“स्टोक्स का मैसेज डिलिट कर दूंगा” दूसरी बार संन्यास लेते हुए Moeen Ali ने बोल दी बड़ी बात
ब्रॉड के बाद अब Moeen Ali ने भी एक बार फिर से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
इंग्लैंड (England) टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के 2023 के पांचवे और आखिरी एशेज टेस्ट की समाप्ति के बाद एक और इंग्लिश खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। बता दें इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने सोमवार यानी 31 जुलाई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने एशेज के पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन के खेल के बाद ये फैसला लिया।
पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराया और सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। इस सीरीज के अंतिम मैच में जहां एक तरफ सीरीज को बराबरी पर समाप्त करके इंग्लैंड को खुशी मिली, तो वहीं दूसरी तरफ अंतिम मैच में अपने दो स्टार प्लेयर्स के संन्यास का ऐलान करने के बाद निराशा भी उनके हाथ लगी।
स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ ही मोईन अली ने भी अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहा। बता दें कि मोईन अली दूसरी बार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, इससे पहले उन्होंने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। लेकिन एशेज 2023 में उन्होंने फिर वापसी की, क्योंकि इंग्लैंड की टीम को उनकी बहुत जरूरत थी। लेकिन एशेज 2023 बराबरी पर समाप्त होने के बाद उन्होंने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, वहीं इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर चौंकाने वाला बयान भी दिया।
एक बार फिर Moeen Ali ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
दरअसल, ओवल टेस्ट मैच में मोईन अली (Moeen Ali) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी पारी में 3 विकेट चटकाए और इंग्लैंड टीम को एक मजबूती दी। मोईन की वापसी से पूरे सीरीज में इंग्लैंड की टीम को काफी मजबूती प्राप्त हुई, क्योंकि उन्होंने गेंद और बल्ले के साथ अहम समय में अपना योगदान दिया। पांचवां टेस्ट में भी उनके योगदान के चलते टीम को 49 रन से जीत हासिल हुई, इस जीत के चलते सीरीज भी बराबरी पर जाकर समाप्त हुई। बता दें इस मैच के बाद मोईन अली ने BBC से बातचीत करते हुए कहा कि ये उनके टेस्ट क्रिकेट का आखिरी मैच था, इसके बाद फिर वो कभी सफेद जर्सी में नजर नहीं आएंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स उन्हें दोबारा खेलने के लिए कहेंगे तो वह उनका मैसेज डिलीट कर देंगे और वापस नहीं आएंगे। मोईन ने आगे कहा, मुझे टेस्ट में वापसी करके काफी अच्छा लगा। खासकर तब जब मैंने अपनी टीम के लिए वापसी के बाद भी कुछ अच्छा किया, और हां जाहिर सी बात है कि मेरे लिए इतना अच्छा प्रदर्शन करना काफी आश्चर्य की बात है, क्योंकि इससे पहले मैंने कभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ इतना अच्छा नहीं खेला था।
उन्होंने आगे ये भी कहा कि, “इंग्लैंड के मुख्य गेंदबाज जैक लीज इस अहम सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे। जिसके बाद मुझे टेस्ट में वापसी करने के लिए स्टोक्स ने कॉल किया और मैंने काफी सोच विचार करने के बाद संन्यास से वापसी करने का ये फैसला लिया”।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार