WI vs IND 1st T20: Dream11 predictions, fantasy predictions, कप्तान किसे चुने, प्लेइंग 11

इन खिलाडियों को अपनी ड्रीम टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं विजेता।
1 जुलाई, 2023 यानी मंगलवार को वेस्टइंडीज और भारत (Wi vs Ind) के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच भी भारत के पक्ष में समाप्त हुआ और मेहमान टीम ने टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी 2-1 से जीत ली। जिसके बाद अब उनका फोकस छोटे फॉर्मेट यानी की टी20 सीरीज पर जाएगा। बता दें दोनों टीमें अब 5 मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी।
पहला मैच 3 अगस्त (गुरुवार) को त्रिनिदाद के तारौबा में ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाला है। टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारत तीसरी सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगा, जबकि मेजबान टीम छोटे प्रारूप में जीत दर्ज करके अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी।
WI vs IND- फैंटसी टिप्स
टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने के बाद, भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। भले ही दूसरे वनडे में भारत को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने तीसरे और निर्णायक मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में वापसी की और वेस्टइंडीज को बुरी तरह से पस्त कर दिया। इन दोनों सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब भारत की निगाहें टी20 प्रारूप को भी अपने नाम करने की तरफ होगी। वहीं हालिया आंकड़ों को देखते हुए साफ पता चल रहा है कि भारत का पलड़ा भारी है।
इस मैच में आप भारत को दो इन फॉर्म बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल को अपनी टीम में मौका दे सकते हो, वनडे की तरह टी20 में भी ये अपनी पावर हिटिंग बल्लेबाजी बरकरार रख सकते हैं। वहीं उनके अलावा आप कैरेबियाई टीम के पावर हिटर्स शिमरन हेटमायर और निकोलस पूरन को भी अपनी टीम में शामिल कर सकते हो, वो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के जरिए आपको अच्छे प्वाइंट्स दिला सकते हैं।
गेंदबाजी की बात करे तो कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को आप अपनी टीम में गेंदबाजी का विकल्प बना सकते हो, क्योंकि उनका मौजूदा फॉर्म देखते हुए कहा जा सकता है कि वो इस फॉर्मेट में भी कमाल करेंगे।
WI vs IND: मौसम रिपोर्ट
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार त्रिनिदाद में गुरुवार को बारिश की भविष्यवाणी की गई है। अधिकतम तापमान 31°C और नमी का स्तर 76 प्रतिशत रहेगा, जबकि हवा की गति लगभग 13 किमी/घंटा होगी।
WI vs IND: पिच रिपोर्ट
ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों, तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए है। जैसा कि तीसरे वनडे में देखा गया, भारत ने 350 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जबकि भारतीय तेज गेंदबाज और स्पिनर खेल में हावी रहे। इसलिए हमें गुरुवार को एक उच्च स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकती है।
किसे चुनना चाहिए कप्तान और उपकप्तान
कप्तान- इस टीम के कप्तान की बात करे तो ईशान किशन (Ishan Kishan) एक सही विकल्प होंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने तीनों वनडे मैचों में अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए, 50 का आंकड़ा छुआ। जिसे देखते हुए आप उनके जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज को अपनी टीम का कप्तान बना सकते हो। क्योंकि संभावना ये है कि वो टी20 में भी अपनी पावर हिटिंग बल्लेबाजी को जारी रख सकते हैं रखते हुए आपको अच्छे मैच प्वाइंट्स दिला सकते हैं, इसलिए उनका कप्तान होना सही रहेगा।
उपकप्तान- मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को आप अपनी टीम का उपकप्तान चुन सकते हो, क्योंकि उन्होंने वनडे में अपनी गेंदबाजी के साथ सभी को प्रभावित किया है और नई गेंद के साथ विकेट भी निकाले हैं। टी20 में भी वो कुछ इस तरह का कारनामा कर सकते हैं, जिस वजह से उन्हें उपकप्तान बनाने से आपको फायदा हो सकता है।
WI vs IND: संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, रोमारियो शेफर्ड, अल्ज़ारी जोसेफ
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार
मैच की Dream11

कप्तान- Ishan Kishan
उप-कप्तान- Mukesh Kumar
विकेटकीपर- Sanju Samson, Nicholas Pooran, Ishan Kishan
बल्लेबाज- Shubman Gill, SuryaKumar Yadav, Shimron Hetmyer
ऑलराउंडर- Hardik Pandya, Axar Patel
गेंदबाज- Kuldeep Yadav, Mukesh Kumar, Romario Shepherd
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी