इन चार WWE सुपरस्टार्स से इस शुक्रवार को SmackDown में हो सकती है John Cena की भिड़ंत

16 बार का ये WWE चैंपियन कंपनी के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टारों में से एक है।
जॉन सीना (John Cena) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर घोषणा की कि वह स्मैकडाउन के 1 सितंबर के एपिसोड में वापसी कर रहे हैं। इसके साथ ही इस बात का भी ऐलान हो गया है कि वो भारत में 8 सितंबर को होने वाले सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) इवेंट में भी इन रिंग एक्शन में नजर आएंगे। बता दें सीना लंबे समय के बाद स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी कर रहे हैं, ऐसे में उम्मीद है कि इस हफ्ते उनका मुकाबला किसी WWE सुपरस्टार से होगा। तो चलिए हम आपको उन 4 संभावित WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं जिनके खिलाफ शुक्रवार रात सीना की भिड़ंत हो सकती है।
Also Read: WWE में John Cena के टॉप 10 सबसे यादगार पल
इन चार WWE सुपरस्टार्स से हो सकती है John Cena की भिड़ंत
4. LA Knight
स्मैकडाउन के आगामी एपिसोड में एलए नाइट का मुकाबला जॉन सीना से हो सकता है, अगर ये मैच हुआ तो वहां मौजूद सभी फैंस खुशी से झूम उठ सकते हैं। क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार्स फैंस के पसंदीदा हैं, साथ ही सीना के साथ रिंग साझा करने से नाइट के उभरते हुए करियर को और ज्यादा फायदा हो सकता है।
3. Grayson Waller
ग्रेसन वॉलर अपने मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही कंपनी के दिग्गजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने NXT में शॉन माइकल्स, स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स, एज, रे मिस्टीरियो और यहां तक कि मनी इन द बैंक में सीना के साथ भी पंगा लिया। जिस वजह से अनुमान है कि वो इस हफ्ते फिर से सीना से भिड़ सकते हैं और सीना द्वारा की गई अपनी पिछली बेइज्जती का बदला ले सकते हैं।
2. Austin Theory
ऑस्टिन थ्योरी ने रेसलमेनिया 39 में जॉन सीना को चीटिंग करते हुए हरा दिया था और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को अपने पास बरकरार रखा। सीना को पिन करने के बाद से वो खुद को सबसे महान समझने लगे है, साथ ही कई मौकों पर उन्होंने सीना का अपमान करना भी जारी रखा है। जिस वजह से अनुमान है कि इस हफ्ते भी वो सीना के सेगमेंट में खलल डाल सकते हैं।
1. Imperium
WWE के भारत दौरे में जॉन सीना का सामना इम्पेरियम के लुडविग कैसर और जियोवानी विंची से एक टैग टीम मैच में होने वाला है। इस टैग टीम मैच में जॉन सीना के पार्टनर मौजूदा WWE चैंपियन सैथ रॉलिंस है। ऐसे में सुपरस्टार स्पेक्टेकल से पहले इस हफ्ते इम्पेरियम के सदस्य स्मैकडाउन में आकर सीना के सेगमेंट में खलल डाल सकते हैं, साथ ही इस बड़े इवेंट से पहले उन पर हमला भी कर सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी