेज, डबलिन

IRE बनाम IND: मौसम रिपोर्ट

मौसम का अनुमान है कि बुधवार को डबलिन में हल्की बारिश होगी, बता दें तीसरे टी20 मैच में बारिश की 60 प्रतिशत संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान 21°C के आसपास रहेगा, जबकि नमी का स्तर 74 प्रतिशत और हवा की गति 14 किमी/घंटा होगी।

IRE बनाम IND: पिच रिपोर्ट

डबलिन की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए एक स्पोर्टिंग विकेट है। तेज गेंदबाजों को तुरंत मदद मिलेगी, जबकि बल्लेबाज भी पिच में उछाल का आनंद ले सकेंगे। वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान

कप्तान- इस टीम के कप्तान की बात करे तो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) एक सही विकल्प होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अपने डेब्यू के बाद काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, साथ ही कई मौकों पर अहम पारियां भी खेली है। उनके इस फॉर्म को देखते हुए लगता है कि वो आयरलैंड के खिलाफ भी अपनी पावर हिटिंग बल्लेबाजी से मैच को पलट सकते हैं। जिसे देखते हुए उनका कप्तान होना आपके लिए सही रहेगा।

उपकप्तान- जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आप अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो, उन्होंने पहले दोनों मैचों में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और किफायती गेंदबाजी करते हुए विकटें चटकाई। वो अपना ये फॉर्म तीसरे मैच में भी जारी रख सकते हैं, और अच्छी गेंदबाजी करते हुए आपको बढ़िया मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं।

IRE vs IND: संभावित प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, ​​बेंजामिन व्हाइट, जोशुआ लिटिल.

भारत: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा (सी), रवि बिश्नोई.

मैच की Dream11

Dream11
Dream11

कप्तान- Yashasvi Jaiswal

उप-कप्तान- Jasprit Bumrah

विकेटकीपर- Sanju Samson

बल्लेबाज- Tilak Verma, Paul Stirling, Harry Tector, Yashasvi Jaiswal, Ruturaj Gaikwad

ऑलराउंडर- Curtis Campher

गेंदबाज- Ravi Bishnoi, Jasprit Bumrah, Prasidh Krishna, Joshua Little

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement