PKL 10: बेंगलुरू बुल्स ने सौरभ नांदल समेत पांच खिलाड़ियों को किया रिटेन, दिग्गज खिलाड़ी को किया बाहर
छठे सीजन की चैंपियन ने अपने युवा प्लेयर्स पर भरोसा जताया है।
बेंगलुरू बुल्स प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की बेहतरीन टीमों में से एक है। इस टीम के अब तक के सफर पर नजर डालें तो इन्होंने लगभग हर एक सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम ने छठे सीजन में पीकेएल का टाइटल अपने नाम किया था।
इस टीम का परफॉर्मेंस पिछले सीजन भी काफी अच्छा रहा था। टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। बेंगलुरू बुल्स 22 मैचों में 13 जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रही थी। पवन सेहरावत के बिना यहां तक पहुंचना ये दिखाता है कि टीम काफी मजबूत थी। बुल्स के लिए बीते पीकेएल सीजन कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इनमें से कई खिलाड़ियों को टीम ने रिटेन किया है और कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें रिलीज कर दिया गया है।
अगर बात करें तो टीम ने एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स कैटेगरी में केवल नीरज नरवाल को रिटेन किया है। विकाश कंडोला जैसे बड़े रेडर को रिलीज कर दिया गया है। वहीं यंग प्लेयर्स कैटेगरी में भरत और सौरभ नांदल को टीम ने बरकरार रखा है। इन दोनों का परफॉर्मेंस पिछले सीजन काफी अच्छा रहा। इसके अलावा न्यु युंग प्लेयर्स कैटेगरी में टीम ने अमन और यश हूडा को रिटेन किया है। आइए जानते हैं कि 9वें सीजन के दौरान इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा था।
बेंगलुरू बुल्स के एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स
नीरज नरवाल – पीकेएल के 9वें सीजन में बेंगलुरू बुल्स के लिए नीरज नरवाल का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था। नीरज नरवाल ने कुल 24 मैच खेले और इस दौरान 115 प्वॉइंट हासिल किए। उन्होंने रेडिंग में भरत को काफी अच्छी तरह से असिस्ट किया और जब दिग्गज रेडर विकाश कंडोला का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा तब नीरज नरवाल ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी थी। वो टीम के टॉप-5 परफॉर्मर्स में से एक थे। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर उनके ऊपर भरोसा जताया है। वो एक ऐसे प्लेयर हैं जो टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
बेंगलुरू बुल्स के रिटेन्ड यंग प्लेयर्स
भरत – जब बेंगलुरु बुल्स की टीम 9वें सीजन के दौरान पवन सेहरावत के बिना खेलने उतरी तो सबको लगा कि टीम का रेडिंग डिपार्टमेंट काफी कमजोर हो गया है। हालांकि भरत ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से पवन की कमी नहीं खलने दी। उन्होंने उन्होंने 23 मैचों में 279 प्वॉइंट लाकर अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाया। कई ऐसे मुकाबले रहे जिसमें भरत ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई। उनका औसत 12.13 का रहा और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर एक मुकाबले में उन्होंने कितनी गहरी छाप छोड़ी। यही वजह है कि टीम ने उन्हें एक बार फिर रिटेन किया है। भरत 10वें सीजन में और भी मैच्योरिटी के साथ परफॉर्म कर सकते हैं।
सौरभ नांदल – राइट कॉर्नर स्पेशलिस्ट सौरभ नांदल को भी बेंगलुरु बुल्स ने आगामी सीजन के लिए रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी का भरोसा सौरभ नांदल के ऊपर काफी रहा है और वो उस भरोसे पर खरे भी उतरे हैं। सौरभ नांदल ने 9वें सीजन 24 मैचों में 72 प्वॉइंट हासिल किए और टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया। कई ऐसे मैच रहे जिसमें बुल्स ने सिर्फ अपने बेहतरीन डिफेंस के दम पर जीत हासिल की और सौरभ नांदल का योगदान इसमें काफी ज्यादा रहा।
बेंगलुरू बुल्स के न्यु यंग प्लेयर्स
अमन – बेंगलुरू बुल्स की टीम अगर 9वें सीजन में बेहतर करने में कामयाब रही तो उसमें बड़ा योगदान डिफेंस में अमन का भी रहा। उन्होंने एक छोर से लगातार रेडर्स को रोककर रखा। लेफ्ट कॉर्नर स्पेशलिस्ट अमन ने बेंगलुरू बुल्स के लिए बीते सीजन 24 मैच खेले और इस दौरान 60 टैकल प्वॉइंट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने तीन सुपर टैकल भी किए। अमन और सौरभ की जोड़ी बेंगलुरु के फैंस को एक बार फिर देखने को मिलेगी।
यश हूडा – इस युवा खिलाड़ी को पिछले सीजन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। यश हूडा डिफेंस में राइट कॉर्नर पर खेलते हैं और बेंगलुरु बुल्स ने उनको 10वें सीजन के लिए रिटेन किया है। अब देखने वाली बात होगी कि उन्हें इस खेलने का मौका मिलता है या नहीं।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार