Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

Viacom18 ने टीवी और डिजिटल मीडिया अधिकार में मारी बाजी, अगले पांच साल तक यहां देख सकेंगे भारत के सभी घरेलू मैच

Published at :August 31, 2023 at 6:46 PM
Modified at :January 13, 2024 at 6:42 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


प्रसारण अधिकारों की लड़ाई में Viacom18 विजयी हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और पैरामाउंट ग्लोबल के संयुक्त अधिग्रहण वाली मीडिया कंपनी वायकॉम 18 (Viacom 18) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सभी घरेलू मैचों और टीवी प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए हैं। BCCI ने गुरुवार 31 अगस्त को इस बात की पुष्टि की है। बता दें BCCI की तरफ से ई-नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया गया, जिसमें अगले पांच सालों के लिए (2023-2028) के लिए घरेलू मैचों के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार इस बार वायकॉम 18 ग्रुप ने हासिल किए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर महीने में होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के साथ शुरू होने वाले इस अनुबंध में वायकॉम 18 को अगले 5 सालों में टीम इंडिया के 88 अंतरराष्ट्रीय मैचों को दिखाने का मौका मिलेगा। यह अनुबंध साल 2028 के मार्च महीने में समाप्त होगा। टीवी पर भारत के घरेलू मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क करेगा, जबकि फैंस जियो सिनेमा पर ऑनलाइन माध्यम के जरिए भारत के मुकाबलों को लाइव देख सकेंगे।

जय शाह ने दिया खास संदेश

BCCI सचिव जय शाह ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा “अगले पांच साल के लिए बीसीसीआई के डिजिटल और टीवी चैनल मीडिया अधिकार हासिल करने पर वायकॉम 18 ग्रुप को बधाई। भारतीय क्रिकेट दोनों जगहों पर निरंतर विकास जारी रखेगा। क्योंकि, IPL और महिला प्रीमियर लीग के बाद बीसीसीआई तक हमने अपनी साझेदारी आगे बढ़ाई है। हम साथ मिलकर क्रिकेट फैंस की कल्पना को साकार करेंगे।”

जय शाह ने आगे लिखा “इतने वर्षों में साथ देने के लिए स्टार इंडिया और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का बहुत-बहुत आभार। आपने इतने सालों तक दुनियाभर में भारतीय क्रिकेट को उनके फैंस के बीच पहुंचाने में बहुत अहम योगदान दिया है।”

स्टार स्पोर्ट्स के पास अभी भी प्रसारण अधिकार बरकरार

अब तक भारत में होने वाले टीम इंडिया के मुकाबलों के प्रसारण के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) के पास थे। यह ग्रुप टीवी में अलग-अलग भाषाओं में मुकाबलों का प्रसारण करता था, जबकि हॉटस्टार एप के जरिए ये ऑनलाइन इन मैचों का लाइव प्रसारण करता था। पहले आईपीएल के प्रसारण के अधिकार भी स्टार स्पोर्ट्स के पास थे, लेकिन अब इस टूर्नामेंट के डिजिटल प्रसारण अधिकार वायकॉम 18 ग्रुप के पास हैं। वहीं, महिला प्रीमियर लीग के डिजिटल और टीवी दोनों प्रसारण अधिकार वायकॉम 18 के पास ही हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायकॉम 18 अगले पांच साल तक भारत में होने वाले भारतीय टीम के हर मैच का प्रसारण करने के लिए BCCI को 67.8 करोड़ रुपये देगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के पास अभी भी अगले चार साल तक आईसीसी इवेंट के मुकाबलों को प्रसारित करने का अधिकार है। अभी भी हॉटस्टार ग्रुप पर एशिया कप मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री हो रही है। इसके अलावा आप 2023 वनडे विश्व कप के सभी मुकाबले भी इस एप पर बिना किसी शुल्क के देख सकेंगे।

अगले पांच साल के दौरान वायकॉम 18 भारत में होने वाले 88 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का प्रसारण करेगा। इसमें 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी20 शामिल हैं। वायकॉम 18 के प्लेटफॉर्म पर सबसे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 2023 वनडे सीरीज का प्रसारण होगा। जबकि, वनडे विश्व कप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही प्रसारित किया जाएगा। वहीं भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म पर देखे जा सकेंगे। दक्षिण अफ्रीका में होने वाले मुकाबलों के प्रसारण का अधिकार 2024 तक स्टार स्पोर्ट्स के पास है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement