WWE Raw (August 21, 2023): मैच कार्ड, प्रिडिक्शन, टाइमिंग और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स

इस हफ्ते हमें कुछ शानदार मैच देखने को मिल सकते हैं।
WWE मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) का 21 अगस्त, 2023 का एपिसोड कनाडा के क्यूबेक सिटी सेंटर वीडियोट्रॉन में आयोजित होने वाला है। चूंकि WWE ने समरस्लैम में अधिकांश मैच बुक नहीं किए थे, इसलिए कुछ प्रतिद्वंद्विताएं अभी भी चल रहे हैं जो आने वाले थोड़े समय में हमें खत्म होते हुए दिख सकते हैं।
नई स्टोरीलाइन पेश किए जाने के बाद से WWE रॉ फलफूल रहा है। हम WWE पेबैक 2023 से बस कुछ हफ्ते दूर हैं। इसलिए, इस हफ्ते की WWE रॉ अगले इवेंट यानी की पेबैक के लिए तैयार होगी। इस सप्ताह हमें WWE पेबैक 2023 के लिए स्टोरी लाइन विकसित होती हुई और कई अन्य मैच सामने आते हुए दिख सकते हैं।
बता दें इस समय बहुत सी कहानियां चल रही हैं, चाहे वह जजमेंट डे के बीच दरार हो, शिंस्के द्वारा सैथ रॉलिन्स पर हमला करना, या फिर चैड गेबल को गुंथर को चुनौती देने का अवसर मिलना, कई चीजें चल रही हैं। तो चलिए हम आपको इस हफ्ते रॉ में होने वाले कुछ कन्फर्म मैच कार्ड और भविष्यवाणियों के बारे में बताते हैं।
कन्फर्म हो चुके मैच और सेगमेंट:
गुंथर बनाम चैड गेबल
न्यू डे बनाम ग्लास-ब्रोज (मैट रिडल और ड्रू मैकइंटायर)
नाकामुरा बताएंगे कि उन्होंने रॉलिन्स से क्या कहा था
गुंथर बनाम चैड गेबल (इंटरकांटिनेंटल चैम्पियनशिप मैच)
चैड गेबल हाल ही में रॉ के शीर्ष बेबीफेस में से एक रहे हैं, उन्हें फैंस से बहुत ज्यादा (सकारात्मक) प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं क्योंकि वह गुंथर की इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 चैलेंजर बन गए हैं। हालांकि इम्पेरियम के लुडविग कैसर, मैक्सक्सिन डुप्री को अपनी तरफ लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह असफल रहे हैं। वहीं गेबल ने पिछले हफ्ते जियोवानी विंची को हराया था।
हालांकि, इस सप्ताह आखिरकार हमें गेबल और गुंथर के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। बता दें गुंथर अब तक के सबसे लंबे समय तक के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने से केवल दो सप्ताह दूर है। जिस वजह से संभावना ये जताई जा रही है कि भले ही गेबल का प्रदर्शन कितना भी अच्छा क्यों न हो, लेकिन इस सप्ताह गुंथर जीत हासिल कर लेंगे और रिकॉर्ड को छूने के और ज्यादा करीब आ जाएंगे।
अनुमानित विजेता: गुंथर
न्यू डे बनाम ग्लास ब्रोज (मैट रिडल और ड्रू मैकइंटायर)
ग्लास ब्रोज, मैट रिडल और ड्रू मैकइंटायर पहले ही दो बार एक सफल टैग टीम कॉम्बो साबित हो चुके हैं। उन्होंने सबसे पहले पिछले महीने इम्पेरियम को हराया और फिर पिछले हफ्ते वाइकिंग रेडर्स को मात दिया। मैट रिडल पिछले सप्ताह अपनी जीत के बाद पहले से ही एक टैग टीम टाइटल मैच का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, न्यू डे के कोफी किंग्स्टन और जेवियर वुड्स टाइटल मैच के लिए पहले से ही दावेदार थे। जिसे देखते हुए इस सप्ताह इन दोनों टीमों के बीच रॉ में एक मैच फिक्स हो गया।
इन दोनों के बीच बैकस्टेज में मौखिक विवाद के बाद ये मैच आधिकारिक तौर पर घोषित किया गया। हालांकि ये मैच टैग टीम टाइटल के लिए नंबर एक दावेदार का मैच नहीं है। लेकिन उन्होंने जो कहा उसके लहजे से यह स्पष्ट हो गया कि इस मैच में जीतने वाली टीम का टैग टीम टाइटल के लिए दावेदारी मजबूत हो जाएगी। इस समय टैग डिवीजन का हाल बहुत बुरा है, और WWE इसे फिर से बढ़िया बढ़ाने के लिए कुछ रोमांचक चीजें लाना चाहता है। इसलिए इस समय अनुमान ये लगाया जा रहा है कि ग्लास-ब्रो इस हफ्ते रॉ पर जीत हासिल करने जा रहा है।
अनुमानित विजेता: ग्लास-ब्रदर
शिंसके नाकामुरा बताएंगे कि उन्होंने सैथ रॉलिंस से क्या कहा था
दो हफ्ते पहले रॉलिंस पर नाकामुरा द्वारा अप्रत्याशित हमले के बाद पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस और शिंसुके नाकामुरा का आमना-सामना हुआ। जिसके बाद दोनों एक चैंपियनशिप मैच के लिए सहमत हुए, लेकिन जैसे ही वे हाथ मिला रहे थे, नाकामुरा ने रॉलिंस के कान में कुछ कहा जिससे रॉलिंस परेशान हो गए। इसके बाद रॉलिन्स को नाकामुरा ने पीछे से एक और किंशासा से मारा। नाकामुरा ने रॉलिंस को क्या बताया, इसका खुलासा अब इस हफ्ते की WWE RAW में किया जा सकता है।
आश्चर्यजनक इन रिंग वापसी
अभी तक ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं आई है कि कोई आश्चर्यजनक वापसी करने जा रहा है, लेकिन यह WWE है और WWE अपने आश्चर्यजनक रिटर्नस को लेकर फेमस है। इसलिए, इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि इस हफ्ते हम ऐसे सुपरस्टार्स को देख सकते हैं जो लंबे समय से टेलीविजन से दूर हैं। जैसे कि जॉनी गार्गानो, इंडस शेर, डॉल्फ जिगलर, और कुछ और रेसलर्स के टेलीविजन पर लौटने की उम्मीद है।
WWE Raw टेलीकास्ट डिटेल्स:
WWE मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) हर मंगलवार सुबह 5.30 बजे भारत में लाइव प्रसारित होती है। बता दें आप टीवी पर इसका लाइव एक्शन देख सकते हैं, जो सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 एचडी चैनलों पर प्रसारित होता है। यदि आप एक प्रीमियम उपयोगकर्ता हैं, तो आप WWE नेटवर्क पर शो को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा WWE रॉ को सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर भी मुफ्त में ऑनलाइन देखा जा सकता है। विशेष रूप से भारतीयों दर्शकों के लिए WWE रॉ को सोनी टेन 3 पर हिंदी कमेंट्री में देखा जा सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- LSG vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 13, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 12वें मैच के बाद MI vs KKR
- MI vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 12, IPL 2025 (Indian T20 League)
- RR vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 11, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL स्टार दीपक हुड्डा पर लगे गंभीर आरोप, बॉक्सर पत्नी स्वीटी बूरा ने प्रधानमंत्री मोदी से लगाई मदद की गुहार