Asia Cup 2023 में श्रीलंका ने जीत के साथ किया आगाज, पांच विकेट से बांग्लादेश को दी मात
समरविक्रमा और चरिथ असलंका की अर्धशतकीय पारी के चलते श्रीलंका ने लक्ष्य को आसानी सा हासिल कर लिया।
एशिया कप (Asia Cup) 2023 के दूसरे मैच में श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से मात देकर जीत के साथ अपने टूर्नामेंट का आगाज किया है। श्रीलंका के कैंडी शहर के पल्लेकल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का करने का फैसला किया, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजी करने के फैसले को गलत साबित कर दिया।
श्रीलंका की खतरनाक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की टीम 42.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई। जिसके चलते श्रीलंका को जीत के लिए 165 रनों का मामूली सा टारगेट मिला। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 39 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने बांग्लादेश को किया धराशायी
पाल्लेकल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की उछाल भरी पिच पर बांग्लादेश की पूरी टीम, श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (32 रन पर 4 विकेट) और ऑफ स्पिनर महेश तीक्षणा (19 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 42.4 ओवर में ही ढेर हो गई। बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शांतो केवल 50 का आंकड़ा छूने में सफल हुए, उनके अलावा बाकी सभी बल्लेबाज सस्ते में निपट गए। शांतो ने 122 गेंद में सात चौकों की मदद से 89 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। उनकी अर्धशतकीय पारी के चलते बांग्लादेश 164 के स्कोर तक पहुंच पाया।
Asia Cup के दूसरे मैच में श्रीलंका की धमाकेदार जीत
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और उन्होंने आठवें ओवर के अंदर ही केवल 25 रन पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद नईम (16) और तंजीद हसन (0) के विकेट गंवा दिए। इस साल वनडे अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका के सबसे सफल गेंदबाज तीक्षणा ने दूसरे ओवर में डेब्यू कर रहे तंजीद को LBW आउट किया, जबकि धनंजय डिसिल्वा ने नईम का विकेट निकाला।
इसके बाद पथिराना ने 11वें ओवर में शाकिब (05) को आउट करके बांग्लादेश का स्कोर तीन विकेट पर 36 रन कर दिया। शांतो ने एक छोर संभाले रखा, उन्हें तौहीद के रूप में एक अच्छा साथी मिला। लेकिन ये जोड़ी भी ज्यादा देर के लिए मैदान पर जम नहीं सकी और जल्दी श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं महीश तीक्षणा को 2 विकेट हासिल हुए, जबकि धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलालगे और दासुन शनाका को 1-1 सफलता मिली।
श्रीलंका ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत भी खराब रही थी, टीम ने 43 रन के अंदर ही तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे। पाथुम निसांका 14 रन, दिमुथ करुणारत्ने एक रन और कुसाल मेंडिस केवल पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलंका ने चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी निभाई। बता दें सदीरा ने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 77 गेंदों में छह चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली।
उनके बाद चरिथ असलंका ने वनडे करियर का नौवां अर्धशतक लगाया। असलंका 92 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाकर नाबाद रहे। असलंका के साथ कप्तान दासुन शनाका 14 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए कप्तान शाकिब ने 2 विकेट लिए। वहीं, तास्किन, शारिफुल और मेहदी ने 1-1 विकेट हासिल किए।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात