Bray Wyatt के अचानक निधन से शोक में डूबा रेसलिंग जगत, 36 साल की कम उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
WWE सुपरस्टार ब्रे वायट का आज अचानक निधन हो गया, WWE के चीफ कंटेंट अधिकारी ट्रिपल एच ने इस बात की घोषणा की।
पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन, ब्रे वायट (Bray Wyatt) 2022 के अंत में एक्सट्रीम रूल्स प्रीमियम लाइव इवेंट में लंबे इंतजार के बाद WWE में लौट आए। उनकी वापसी से पूरा WWE यूनिवर्स पागल हो गया। वह बिल्कुल एक नई स्टोरी लाइन के साथ लौटे और अपने दिमागी खेल से एक बार फिर सभी को प्रभावित किया। उनके पास एक लंबा इंटरैक्टिव सत्र था और आखिरकार रॉयल रंबल में उनका पहला मैच हुआ।
उन्होंने माउंटेन ड्यू पिच ब्लैक मैच में एलए नाइट से मुकाबला किया और जीत हासिल की, वो मैच उनका WWE में आखिरी मैच भी था। इसके बाद व्याट ने रेसलमेनिया 39 में बॉबी लैश्ले को मैच के लिए चुनौती दी, लेकिन दुर्भाग्य से वो उस मैच में हिस्सा ही नहीं ले पाए। बाद में यह बताया गया कि व्याट वास्तविक जीवन में जानलेवा बीमारी से जूझ रहे थे और उन्हें टेलीविजन से दूर कर दिया गया था।
छह महीने तक बीमारी से जूझने के बाद 19 अगस्त को यह बताया गया कि व्याट लगभग ठीक हो गए हैं और उनके जल्द ही लौटने की उम्मीद है। लेकिन जब सभी रेसलिंग प्रशंसक उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे थे, उस समय आज यानी 25 अगस्त को WWE क्रिएटिव हेड की एक चौंकाने वाली घोषणा ने पूरी दुनिया को दुखी कर दिया।
Bray Wyatt हमारे बीच नहीं रहे
आज, एक्स (ट्विटर) पर WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच (Triple H) ने घोषणा की कि उन्हें वायट के पिता का फोन आया, जिन्होंने उन्हें ब्रे वायट के निधन के बारे में सूचित किया।
“अभी WWE हॉल ऑफ फेमर माइक रोटुंडा का फोन आया, जिन्होंने हमें दुखद खबर दी कि हमारे WWE परिवार के आजीवन सदस्य विंडहैम रोटुंडा (Windham Rotunda)- जिन्हें ब्रे वायट के नाम से भी जाना जाता है, का आज अप्रत्याशित रूप से निधन हो गया। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं और हम अनुरोध करते हैं कि इस समय हर कोई उनकी निजता का सम्मान करे।”
बढ़िया व्यक्तित्व और रचनात्मक दिमाग वाले ब्रे वायट सबसे पसंदीदा WWE रेसलर्स में से एक थे। दुनिया भर में लाखों रेसलिंग प्रशंसकों द्वारा उन्हें प्यार किया गया और लोगों के दिलों में उनके लिए एक विशेष स्थान है। 36 वर्षीय इस सुपरस्टार का अल्पायु में निधन ने हमारे दिलों को दुख से झकझोर कर रख दिया है। उसकी आत्मा को शांति मिलें!
मैं खेलनाउ की तरफ से ब्रे वायट (विंडहैम रोटुंडा) के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार