Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

World Cup 2023 की टिकट कटाने के लिए Jaydev Unadkat और Shardul Thakur के बीच भिड़ंत, चयनकर्ताओं के सामने खड़ी हुई मुश्किलें

Published at :August 8, 2023 at 7:07 PM
Modified at :January 13, 2024 at 5:31 PM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


भारत की World Cup 2023 टीम में चौथे तेज गेंदबाज के लिए शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट दावेदार होंगे।

राष्ट्रीय चयन समिति को 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का सिलेक्शन करते समय अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) में से किसी एक को चुनना होगा, और इन दोनों में से किसी एक का चयन करना चयन समिति के लिए बहुत कठिन काम होगा। ICC के नियम के अनुसार, प्रत्येक टीम को 5 सितंबर तक अपनी 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम जमा करनी होती है, जबकि अंतिम प्रस्तुतिकरण 27 सितंबर तक किया जा सकता है। 

बता दें एक देश को प्रारंभिक और अंतिम प्रस्तुतिकरण के बीच जितना संभव हो उतने टीम में बदलाव करने की अनुमति है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में वेस्टइंडीज की यात्रा की और काफी सराहनीय प्रदर्शन किया और उम्मीद है कि उन्हें आने वाले कुछ मैचों में खुद को साबित करने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। क्योंकि भारत एशिया कप 2023 में वनडे और घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा।

शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए 38 वनडे, 10 टेस्ट और 25 टी20 मैच खेले हैं और 50 ओवर के प्रारूप में 4/37 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 58 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों में भारत के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और 8 विकेट लिए। दूसरी तरफ, जयदेव उनादकट ने दस साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वनडे खेला और अब तक 8 वनडे मैचों में 9 विकेट लिए हैं।

शार्दुल ठाकुर के पास गुणवत्ता और प्रदर्शन है; जबकि जयदेव उनादकट को बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने का फायदा मिला है

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अतिरिक्त सीमर का स्थान BCCI चयन पैनल के लिए इस समय विवाद का एक बड़ा कारण है। जसप्रीत बुमराह पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के बाद वापसी कर रहे हैं, बुमराह 80 प्रतिशत फिटनेस होने के बाद भी, विश्व कप खेलेंगे। वहीं उनके साथ मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी विश्व कप टीम का हिस्सा होंगे।

ऐसे में रिजर्व पेसर की स्थिति महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि हार्दिक पांड्या चौथे तेज गेंदबाज का स्थान भरते हैं और उनसे प्रति मैच कम से कम छह से आठ ओवर फेंकने की उम्मीद की जाती है, लेकिन अगर किसी कारण उन्होंने गेंदबाजी नहीं की तो उस समय चौथे तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ेगी। बता दें प्रदर्शन और गुणवत्ता के मामले में, शार्दुल काफी आगे हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में आठ विकेट लेकर फिर से अपनी काबिलियत साबित की है, लेकिन इस सेट-अप में उनादकट का फायदा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होना है।

उनादकट इस क्रम में अर्शदीप सिंह से भी ऊपर हैं, क्योंकि अर्शदीप का चयन एशियाई खेलों की टीम में हो गया है, जो विश्व कप की तारीखों के साथ मेल खाता है। जिससे साफ होता है कि अर्शदीप के नाम पर विचार भी नहीं किया जा रहा है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने विश्व कप के लिए मुख्य 18-19 खिलाड़ियों पर फैसला कर लिया है, जिनमें से 15 को विश्व कप के लिए चुना जाएगा। बता दे एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन इस सप्ताह के आखिर में या अगले सप्ताह हो सकता है।

एशिया कप 2023 और क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए भारत का संभावित कोर ग्रुप:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल , संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement