Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

Ludwig Kaiser ने John Cena का सामना करने से पहले किया बड़ा खुलासा, WWE Superstar Spectacle में मचेगी बड़ी तबाही

Published at :August 31, 2023 at 1:28 PM
Modified at :January 13, 2024 at 6:40 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


लुडविग कैसर ने कहा कि वो भारत आने के लिए बहुत अधिक उत्साहित हैं।

मार्सेल बार्थेल, जिन्हें WWE में लुडविग कैसर (Ludwig Kaiser) के नाम से जाना जाता है, दूसरी पीढ़ी के जर्मन प्रोफेशनल रेसलर हैं। वर्तमान में उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट है और वो रॉ (Raw) ब्रांड की तरफ से रेसलिंग करते हैं। वह “द रिंग जनरल” गुंथर (Gunther) के नेतृत्व वाले सफल हील ग्रुप इम्पेरियम (Imperium) के एक सदस्य है।

बता दें उन्हें 2017 में उनके असली नाम मार्सेल बार्थेल के तहत WWE में साइन किया गया था। उन्होंने इम्पेरियम के साथ ही WWE में अपने रेसलिंग करियर का आगाज किया था, जिसके बाद उन्होंने NXT और NXT यूके में काफी इस ग्रुप के साथ मिलकर बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया था। लुडविग कैसर ने फैबियन एचनर के साथ दो अलग-अलग मौकों पर NXT टैग टीम चैंपियनशिप भी जीता था।

NXT में एक सफल करियर के बाद उन्हें WWE के मेन रोस्टर में शामिल होने का मौका मिला, मेन रोस्टर में शामिल होते ही इम्पेरियम के तीनों सदस्यों ने अपना नाम बदल लिया। वाल्टर, गुंथर बन गए, मार्सेल बार्थेल, लुडविग कैसर बन गए, और फैबियन एचनर, जियोवानी विंची के नाम से पहचाने जाने लगे।

उन्होंने गुंथर के साथ स्मैकडाउन (SmackDown) में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया और NXT की तरह यहां भी उनके साथ रेसलिंग करना जारी रखा। क्लैश एट द कैसल में, उन्होंने जियोवानी विंची को मेन रोस्टर में पेश किया। इम्पेरियम अब रॉ ब्रांड की टॉप हील ग्रुप में से एक है और वर्तमान में अल्फा एकेडमी के साथ उनका विवाद चल रहा है।

Superstar Spectacle में लुडविग कैसर और विंची का सामना जॉन सीना और सैथ रॉलिन्स से होगा

WWE ने अभी कुछ समय पहले ही इस बात की घोषणा की कि लुडविग कैसर (Ludwig Kaiser) भारत की यात्रा करेंगे और 8 सितंबर को जीएमसी बालयोगी स्टेडियम में सुपरस्टार स्पेक्टेकल का हिस्सा होंगे। साथ ही इस दौरान वो जियोवानी विंची के साथ मिलकर 16 बार के चैंपियन जॉन सीना (John Cena) और विश्व हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिन्स (Seth Rollins) का एक टैग टीम मैच में सामना करेंगे।

बता दें WWE सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) में महज अब कुछ दिन शेष रह गए हैं। इस बीच लुडविग कैसर कुछ भारतीय रेसलिंग पत्रकारों के साथ एक वीडियो राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में बैठे, और इस बड़े इवेंट और अन्य कुछ चीजों को लेकर अपने विचार साझा किए।

Ludwig Kaiser ने साझा किए अपने विचार

जब लुडविग कैसर से पूछा गया कि “आप भारत में पहली बार रेसलिंग करने के लिए कितने उत्साहित हैं?”

इस सवाल पर कैसर ने कहा, सबसे पहले, मैं भारत आने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यह पहली बार है, जब मैं भारत का दौरा करने जा रहा हूं। जाहिर तौर पर रिंग में रहने के दौरान, कई अलग-अलग संस्कृतियों के बारे में जानना, देशों को देखना, अलग-अलग तरह का खाना चखना, दुनिया भर में अलग-अलग लोगों से मिलना। हर किसी के लिए बहुत खास होता है, इसे शब्दों में व्यक्त करना मेरे लिए आसान नहीं है

मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं और मैं भारत आने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकता। यह कुछ ऐसा है जिसका मैं बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहा था, क्योंकि मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि भारत में हमारे कितने बड़े प्रशंसक हैं। इसलिए भारत ऐसे लाइव इवेंट का गवाह बनने का हकदार है, और भारत के सभी प्रशंसक भी इसे देखने के हकदार हैं। सच बताऊं तो मैं सुपरस्टार स्पेक्टेकल के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता

जब कैसर से पूछा गया की, “सुपरस्टार स्पेक्टेकल में जॉन सीना का सामना करने के लिए आप कितने उत्साहित हैं?”

इस सवाल पर कैसर ने उत्तर दिया, “हम सब जानते हैं कि जॉन सीना ऑल टाइम महान रेसलर्स में से एक है। इसलिए उनके खिलाफ लड़ाई में उतरने का अवसर पाना मेरे लिए बहुत खास है। साथ ही विश्व हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिन्स को नहीं भूलना चाहिए, यह एक आदर्श मैच है और मेरे लिए एक बहुत ही खास मौका है

जाहिर है, मैं अभी अपने करियर में जहां हूं, उस वक्त ऐसे मैच से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। मैं हमेशा से ही ये साबित करता रहा हूं कि मैं अब तक का सर्वश्रेष्ठ रेसलर हूं, जब भी मैं रिंग पर उतरता हूं तब-तब मैं कोशिश करता हूं कि खुद को और बेहतर साबित कर संकू। मैं अगले बहुत बड़े अवसर और ऑल टाइम महानतम रेसलर्स में से एक के साथ इन रिंग एक्शन में नजर आने को लेकर बहुत खुश हूं।”

जब उनसे पूछा गया, “गुंथर का बेहतर परिचय कौन देता है? आप या फिर सामंथा?”

इस सवाल पर कैसर ने उत्तर दिया, “मुझे लगता है कि हमारे सभी उद्घोषक (Announcers) बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मैं रिंग के पास ज्यादा से ज्यादा, मान लीजिए 20 मिनट के लिए रहता हूं, लेकिन हमारे सभी उद्घोषक पूरे समय और पूरे शो के दौरान वहां रहते हैं, वो लोग हर पल रिंग के पास ही मौजूद रहते हैं। हम सभी रेसलर्स के बेहतर परिचय का श्रेय में जाहित तौर पर हमारे उद्घोषकों को ही देना चाहूंगा

खैर, मैं केवल अपने जीवन में इस चीज को थोड़ा बहुत करने की कोशिश करता हूं, मैं हमेशा सर्वश्रेष्ठ बनने की कोशिश नहीं करता, मैं हमेशा केवल जो हूं वही रहने की कोशिश करता हूं। इसलिए, मैं यह तो नहीं कहूंगा कि मैं दुनिया का सर्वश्रेष्ठ उद्घोषक हूं, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि जैसा मैं करता हूं वैसा कोई और नहीं कर सकता

मुझे यकीन है कि दुनिया भर में हर कोई सामंथा द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उसकी बहुत सराहना करते हैं। मुझे लगता है कि वह बहुत बढ़िया काम करती है और मैं यह कभी नहीं कहूंगा कि मैं उससे बेहतर उद्घोषक हूं, हालांकि दुनिया में कोई और नहीं है जो गुंथर का परिचय मुझसे बेहतर करा सके। इसलिए यह बहुत अनोखी बात है और मुझे लगता है कि हम दोनों ही अपने-अपने कामों में बहुत अच्छे हैं।”

WWE के आने वाले शोज का टेलीकास्ट डिटेल्स

इस शुक्रवार WWE स्मैकडाउन (सुबह 5:30 बजे) और इस सप्ताह WWE स्पेशल – पेबैक 2023 (शनिवार सुबह 4:30 बजे किक-ऑफ) को देखने के लिए ट्यून इन करें, इन दिए गए चैनल्स पर। सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 एसडी और एचडी (तमिल और तेलुगु) पर लाइव।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement