Shikhar Dhawan ने विश्व कप 2023 को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, दो भारतीय समेत इन पांच खिलाड़ियों को बताया मैच विनर

Shikhar Dhawan ने आगामी विश्व कप से पहले अपनी ड्रीम टीम के पांच मुख्य खिलाड़ियों को चुना है।
भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जिन्हें क्रिकेट की दुनिया में गब्बर के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने इस साल होने वाले विश्व कप (World Cup) 2023 के लिए अपनी ड्रीम 11 टीम के 5 मुख्य खिलाड़ियों को चुना है। बता दें इन 5 खिलाड़ियों में से 2 भारतीय हैं, जबकि 3 खिलाड़ी विदेशी हैं। धवन को आधुनिक समय के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, वहीं विश्व कप में उनका फॉर्म और ज्यादा निखर कर सामने आता है। हालांकि पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझने के चलते, उन्हें इस साल विश्व कप में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।
इस बीच उन्होंने विश्व कप के लिए भविष्यवाणी की है, और उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताए हैं जो आगामी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसमें कोई हैरानी नहीं है कि धवन ने अपनी ड्रीम टीम में 2 भारतीय खिलाड़ियों के रूप में रोहित और विराट को चुना है। इन दोनों के अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, अफगानिस्तान के राशिद खान और साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा को अपनी टीम में जगह दी है।
विराट को अपनी टीम में चुना सबसे पहले
बता दें धवन ने अपनी टीम में सबसे पहला चयन तीन बार विश्व कप खेल चुके, स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का किया है। कोहली 2011 विश्व कप टीम का हिस्सा थे, जब भारत ने आखिरी बार खिताब उठाया था। धवन ने कहा, “निश्चित रूप से मैं अपनी टीम में पहला चयन कोहली का करूंगा, वो विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी वो अपने बल्ले से कमाल करेंगे और काफी सारे रन बनाएंगे।”
विराट के बाद धवन ने अपनी टीम में दूसरा चयन अपने पूर्व साथी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का किया है। धवन का मानना है विराट के बाद भारतीय टीम में रोहित दूसरे सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं और इस बार भारत में आयोजित बड़े टूर्नामेंट में वो काफी घातक सिद्ध हो सकते हैं। उन्होंने कहा रोहित ने ICC टूर्नामेंट के अलावा द्विपक्षीय सीरीज में भी बहुत सारे रन बनाए हैं।
स्टार्क को बताया विश्व का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज
विश्व कप 2019 में मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 27 शिकार किए थे और अपनी गति से कई बल्लेबाजों को तंग किया था। धवन का मानना है कि स्टार्क इस बार भी धमाल मचाएंगे और एक बार फिर से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करेंगे।
इसके अलावा उन्होंने मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान को अपनी टीम में चुना है, उनका रिकॉर्ड भारत में काफी अच्छा है। IPL के दौरान वो काफी सफल रहे हैं, इसलिए धवन का मानना है कि राशिद आगामी विश्व कप में भी काफी प्रभावशाली होंगे और बहुत सारे विकेट निकालेंगे। वहीं उन्होंने शाहीन अफरीदी को नहीं चुना क्योंकि अगर उन्हें चुनते तो टीम में दो बांए हाथ के तेज गेंदबाज हो जाते। अफरीदी की जगह उन्होंने कगिसो रबाडा को चुना है उनका मानना है कि रबाडा के पास अतिरिक्त गति और उछाल है। इसके अलावा वो भारतीय पिचों को जानते हैं, जिस वजह से वो इस बार सफल हो सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल