WWE में Rey Mysterio के टॉप 10 सबसे यादगार पल
इस कंपनी के इतिहास में रे मिस्टीरियो सबसे सफलतम लूचाडोर रेसलर रहे हैं।
रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) WWE इतिहास के महानतम रेसलर्स में से एक हैं और उन्हें WWE का अल्टीमेट अंडरडॉग माना जाता है। बता दे अभी हाल ही में लेजेंडरी लूचाडोर ने तीसरी बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का खिताब जीता है। उनकी महानता का जश्न मनाने के लिए WWE में रे मिस्टीरियो के टॉप 10 सबसे महान क्षण यहां दिए गए हैं।
Rey Mysterio के सबसे यादगार मोमेंट्स:
10. JBL को 21 सेकंड में हरा दिया
रे मिस्टीरियो और जेबीएल के बीच लंबे समय तक झगड़ा चला, आखिरकार जेबीएल ने WrestleMania से पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती। जिसके बाद रे ने WrestleMania 25 में जेबीएल को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी, जो सात साल बाद WrestleMania में पहला इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच था। WrestleMania में, रे मिस्टीरियो ने 21 सेकंड के अंदर ही जेबीएल को हरा दिया और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
9. डोम के साथ टैग टीम खिताब जीता
WWE में चैंपियनशिप जीतना हर रेसलर के लिए बहुत खास पल होता है, वहीं अपने बेटे के साथ चैंपियनशिप जीतना सबसे अमूल्य होता है। 2021 बैकलैश में, रे और डोमिनिक ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर का सामना किया, जहां उन्होंने टैग टीम खिताब जीता और WWE इतिहास में पहले पिता-पुत्र टैग टीम चैंपियन बने।
8. WrestleMania में पिता बनाम पुत्र मैच
डोमिनिक ने क्लैश एट द कैसल में अपने पिता रे मिस्टीरियो पर हमला किया और जजमेंट डे में शामिल हो गए। जिसके बाद डोमिनिक हील बन गए और एक मैच के लिए रे को प्रताड़ित करते रहे, रे ने अपने बेटे से लड़ने से इनकार कर दिया और डोम को बर्दाश्त किया। डोम ने इसे व्यक्तिगत रूप से लिया और अपनी मां और बहन का अनादर करने लगा, जिससे रे को काफी गुस्सा आया और उसने डोम की चुनौती स्वीकार कर ली। WrestleMania 39 में, रे मिस्टीरियो ने डोम को सबक सिखाया और मैच जीत लिया। WrestleMania में उनके बीच हुआ मैच, WWE इतिहास का दूसरा पिता-पुत्र का मैच था।
7. रॉयल रंबल 2018 रिटर्न
रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने कंपनी के साथ 13 साल तक काम करने के बाद 2015 में WWE के साथ अपना कॉन्ट्रेक्ट समाप्त कर दिया। तीन साल तक WWE से दूर रहने के बाद, रे ने रॉयल रंबल 2018 में 27वें नंबर पर रंबल में प्रवेश करके एक आश्चर्यजनक प्रवेश कर्ता के रूप में अपनी WWE वापसी की और एडम कोल को बाहर कर दिया। रॉयल रंबल में रे की आश्चर्यजनक एंट्री को WWE इतिहास की सबसे बड़ी वापसी में से एक माना जाता है।
6. WWE चैंपियनशिप जीती
2011 में, रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को WWE ड्राफ्ट के हिस्से के रूप में रॉ में शामिल किया गया था। मनी इन द बैंक में WWE चैंपियनशिप के साथ सीएम पंक के WWE छोड़ने के बाद, मैकमैहन ने रिक्त WWE चैंपियनशिप के लिए एक टूर्नामेंट की घोषणा की। जिसमें रे ने टूर्नामेंट जीतकर पहली बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।
5. हॉल ऑफ फेम, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
WWE ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी का सामना करने के लिए एक नंबर 1 दावेदार का चुनाव करने का निर्णय लिया। इस चुनाव का फैसला WWE ने एक टूर्नामेंट के जरिए करने का ऐलान किया, इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड में रे मिस्टीरियो और सैंटोस एस्कोबार का मुकाबला हुआ। लेकिन इस मैच के बीच में ही रे चोटिल हो गए और वो मैच पूरा नहीं कर सके, जिसके चलते एस्कोबार को विजेता घोषित किया गया।
जिसके बाद यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में सैंटोस एस्कोबार का सामना ऑस्टिन थ्योरी से होने वाला था। मगर मैच शुरू होने से पहले थ्योरी ने एस्कोबार पर हमला किया, जिससे वह प्रतिस्पर्धा के लिए अयोग्य हो गए। हालांकि रे ने उनकी जगह ली और तीसरी बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। वहीं वो हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के बाद यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतने वाला दूसरा रेसलर बन गए।
4. डोमिनिक की कस्टडी जीत ली
एडी ग्युरेरो और रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) WWE टैग टीम चैंपियन थे और साथ ही एक-दूसरे के साथ मैच भी खेल रहे थे। रे ने कई मौकों पर एडी को हराया, जिससे एडी निराश हो गए और एडी ने रे की ओर रुख कर लिया। एडी ने झगड़े को व्यक्तिगत रूप से लिया और खुलासा किया कि वह डोमिनिक के असली पिता है। वो झगड़ा अपने चरम पर पहुंच गया, जहां एडी और रे के बीच एक लैडर मैच हुआ, उस मैच की शर्त ये थी की जो भी विजेता होगा उसके पास डोमिनिक की कस्टडी होगी। रे मिस्टीरियो ने ब्रीफकेस पकड़कर मैच जीत लिया और डोम की कस्टडी अपने पास ले ली।
3. हॉल ऑफ फेम 2023
मार्च 2023 में, WWE ने घोषणा की कि रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) को WWE हॉल ऑफ फेम (2023) में शामिल किया जाएगा। वहीं वो पहले ऐसे रेसलर थे जो रेसलिंग करते हुए, यानी की बिना रिटायरमेंट लिए हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए थे। रे को कोन्नन द्वारा 2023 के हॉल ऑफ फेम क्लास में शामिल किया गया था, इस सूची में शामिल होने के अगले ही दिन रेसलमेनिया 39 में उन्होंने एक मैच लड़ा, और ऐसा करने वाले वो पहले रेसलर बन गए।
2. रॉयल रंबल जीत
रॉयल रंबल 2006 में, रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने रंबल मैच में नंबर 2 स्थान पर प्रवेश किया था, और अंत में रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट करके रंबल मैच जीत लिया था। बता दे रे पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए रिंग में सबसे ज्यादा 1 घंटा दो मिनट बारह सेकेंड के समय तक टिके रहे। 1999 में विंस मैकमैहन के बाद रे, रॉयल रंबल जीतने वाले दूसरे रेसलर बने थे। उन्होंने अपनी जीत दिवंगत एडी ग्युरेरो को समर्पित की और रेसलमेनिया के मेन इवेंट में चैंपियनशिप मैच के लिए अपनी जगह बनाई।
1. पहला विश्व खिताब
रॉयल रंबल 2006 जीतने के बाद, रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने एक चैंपियनशिप मैच अर्जित किया, जहां रे ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए कर्ट एंगल को चुनौती दी, उस मैच में रैंडी ऑर्टन भी हिस्सा थे। ट्रिपल थ्रेट मैच में रे का सामना एंगल और ऑर्टन से हुआ, जहां रे ने रैंडी ऑर्टन को पिन करके पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का खिताब जीता। रे ने अल्टीमेट अंडरडॉग होने के बाद चैंपियनशिप पर कब्जा करके कई लोगों को कड़ा जवाब दिया था।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात