WWE Raw (August 28, 2023): मैच कार्ड, प्रिडिक्शन, टाइमिंग और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
इस हफ्ते हमें कुछ शानदार मैच देखने को मिल सकते हैं।
कनाडा में दो सप्ताह के लंबे दौरे के बाद WWE रॉ 28 अगस्त, 2023 के मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) के एपिसोड के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका में वापस आ गया है, जिसे मेम्फिस, टेनेसी में FedEx Forum से लाइव प्रसारित किया जाएगा। WWE ने पिछले एपिसोड में ही कुछ शानदार मैचों को इस हफ्ते के लिए बुक कर दिया था। तो चलिए हम आपको रॉ के 28 अगस्त के एपिसोड का पूर्वावलोकन, भविष्यवाणी और प्रसारण संबंधी डिटेल्स बताते हैं।
मैच कार्ड और प्रिडिक्शन
Becky Lynch बनाम Zoey Stark- फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच
बेकी लिंच बनाम ट्रिश स्ट्रेटस का मैच दो सप्ताह पहले आयोजित किया गया था जो डबल काउंट-आउट में समाप्त हुआ क्योंकि ट्रिश और बेकी दोनों बैकस्टेज क्षेत्र में झगड़ते हुए चले गए थे। जहां जोए (जिसे रिंग साइड से प्रतिबंधित किया गया था) ने बेकी पर हमला किया। जिसके बाद आगामी पेबैक प्रीमियम लाइव इवेंट में बेकी और ट्रिश के बीच एक स्टील केज मैच बुक किया गया था। लेकिन ट्रिश पर हाथ आजमाने से पहले, बेकी इस सप्ताह फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में जोए स्टार्क का सामना करेंगी।
अटकलों के मुताबिक, ज़ोए स्टार्क के मैच जीतने की संभावना है। चूंकि फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच में पारंपरिक नियम शामिल नहीं हैं, ट्रिश मैच में हस्तक्षेप कर सकती है और जोए के साथ लिंच पर हमला कर सकती है। ताकि बेकी पेबैक के लिए पूरी तरह से तैयार न हो सके।
Chad Gable बनाम Ludwig Kaiser
चैड गेबल ने मेन रोस्टर में गुंथर को हराने वाले पहले रेसलर बनकर WWE यूनिवर्स को चौंका दिया। उसने काउंट-आउट के माध्यम से गुंथर को हराया, WWE में ये गुंथर की पहली हार थी। इस हार के चलते वो पागल हो गए, और बैकस्टेज में अपने साथियों पर गुस्सा निकालते हुए नजर आए। हालांकि, इस समय अनुमान ये है कि लुडविग कैसर तीन सप्ताह में दूसरी बार गेबल के खिलाफ आमने-सामने होंगे।
कयासों के मुताबिक गेबल, कैसर को हराकर मैच जीतेंगे। जिसके बाद, गुंथर, कैसर और विंची तीनों मिलकर गेबल पर हमला कर सकते हैं और उसे पेबैक में दोबारा मैच के लिए चुनौती दे सकते हैं।
The New Day बनाम The Viking Raiders
पिछले हफ्ते रॉ पर न्यू डे ने ड्रू मैकइंटायर और मैट रिडल के खिलाफ टैग टीम मैच जीता था। मैच के बाद, वाइकिंग रेडर्स कहीं से आए और द न्यू डे पर हमला कर दिया। जिसके बाद अनुमान ये है कि इस हफ्ते न्यू डे और वाइकिंग रेडर्स के बीच हमें एक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
अटकलों के अनुसार, माना जा रहा है कि वाइकिंग रेडर्स अयोग्यता के आधार पर मैच जीतेंगे। चूंकि इस मैच में मैकइंटायर और रिडल के खलल डालने की बहुत अधिक संभावना है, जो पिछले हफ्ते की अपनी हार का बदला लेने के लिए एरिक और इवर पर हमला कर सकते हैं।
WWE Raw टेलीकास्ट डिटेल्स:
WWE मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) हर मंगलवार सुबह 5.30 बजे भारत में लाइव प्रसारित होती है। बता दें आप टीवी पर इसका लाइव एक्शन देख सकते हैं, जो सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 एचडी चैनलों पर प्रसारित होता है। यदि आप एक प्रीमियम उपयोगकर्ता हैं, तो आप WWE नेटवर्क पर शो को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा WWE रॉ को सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर भी मुफ्त में ऑनलाइन देखा जा सकता है। विशेष रूप से भारतीयों दर्शकों के लिए WWE रॉ को सोनी टेन 3 पर हिंदी कमेंट्री में देखा जा सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात