भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए West Indies टीम का ऐलान, रोवमैन पॉवेल बने कप्तान

MINY को शुरुआती MLC खिताब दिलाने के बाद निकोलस पूरन West Indies टीम में लौट आए हैं।
वेस्टइंडीज और भारत (Wi vs Ind) के बीच दो टेस्ट मैचों से शुरू हुई ये बहु प्रारूप श्रृंखला में मेहमान टीम ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती। जबकि मौजूदा तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर है, तीसरा और आखिरी वनडे मंगलवार को त्रिनिदाद में खेला जाएगा, जो सीरीज का निर्णायक मैच होगा। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से शुरू होगी।
भारत (India) ने पहले ही अपनी टी20 टीम की घोषणा कर दी थी, जबकि मेजबान टीम ने भी अब निर्णायक मुकाबले से पहले अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट बोर्ड ने आगामी पांच मैचों की श्रृंखला के लिए कुल 15 सदस्यीय टीम चुनी है। इस टी20 सीरीज के लिए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप और तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस की एक साथ वापसी हुई है। कैरेबियाई वनडे टीम के कप्तान शाई होप ने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2022 में खेला था। वहीं, थॉमस दिसंबर 2021 के बाद पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे।
रोवमैन पॉवेल टीम का नेतृत्व करेंगे; शाई होप और ओशेन थॉमस ने टी20 में वापसी की
बता दें टी20 सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच 6 और 8 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दौरा 13 अगस्त को लॉडरहिल, फ्लोरिडा में पांचवें और अंतिम मैच के साथ समाप्त होगा। कैरेबियाई टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने पुष्टि की कि टीम का चयन टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखकर किया गया है।
विशेष रूप से, टी20 विश्व कप के अगले संस्करण के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ-साथ वेस्टइंडीज आधिकारिक मेजबान है। हेन्स ने यह भी कहा, “हम विभिन्न योजनाओं पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि हम सही संयोजन खोजने की कोशिश कर रहे हैं। जैसा कि हम तैयारी करते हैं; हम एक ऐसी इकाई बनाने पर विचार कर रहे हैं जिसके बारे में हमारा मानना है कि जब हम एक वर्ष से भी कम समय में वैश्विक कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे, तो यह काम कर सकती है।”
वेस्टइंडीज 2022 टी20 विश्व कप और भारत में आगामी 2023 वनडे विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सका। इस सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वह इस पूरे सीरीज में टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। जबकि जेसन होल्डर, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन और उपकप्तान कायल मेयर्स टीम का हिस्सा होंगे। ये सीरीज वेस्टइंडीज के लिए काफी अहम है, क्योंकि यहां वो अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने की तरफ देखेगी।
West Indies की टी20 टीम बनाम भारत:
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उप कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिम्रोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, निकोलस पूरन , रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशेन थॉमस
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल