Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Asia Cup 2023 से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं दो दिग्गज खिलाड़ी

Published at :August 3, 2023 at 11:44 AM
Modified at :January 13, 2024 at 4:53 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


KL  Rahul और Shreyas Iyer के एशिया कप से बाहर होने की संभावना है।

एशिया कप (Asia Cup) 2023 से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है, बता दे इस समय कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार ये कयास लगाए जा रहे हैं कि केएल राहुल (KL  Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस बड़े टूर्नामेंट के लिए शायद टीम में नहीं चुना जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की आधिकारिक सूची संभवत: इसी सप्ताह घोषित की जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने संकेत दिया है कि ये दोनों बल्लेबाज पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं, जिस वजह से 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाली चैंपियनशिप के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल और अय्यर दोनों ने पूरी तरह से अपनी फिटनेस हासिल नहीं की है। भले ही वे अपने ठीक होने के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, लेकिन BCCI के अंदरूनी सूत्रों का मानना ​​है कि उन्हें तुरंत एशिया कप के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों में वापस लाना सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता है और यह बहुत जल्दबाजी भी हो सकती है।

मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग नहीं लेने वाले अय्यर ने पीठ की तकलीफदेह समस्या के लिए कुछ समय पहले ही सर्जरी कराई थी। इसी तरह, IPL 2023 के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगने के बाद राहुल की जांघ की सर्जरी हुई थी।

Asia Cup में बुमराह, सिराज, शमी की होगी वापसी

यह देखते हुए कि राहुल और अय्यर उपलब्ध नहीं होंगे, उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भाग लेने वाले कई खिलाड़ी पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के लिए मुख्य टीम का हिस्सा बनेंगे। वहीं, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की प्रत्याशित वापसी के साथ गेंदबाजी अनुभाग में कुछ बदलाव होने की संभावना है।

ईशान द्वारा ओपनिंग करने के बाद, अब प्रबंधन के सामने ये चुनौती होगी की रोहित के वापस आने के बाद ओपनिंग जोड़ी क्या रहेगी और किसे मौका मिलेगा। संकेत बताते हैं कि ईशान और रोहित को ओपनिंग जोड़ी के रूप में चुना जा सकता है और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों के दौरान ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल मध्य क्रम में आ सकते हैं। 24 से 29 अगस्त तक बेंगलुरु में होने वाले एशिया कप के तैयारी शिविर के दौरान निश्चित टीम सेटअप और बल्लेबाजी क्रम का फैसला किया जाएगा। एशिया कप में भारत का पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement