Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप तीन टीमें जिन्होंने सबसे ज्यादा बार जीता है वनडे Asia Cup का खिताब

Published at :August 19, 2023 at 10:49 PM
Modified at :August 19, 2023 at 10:49 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई और टीम इंडिया ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर उद्घाटन संस्करण जीता।

एशिया कप (Asia Cup) शीर्ष एशियाई टीमों के बीच वनडे और टी20ई प्रारूप में एक टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत 1984 में हुई और अब तक इसके 15 सफल संस्करण हो चुके हैं। बता दे इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण भारत (India) ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर जीता था। वहीं भारतीय टीम एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम भी है। इसके बाद श्रीलंका और पाकिस्तान इस सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। 

बता दें अभी तक इस टूर्नामेंट के 15 सीजन में से 13 वनडे प्रारूप में खेले गए हैं, जबकि दो (2016 और 2022) टी20 प्रारूप में हुए हैं। 2016 में भारत, जबकि 2022 में श्रीलंका ने टी20 फॉर्मेट में एक-एक जीत हासिल की। 2015 में, यह निर्णय लिया गया था कि विश्व कप से पहले एशिया कप संबंधित प्रारूप में खेला जाएगा। इस साल वनडे विश्व कप खेला जाएगा, जिस वजह से एशिया कप भी 50 ओवर प्रारूप में आयोजित होगा। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं उन टीमों के बारे में जिन्होंने एशिया कप में सबसे अधिक वनडे खिताब जीते हैं।

Asia Cup इतिहास में सबसे अधिक वनडे खिताब जीतने वाली टॉप तीन टीमें:

3. पाकिस्तान (2000, 2012):

पाकिस्तान ने एशिया कप के 13 वनडे संस्करणों में से 12 में हिस्सा लिया है। वे चौथे संस्करण का हिस्सा नहीं थे। 12 संस्करणों में से, उन्होंने चार संस्करणों के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। पहली बार, उन्होंने 1986 में इमरान खान के नेतृत्व में ऐसा किया था, लेकिन वहां वो श्रीलंका से 5 विकेट से हार गए थे। 

जिसके बाद 2000 में मोइन खान के नेतृत्व में अपने दूसरे प्रयास में, उन्होंने श्रीलंका को 39 रनों से हराकर चैंपियनशिप जीती। फिर, पाकिस्तान ने 2012 में मिस्बाह-उल-हक के नेतृत्व में इसे दोहराया, जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ दो रन से जीत हासिल की। 2014 में, वो जीत के करीब आए लेकिन फाइनल में श्रीलंका से पांच विकेट से हार गए।

2. श्रीलंका (1986, 1997, 2004, 2008, 2014):

श्रीलंका ने हाल ही में 2022 में एशिया कप का 15वां संस्करण फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जीता। लेकिन यह टी20 प्रारूप में खेला गया था, मगर इस जीत के साथ इस टूर्नामेंट में ये श्रीलंका की कुल छठी जीत थी। बता दें उन्होंने खेले गए 13 सीजन में से पांच में वनडे एशिया कप का खिताब जीता है। विशेष रूप से, श्रीलंका ने छह वनडे संस्करण (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2000 और 2010) उप विजेता के रूप में समाप्त किए।

श्रीलंका ने अपना पहला संस्करण 1986 में दलीप मेंडिस के नेतृत्व में जीता था, उन्होंने फाइनल में इमरान खान के नेतृत्व वाले पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था (भारत ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था)। श्रीलंका ने अपना दूसरा खिताब 1997 में अर्जुन रणतुंगा के नेतृत्व में जीता। उन्होंने फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया और 36.5 ओवर में 240/2 का लक्ष्य हासिल कर लिया। 2004 में, मार्वन अटापट्टू ने अपने देश को तीसरा एशिया कप खिताब दिलाया। उन्होंने फाइनल में भारत को 25 रन से हराया था।

महेला जयवर्धने के नेतृत्व में श्रीलंका 2008 में अपना खिताब बचाने में सफल रहा था। उन्होंने लगातार दूसरी बार फाइनल में भारत को हराया, इस बार 100 रन से। उन्होंने 273 रन (सनथ जयसूर्या 125) बनाए और भारत को 173 रन पर आउट कर दिया। पांचवां वनडे खिताब 2014 में एंजेलो मैथ्यूज के नेतृत्व में आया। इस बार उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था।

1. भारत (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2018):

टीम इंडिया ने 1984 में सुनील गावस्कर के नेतृत्व में श्रीलंका को हराकर उद्घाटन सत्र जीता था। छह वनडे खिताब और एक टी20 खिताब के साथ भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। दिलचस्प बात यह है कि वनडे संस्करण में छह जीतों में से पांच बार भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया है। उद्घाटन सत्र जीतने के बाद, भारत ने 1986 में दूसरे संस्करण में भाग नहीं लिया।

लेकिन फिर उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए क्रमशः 1988, 1990-91 और 1995 में अगले तीन संस्करण जीते और तीनों फाइनल में श्रीलंका को हराया। दिलीप वेंगसरकर (1988) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (1990-91 और 1995) ऐसे कप्तान थे जिन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाई। इसके अलावा, लगातार तीनों फाइनल में, भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को क्रमशः 6, 7 और 8 विकेट के अंतर से हराया।

हालांकि, पहले पांच संस्करणों में से चार जीतने के बाद, भारत को अपना अगला एशिया कप खिताब जीतने में चार सीजन का बड़ा अंतराल लगा। इस अवधि में, भारत 1997, 2004 और 2008 में तीनों प्रयासों में श्रीलंका से हारकर उपविजेता रहा। लेकिन फिर, 2010 में, एमएस धोनी की अगुवाई में भारत को जीत मिली और उन्होंने फाइनल में श्रीलंका को 81 रनों से हराया। भारत की छठी जीत साल 2018 में आई, जब रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने बांग्लादेश को फाइनल में तीन विकेट से हराया।

Latest News
Advertisement