देखिए: टीम इंडिया के साथ नहीं दिखे Virat Kohli, तीसरे वनडे में खेलने पर बना सस्पेंस
दूसरे वनडे में Virat Kohli के बिना टीम इंडिया मैदान पर उतरी थी, अब तीसरे मैच में भी उनके न खेलने की आशंका जताई जा रही है।
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज यानी 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम और बाकी स्टाफ त्रिनिदाद पहुंच गया है, लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि टीम के साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं पहुंचे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो वो मैच से पहले त्रिनिदाद पहुंच जाएंगे, लेकिन जिस विडियो को BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर किया उसमें विराट नजर नहीं आए, जिसके बाद तमाम क्रिकेट फैंस भड़क गए और BCCI को घेर लिया की आखिर टीम के स्टार कहां है।
दरअसल, BCCI ने अपने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया, जिसमें साफ-साफ देखा गया कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ के सदस्य होटल में प्रवेश करने से पहले वेस्टइंडीज टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो से मिल रहे हैं। इस दौरान सभी ने उनसे हाथ और गले मिलाकर मुलाकात की, लेकिन इस बीच विराट कोहली का कहीं कोई अता-पता नहीं था वो पूरी वीडियो में नजर नहीं आए। इसके लेकर तमाम फैंस गुस्सा हो गए और उन्हें लगा कि वो विराट को नजरअंदाज कर रहे हैं, लेकिन सच्चाई तो ये है कि वो टीम के साथ आए ही नहीं, बल्कि किसी कारण से बारबाडोस में ही रुक गए।
यहां देखे विडियो:
तीसरे वनडे के लिए सोच समझ कर कदम उठाने की जरुरत
वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे वनडे में 6 विकेट से हराया था, बता दें उस जीत के बाद इस टीम को भारत के खिलाफ 9 वनडे मैचों के बाद जीत मिली थी। दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम केवल 181 रन पर ऑल आउट हो गई थी, टीम की तरफ से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए थे, जबकि शुभमन गिल ने 34 रनों का योगदान दिया था। इन दोनों के अलावा बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। इस मैच में कैरेबियाई कप्तान शाई होप ने 63 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई थी। इस जीत के बदौलत वेस्टइंडीज की टीम ने वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली थी।
इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेल रहे थे, विराट की जगह नंबर 3 पर संजू सैमसन को मौका दिया गया था। लेकिन उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से सभी को निराश किया था। अब तीसरे वनडे में अगर एक बार फिर से टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को टेस्ट करने के चक्कर में अपने अनुभवी खिलाड़ी विराट और रोहित को बाहर बिठा दिया, तो फिर भारत ये सीरीज गंवा सकता है। जिससे की आने वाले विश्व कप से पहले टीम की चिंताए और बढ़ जाएंगी। अब देखना ये है कि टीम प्रयोग पर ध्यान देती है या फिर सीरीज जीतने पर अपना ध्यान केंद्रित करती है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात