Jey Uso के WWE छोड़ने के बाद The Bloodline के भविष्य को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, कुछ इस तरह स्टोरीलाइन लेगी नया मोड़
SummerSlam के बाद The Bloodline के साथ-साथ जे ने WWE छोड़ने का भी ऐलान कर दिया है।
जे उसो (Jey Uso) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच समरस्लैम (SummerSlam) में ‘ट्राइबल कॉम्बैट मैच’ में एक शानदार मैच हुआ, उस मैच में जिमी के हमले के कारण जे उसो मैच हार गए। बता दें जिमी ने वापसी की और एक सुपर किक मारा, जिससे जे को ट्राइबल चीफ बनने का मौका गंवाना पड़ा। समरस्लैम के बाद हुए SmackDown के नए एपिसोड में, जिमी ने स्पष्टीकरण दिया और कहा कि उसने जो भी किया है वो सिर्फ जे उसो के लिए ही किया, क्योंकि वह नहीं चाहता कि जे, रोमन जैसा अहंकारी बन जाए।
लेकिन जे उसो, जिमी के उत्तर से संतुष्ट नहीं था, जिसके चलते उसने मुंह फेर लिया। वहीं जिमी निराश होकर रिंग से बाहर चला गया। इसके बाद जे ने रोमन और सोलो पर हमला किया। इसके बाद उन्होंने नीचे जाकर जिमी को भी सुपर किक मारा, अंत में जे ने सबसे परेशान होकर कहा, “मैं बाहर हूं, ब्लडलाइन से बाहर, स्मैकडाउन से बाहर, साथ ही WWE से बाहर…” कुछ ऐसा चौंकाने वाला ऐलान करके वो WWE यूनिवर्स के पास चले गए। WWE से जे के जाने के बाद, अब द ब्लडलाइन (The Bloodline) का भविष्य क्या हो सकता है? यहां हम आपको उन भविष्य से जुड़ी कुछ संभावनाओं के बारे में बताते हैं।
कुछ इस तरह हो सकता है The Bloodline का भविष्य:
जिमी द ब्लडलाइन में फिर से शामिल हो सकते हैं
जे के WWE छोड़ने के साथ, जिमी को पॉल हेमैन द्वारा हेरफेर किया जा सकता है और उन्हें द ब्लडलाइन में फिर से शामिल होने के लिए मजबूर किया जा सकता है। हेमैन यह कहकर जिमी का ब्रेनवॉश कर सकते हैं कि समरस्लैम में उसकी हरकतें सही थीं, जे ही वह व्यक्ति था जिसने उसे बहुत परेशान किया था।
जे अपने ही जुड़वां भाई को माफ करने के लिए तैयार नहीं था, जबकि रोमन उसे माफ करने और जो भी वह चाहता है उसे देने के लिए तैयार हैं। हेमैन की बातों से जिमी को यकीन हो सकता है और रोमन रेंस भी जिमी को नया राइट हैंड मैन बनाकर माफ कर सकते हैं।
सोलो सिकोआ ब्लडलाइन छोड़ सकते हैं
जिमी के द ब्लडलाइन में दोबारा शामिल होने से ब्लडलाइन में फिर से आंतरिक तनाव पैदा हो सकता है, जिसके कारण सोलो सिकोआ को ब्लडलाइन छोड़ना पड़ सकता है। सोलो कई मौकों पर रोमन रेंस को टर्न ऑन करने के बारे में चिढ़ाते रहे हैं, यहां तक कि एक छोटी सी गलतफहमी भी उलटफेर का कारण बन सकती है। भविष्य में सोलो का सामना रोमन रेंस से हो सकता है, जहां जिमी, रोमन रेंस की मदद करते हुए नजर आ सकते हैं।
Jey Uso, द रॉक के साथ सर्वाइवर सीरीज में वापस आ सकते हैं
अगर जिमी रोमन रेंस को अपने ट्राइबल चीफ के रूप में स्वीकार करते हैं, तो जे सर्वाइवर सीरीज में रियल चीफ को अपने साथ ला सकते हैं। रोमन रेंस पेबैक का हिस्सा तो नहीं होंगे लेकिन वो सर्वाइवर सीरीज में जरूर लड़ेंगे। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला था कि सर्वाइवर सीरीज में, रोमन रेंस का मैच जिमी और सोलो सिकोआ के खिलाफ होना है, जो की एक ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। सोलो सिकोआ और रोमन से जिमी से बचाने के लिए जे मैच के बाद वापस आ सकतें है। वहीं कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि जे अपने साथ द रॉक को ला सकते हैं, जिससे Bloodline के बीच एक नए स्टोरी लाइन का आगाज होगा।
Roman Reigns जे के जाने के लिए जिमी को दोषी ठहराएंगे
रोमन रेंस जे के जाने के लिए जिमी को दोषी ठहरा सकते हैं क्योंकि उन्होंने ही उनसे उनका राइट हैंड मैन छीना था। बता दें जिमी ही वह सदस्य था, जिसने सबसे पहले रोमन पर हमला किया और ब्लडलाइन में सबसे बड़ी दरार डाली। इसलिए रेंस और सोलो उसे उसके कार्यों के लिए दंडित कर सकते हैं, ऐसे में एक बार फिर जे अपने जुड़वां भाई जिमी को बचाने के लिए वापस आ सकते हैं।
Jimmy Uso बनाम Roman Reigns बनाम Solo Sikoa
जे के कंपनी छोड़ने के बाद जिमी और रोमन के बीच झगड़ा शुरु हो सकता है, जहां सोलो सिकोआ भी रोमन रेंस पर हमला करके इस झगड़े को तीन तरफा झगड़ा बना सकते हैं। जिसके बाद इन तीनों के बीच सर्वाइवर सीरीज में एक ट्रिपल थ्रेट मैच का आयोजन हो सकता है, जहां रोमन एक बार फिर अपनी चैंपियनशिप का बचाव करते हुए नजर आएंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 112 तक
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन