Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

PAK vs NEP: एशिया कप में पाकिस्तान का जीत के साथ धमाकेदार आगाज, नेपाल को 238 रनों से रौंदा

Published at :August 30, 2023 at 10:35 PM
Modified at :January 13, 2024 at 6:39 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


बाबर और इफ्तिखार की शतकीय पारी के चलते पाकिस्तान एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाया।

एशिया कप (Asia Cup) के 16वें संस्करण का आगाज आज यानी, बुधवार (30 अगस्त) को हुआ। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान के सामने नेपाल (PAK vs NEP) की चुनौती थी, उनके बीच ये मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने 151 और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रनों की शानदार पारी खेली। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम केवल 104 रन पर ही सिमट गई।

PAK vs NEP: पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से दी मात

पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 का आगाज जीत के साथ किया है। टूर्नामेंट के पहले मैच में उसने नेपाल को 238 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 342 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 151 रन और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रन की पारी खेली। जवाब में नेपाल की टीम 23.4 ओवर में 104 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान को अगला मैच दो सितंबर को भारत के खिलाफ खेलना है। वहीं, नेपाल का अगला मैच चार सितंबर को भारत के खिलाफ है। 

बता दें दोनों देशों के बीच यह पहला एकदिवसीय मैच था और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने नेपाल के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का पूरा फायदा उठाया और रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। नेपाल के क्षेत्ररक्षकों ने खराब प्रदर्शन कर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 25 से 30 अधिक रन बनाने का मौका दिया। बाबर और इफ्तिखार ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। वहीं इफ्तिखार का यह पहला एकदिवसीय शतक भी था।

इसके अलावा बाबर सबसे कम पारियों में 19 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए। बाबर ने अपने 19वें शतक तक पहुंचने के लिए 104 मैच और 102 पारी लिए। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम था जो 104 पारी में इस मुकाम पर पहुंचे थे। इस सूची में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मचाया तहलका

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम के टॉप ऑर्डर को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तहस-नहस कर दिया। 14 रन तक टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद एक-एक करके विकेट गिरते गए। पाकिस्तान की तरफ से शादाब ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को 2-2 विकेट मिले। जबकि नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट हासिल किया।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement