Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Sanjay Manjrekar ने कुलदीप यादव को बताया असली मैच विनर, जानिए क्या है वजह

Published at :August 9, 2023 at 1:59 PM
Modified at :January 13, 2024 at 5:32 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


तीसरे टी20 में भारत की जीत के बाद Sanjay Manjrekar ने ट्वीट करके कुलदीप और सूर्याकुमार की जमकर तारीफ की।

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं। बता दें कैरेबियाई कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंदों में नाबाद 40 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर बीच के ओवरों में वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया था, लेकिन स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की प्रभावशाली गेंदबाजी (3/28) की बदौलत भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 159 रनों के अंदर रोक लिया।

कुलदीप यादव के स्पैल के बाद पावर हीटर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच 87 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसके चलते भारत को तीसरे और अहम टी20 में जीत दर्ज करने में आसानी हुई। हालांकि, इन दोनों बल्लेबाजों के प्रभावशाली पारी के बावजूद भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को लगता है कि इस जीत के असल हीरो कुलदीप यादव है, बता दें कुलदीप ने तीन महत्वपूर्ण विकेट निकालकर भारत की मैच में वापसी कराई थी।

कैरेबियाई टीम के स्टार बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने मिडल ऑर्डर में कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स और इन फॉर्म पावर हीटर बल्लेबाज निकोलस पूरन को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। उनके इस शानदार स्पैल को देखने के बाद मैच समाप्त होते ही, संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने ट्वीट करके लिखा, “ सूर्या एक बार फिर शानदार रहे, लेकिन मेरे लिए असली मैच विनर कुलदीप हैं। जिन्होंने वेस्टइंडीज को 159 रनों पर रोकने के साथ निकोलस पूरन समेत टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों को जल्दी आउट किया। अच्छा किया कुलदीप।”

बता दे वेस्टइंडीज टीम 15 ओवर में 106 रन ही बना सकी थी, मगर कप्तान पॉवेल की ताबड़तोड़ पारी के चलते मेजबान टीम अंतिम पांच ओवरों में 53 रन बनाने में कामयाब रही। जिसके बाद भारत ने सूर्या और तिलक की बढ़िया पारी की मदद से 13 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement