Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE SummerSlam 2023: फुल मैच कार्ड, लाइव टेलीकास्ट और टाइमिंग डिटेल्स

Subhajit has been with Khel Now since 2023, working on the Olympics, Kabaddi, and Hindi desks.
Published at :August 5, 2023 at 11:37 AM
Modified at :January 13, 2024 at 4:59 PM
WWE SummerSlam 2023: फुल मैच कार्ड, लाइव टेलीकास्ट और टाइमिंग डिटेल्स

WWE रिंग तैयार है, और प्रशंसक “गर्मियों की सबसे बड़ी पार्टी” के बहुत उत्साहित है।

WWE का रिंग समरस्लैम (SummerSlam) 2023 के लिए तैयार है, और सभी रेसलिंग प्रशंसक “समर की सबसे बड़ी पार्टी” यानी की समरस्लैम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह प्रतिष्ठित प्रीमियम लाइव इवेंट कई हाई प्रोफाइल झगड़ों और रोमांचक कहानियों से भरा हुआ है, जिसे रेसलिंग प्रशंसक मिस नहीं कर सकते है। बता दें इस मेगा इवेंट का 36वां वार्षिक संस्करण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल और तेलुगु) चैनलों पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। वहीं इवेंट को एसपीएन के ऑन-डिमांड ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें 2023 समरस्लैम इस शनिवार, 5 अगस्त, 2023 को संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशिगन के डेट्रॉइट में फोर्ड फील्ड में होगा।

WWE SummerSlam 2023 मैच कार्ड:

मैच कार्ड
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns बनाम Jey Uso (Tribal Combat)
Cody Rhodes बनाम Brock Lesnar
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth “Freakin” Rollins बनाम Finn Balor
WWE विमेंस चैंपियन Asuka बनाम Bianca Belair बनाम Charlotte Flair (Triple Threat Match)
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन Gunther बनाम Drew McIntyre
Logan Paul बनाम Ricochet
Ronda Rousey बनाम Shayna Baszler
SummerSlam बैटल रॉयल

इस मेगा इवेंट से पहले एक घंटे का विशेष शो, WWE स्पेशल समरस्लैम 2023 की शुरुआत भारतीय समयानुसार 4:30 बजे से होगी। इसके अलावा सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क WWE के प्रीमियम लाइव इवेंट्स के लिए अपना सिग्नेचर शो, एक्स्ट्रा धमाल समरस्लैम इवेंट की समाप्ती के बाद वापस लाएगा जिसमें WWE हॉल ऑफ फेम “एक्स-पैक” शामिल होंगे जो इवेंट के रोमांचक परिणामों पर चर्चा करेंगे।

इस इवेंट का सबसे दिलचस्प और रोमांचक मैच रोमन रेंस और जे उसो के बीच होने वाला ट्राइबल कॉम्बैट मैच है। जिसमें हमें जोरदार प्रतिद्वंद्विता और पारिवारिक मसलें देखने को मिलेंगे। बता दें WWE मनी इन द बैंक 2023 में साढ़े तीन साल से अधिक समय में रेन्स की पहली पिनफॉल हार के बाद, समरस्लैम मेन इवेंट में अब “ट्राइबल चीफ” रोमन रेंस अपने ही भाई जे उसो के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का बचाव करते हुए दिखाई देंगे।

इस इवेंट में, सैथ “फ्रिकिन” रॉलिंस और फिन बैलर के बीच चल रहे झगड़े के कारण एक बार फिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। जिसमें बैलर प्रतिशोध लेने और लंबे समय से चल रहे उनके खिताब के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेंगे। इसके अतिरिक्त, महिला चैम्पियनशिप में एक रोमांचक ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा, जिसमें विमेंस चैंपियन असुका, बियांका ब्लेयर और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ अपने खिताब का बचाव करती हुए नजर आएंगी। इसके अलावा 2023 मनी इन द बैंक विजेता IYO SKY अपने कॉन्ट्रैक्ट के साथ खलल डाल कर मैच में और रोमांच पैदा कर सकती है।

वहीं इस मैच कार्ड में हमें इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए गुंथर बनाम ड्रू मैकइंटायर के बीच भी भिड़ंत देखने को मिलेगी। इसके साथ ही कोडी रोड्स बनाम ब्रॉक लेसनर और रोंडा राउजी बनाम शायना बैजलर सहित कुछ दिलचस्प मैचअप भी शामिल हैं।

इन बहुप्रतीक्षित और रोमांचक मुकाबलों को देखने के लिए ट्यून इन करें, जहां धैर्य, कौशल और व्यक्तिगत प्रतिशोध एक अविस्मरणीय प्रदर्शन में टकराएंगे।

WWE SummerSlam टेलीकास्ट विवरण

WWE समरस्लैम 2023 का भारत में इस रविवार 6 अगस्त, 2023 को भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे सीधा प्रसारण किया जा सकता है। आप टीवी पर सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 एचडी प्रसारण चैनलों पर लाइव एक्शन देख सकते हैं। जबकि इस पे-पर-व्यू को सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर मुफ्त में ऑनलाइन देखा जा सकता है। प्रीमियम उपयोगकर्ताओं के लिए, इसे WWE नेटवर्क पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। WWE सोनी टेन 3 पर विशेष रूप से हिंदी कमेंट्री स्ट्रीम किया जाता है, तो हिंदी भाषी लोग आसानी से इस रोमांचक इवेंट का लुत्फ उठा सकते हैं। 

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Subhajit Chakraborty
Subhajit Chakraborty

Subhajit Chakraborty is a sports journalist and Content Associate at Khel Now. A graduate of Dr. Bhim Rao Ambedkar College, Delhi University, he pursues his passion for sports through writing, editing, and on-camera work. A devoted cricket fan, he admires Virat Kohli and passionately supports RCB.

Advertisement