पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने Ben Stokes को बताया स्वार्थी, वनडे क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने वनडे रिटायरमेंट से वापस आकर बेन स्टोक्स के विश्व कप खेलने के फैसले की जमकर आलोचना की है।
इंग्लैंड ने भारत में आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) 2023 के लिए इंग्लैंड के विश्व कप 2019 के हीरो बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को रिटायरमेंट से वापस बुला लिया है। बेन स्टोक्स एक बार फिर इंग्लैंड के विश्व कप चैंपियन खिताब की रक्षा के लिए मैदान पर हमें खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें स्टोक्स ने टेस्ट और टी20 प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
स्टोक्स आगामी घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी करेंगे। स्टोक्स द्वारा रिटायरमेंट फैसला वापस लेने के बाद, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने अपना फैसला पलटने के लिए इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की जमकर आलोचना की है।
टिम पेन ने Ben Stokes के फैसले को ‘स्वार्थ’ करार दिया
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने SEN Tasmania से बात करते हुए कहा कि, उन्हें यह निर्णय थोड़ा दिलचस्प लगता है और यह पूरी तरह से खिलाड़ियों के ‘मैं, मैं, मैं और मैं’ के रवैये को दर्शाता है। क्या ऐसा नहीं है, ये इस तरह से है कि मैं ही फैसला करूंगा कि मैं कहां खेलना चाहता हूं, और कब खेलना चाहता हूं, और मैं केवल बड़ी प्रतियोगिताओं में खेलना चाहता हूं।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने ये भी कहा कि इंग्लैंड अपने मध्य क्रम में बहुत बारीकी से फैसला करेगा कि बल्लेबाज के रूप में ब्रुक या स्टोक्स के साथ जाना है या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि वह गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं इसलिए उनके ऑलराउंडर होने का मामला भी नहीं बनता है।
स्टोक्स ने अंतिम तीन एशेज टेस्ट में गेंदबाजी नहीं की और केवल इंग्लैंड के लिए बल्लेबाज के रूप में खेले। पेन ने कहा, “मुझे नहीं पता, वह (स्टोक्स) गेंदबाजी नहीं कर रहा है। ऐसे में एक बल्लेबाज के रूप में हैरी ब्रूक या बेन स्टोक्स में से किसी एक को चुनना यह बहुत करीब होगा, बहुत करीब।” स्टोक्स ने पहले दो एशेज टेस्ट में गेंदबाजी की लेकिन लंबे स्पैल तक नहीं जा सके।
पेन के बयान पर माइकल वॉन ने दिया रिएक्शन
टिम पेन (Tim Paine) के इस विवादास्पद बयान के बाद अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का रिएक्शन आया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा बेन स्टोक्स (Ben Stokes) सबसे निस्वार्थ क्रिकेटर हैं, जिन्हें मैं जानता हूं। वह किसी दूसरे खिलाड़ी की तुलना में खुद से पहले टीम को महत्व देते हैं।
बता दें साल 2019 के विश्व कप फाइनल में बेन स्टोक्स ने शानदार पारी खेलकर इंग्लैंड को इतिहास में पहली बार विश्व चैंपियन बनाया था। उन्होंने नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को द लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल में बराबरी दिलाने में मदद की और फिर वे एक विवादास्पद सुपर ओवर में चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे। इंग्लैंड घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ चार एकदिवसीय मैच खेलेगा और फिर विश्व कप 2023 की तैयारी के लिए तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में आयरलैंड का सामना करेगा। वहीं इंग्लैंड विश्व कप का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 5 अक्टूबर को खेलेगा।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार