Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 10: हरियाणा स्टीलर्स ने रिटेन किए छह डिफेंडर और मात्र दो रेडर, कोच मनप्रीत सिंह का दिखा असर

Published at :August 11, 2023 at 6:24 PM
Modified at :January 13, 2024 at 5:40 PM
Post Featured Image

Rahul Gupta


टीम ने कुल मिलाकर आठ प्लेयर्स को रिटेन किया है।

हरियाणा स्टीलर्स का परफॉर्मेंस पिछले कुछ सीजन से प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में अच्छा नहीं रहा है। पिछले सीजन टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया था और मनप्रीत सिंह को कोच बनाया था। हालांकि टीम एक बार फिर प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। हरियाणा ने अपनी शुरूआत तो जबरदस्त तरीके से की थी और लगातार कई मैच जीते थे लेकिन बाद में आकर वो लय बरकरार नहीं रख पाए।

स्टीलर्स ने बीते सीजन 22 में से 10 मुकाबले जीते और 10 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और दो मैच उनके टाई रहे। टीम प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर रही। अगर हरियाणा ने सिर्फ एक और मुकाबला जीता होता तो वो प्लेऑफ में चले जाते।

हरियाणा स्टीलर्स ने आगामी सीजन के लिए अब कुल आठ खिलाड़ियों को रिटेन किया है। कोच मनप्रीत सिंह डिफेंस पर ज्यादा जोर देते हैं और इसका असर टीम के रिटेंशन लिस्ट में भी दिखा है। टीम ने छह डिफेंडर्स को रिटेन किया है और मात्र दो ही रेडर को रिटेन किए हैं। हरियाणा ने एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स कैटेगरी से एक, यंग प्लेयर्स कैटेगरी से तीन और न्यु यंग प्लेयर्स कैटेगरी से सबसे ज्यादा चार प्लेयर्स को रिटेन किया है। आइए जानते हैं हरियाणा स्टीलर्स ने पीकेएल के 10वें सीजन के लिए किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

हरियाणा स्टीलर्स के एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स

के प्रपंजन – के प्रपंजन पीकेएल के एक अनुभवी रेडर हैं और इससे पहले वो कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। 9वें सीजन के दौरान हरियाणा स्टीलर्स को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन उनका परफॉर्मेंस वैसा नहीं रहा। प्रपंजन 13 मैचों में सिर्फ 40 प्वॉइंट ही ला पाए थे। उन जैसे रेडर के हिसाब से ये काफी कम प्वॉइंट हैं। हालांकि इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया है।

हरियाणा स्टीलर्स के रिटेन्ड यंग प्लेयर्स

विनय – युवा रेडर विनय असिस्ट की भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाते हैं। पीकेएल के 9वें सीजन के दौरान उन्हें 15 मैचों में खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 33 प्वॉइंट हासिल किए थे। वो पिछले दो सीजन से हरियाणा स्टीलर्स के लिए खेल रहे हैं और फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर से उनके ऊपर भरोसा जताया है।

जयदीप दहिया – लेफ्ट कवर में खेलने वाले जयदीप दहिया को भी हरियाणा स्टीलर्स ने रिटेन किया है। पिछले सीजन टीम के लिए डिफेंस में सबसे दमदार खेल उन्होंने ही दिखाया था। जयदीप दहिया ने 21 मैचों में 54 प्वॉइंट हासिल किए थे। कई ऐसे मुकाबले रहे जिसमें हरियाणा के डिफेंडर्स ने ही सिर्फ टीम को मैच में बनाए रखा। जयदीप को मोहित नांदल का अच्छा साथ मिला। मनप्रीत सिंह अपनी टीम में डिफेंस को काफी ज्यादा महत्व देते हैं और शायद यही वजह है कि उन्हें एक बार फिर रिटेन किया गया है।

मोहित नांदल – हरियाणा ने एक और जबरदस्त डिफेंडर मोहित नांदल को भी पीकेएल के 10वें सीजन के लिए टीम में रिटेन किया है। राइट कवर पर पिछले सीजन उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था। मोहित नांदल ने 21 मैचों में 45 प्वॉइंट हासिल किए थे। लेफ्ट कवर में जयदीप और राइट कवर में मोहित नांदल को रिटेन करके हरियाणा ने अपना डिफेंस मजबूत करने का प्रयास किया है।

हरियाणा स्टीलर्स के न्यु यंग प्लेयर्स

नवीन कुंदु – मनप्रीत सिंह ने डिफेंस में एक और खिलाड़ी नवीन कुंदू को रिटेन किया है। नवीन लेफ्ट कॉर्नर में खेलते हैं और पिछले सीजन उन्हें सिर्फ दो ही मैच में खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 9 प्वॉइंट हासिल किए थे। मात्र दो मैचों में 9 प्वॉइंट लाकर उन्होंने दिखा दिया था कि उनके अंदर काफी प्रतिभा है। वो कोच मनप्रीत सिंह के भरोसे को जीतने में कामयाब रहे।

मोनू हूडा- लेफ्ट कॉर्नर की पोजिशन पर नवीन तो राइट कॉर्नर की पोजिशन पर मोनू हूडा को हरियाणा स्टीलर्स ने रिटेन किया है। मोनू ने पिछले सीजन कुल मिलाकर 14 मैच खेले थे और 17 प्वॉइंट हासिल किए थे। मनप्रीत सिंह ने मोनू को रिटेन करके टीम के डिफेंस को मजबूत करने की कोशिश की है।

हर्ष – एक और डिफेंडर हर्ष को भी फ्रेंचाइजी ने बरकरार रखा है। हर्ष लेफ्ट कवर की पोजिशन पर खेलते हैं और पिछले सीजन पांच मैचों में पांच प्वॉइंट हासिल किए थे।

सनी सेहरावत – लेफ्ट कवर में हर्ष को रिटेन करने के अलावा हरियाणा स्टीलर्स ने राइट कवर में सनी सेहरावत को बरकरार रखा है। उन्होंने पिछले साल छह मुकाबले खेले थे और 9 प्वॉइंट हासिल किए थे।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram and join our community on Whatsapp & Telegram.

Latest News
Advertisement