Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE SmackDown (September 1, 2023): मैच कार्ड, प्रिडिक्शन, टाइमिंग और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स

Published at :August 31, 2023 at 7:40 PM
Modified at :January 13, 2024 at 6:42 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इस हफ्ते फैंस को कुछ बेहतरीन और रोमांचक पल देखने को मिल सकते हैं।

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का 1 सितंबर, 2023 का एपिसोड संयुक्त राज्य अमेरिका के हर्शे, पेंसिल्वेनिया में GIANT सेंटर से लाइव प्रसारित किया जाएगा। यह पेबैक से पहले स्मैकडाउन का अंतिम एपिसोड है और ये एपिसोड WWE के ऑल टाइम महान रेसलर्स में से एक जॉन सीना की वापसी समेत कुछ रोमांचक मैचों, सेगमेंट और फेस-ऑफ से भरे होने की उम्मीद है। इस सप्ताह के फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन के एपिसोड का संपूर्ण पूर्वावलोकन यहां दिया गया है

मैच कार्ड और प्रिडिक्शन

John Cena की वापसी

WWE के ऑल टाइम महान रेसलर जॉन सीना इस शुक्रवार रात को स्मैकडाउन में लौटेंगे, अनुमान है कि इतने लंबे समय बाद स्मैकडाउन में वापसी करने की वजह से WWE उनके लिए एक बढ़िया सेगमेंट बुक करेगी। उम्मीद है कि वह ब्रे वायट की क्षति के बारे में बात करेंगे और कंपनी के साथ अपने आने वाले बड़े प्लान के बारे में भी बात करेंगे।

अटकलों के अनुसार, उनके सेगमेंट में ग्रेसन वालर या ऑस्टिन थ्योरी या फिर दोनों का हस्तक्षेप हो सकता है, साथ ही उनके बीच बहस भी हमें देखने को मिल सकती है। यह सेगमेंट तब समाप्त होगा जब रे और एस्कोबार आकर उन दोनों पर हमला करेंगे, ताकि सीना के चले जाने पर उनके बीच एक टैग टीम मैच हो सके।

रे मिस्टीरियो और सैंटोस एस्कोबार बनाम ग्रेसन वालर और ऑस्टिन थ्योरी

दो हफ्ते पहले, रे मिस्टीरियो और एस्कोबार एक साथ ग्रेसन वालर इफेक्ट में थे, जहां वालर ने रे को बताया कि वह युवा प्रतिभाओं के अवसर छीन रहे हैं और एस्कोबार से यूनाइटेड स्टेट चैंपियन बनने का अवसर भी उन्होंने छीन लिया है, जिससे वे उत्तेजित हो गए। रे और वालर के बीच पिछले सप्ताह एक मैच हुआ जिसमें रे ने जीत हासिल की, वहीं थ्योरी और एस्कोबार भी इस मैच में शामिल हुए थे।

जिस वजह से कयास ये लगाए जा रहे हैं कि, इस सप्ताह रे मिस्टीरियो और सैंटोस एस्कोबार एक टैग टीम मैच में ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वालर से भिड़ेंगे। अटकलों के मुताबिक, पेबैक से पहले बयान देने के लिए रे मिस्टीरियो और सैंटोस एस्कोबार के मैच जीतने की संभावना है।

जिमी उसो की वापसी

जैसा कि पॉल हेमन ने दो सप्ताह पहले कहा था, जिमी के पिछले सप्ताह वापस लौटने की बात कही गई थी। हालांकि, उनके सेगमेंट को इस सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। उम्मीद है कि जिमी माइक के साथ एक सेगमेंट देंगे, जिसमें वो जे के WWE से प्रस्थान को संबोधित करेंगे। वह टेलीविजन पर जे को WWE में वापसी के लिए मनाने की कोशिश कर सकते हैं, जहां पॉल हेमन और सोलो सिकोआ के हस्तक्षेप की संभावना है। इसका अंत विवाद या ब्रेनवॉश सत्र में हो सकता है।

WWE SmackDown टेलीकास्ट डिटेल्स

WWE स्मैकडाउन का सीधा प्रसारण प्रत्येक शनिवार सुबह 5.30 बजे Sony Ten 1 और Sony Ten 1 HD पर किया जाता है। WWE प्रीमियम उपयोगकर्ता WWE नेटवर्क पर शो को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। जो लोग इसे बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के देखना चाहते हैं, उनके लिए सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुफ्त में उपलब्ध हैं। वहीं बता दें फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन को विशेष रूप से हिंदी भाषी लोगों के लिए सोनी टेन 3 में हिंदी कमेंट्री पर प्रसारित किया जाता है।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement