WWE India: बड़े सितारे नहीं करेंगे भारत दौरे में शिरक्त, फैंस के हाथ लगेगी निराशा
WWE India शो के टिकट आप बुकमाई शो. कॉम पर जाकर खरीद सकते हैं।
भारत में WWE की लोकप्रियता को देखते हुए इस कंपनी ने कुछ साल पहले यहां एक लाइव इवेंट कराया था, जो काफी सफल साबित हुआ था। जिसके बाद WWE को भारत में मौजूद फैन फॉलोइंग का काफी ज्यादा अंदाजा हो गया है। 2017 में लाइव इवेंट होने के बाद 2019 में भारत में एक बार फिर इवेंट होना था, लेकिन Covid 19 के चलते शो को कैंसल कर दिया गया। जिसके बाद अब 6 साल के बड़े अंतराल के बाद WWE भारत का दौरा करने जा रहा है।
बता दें WWE सुपरस्टार स्पेक्टेकल 8 सितंबर, 2023 को हैदराबाद के जीएमसी बालायोगी इंडोर स्टेडियम (गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम) में लाइव आयोजित किया जाएगा। हैदराबाद में आयोजित होने वाला यह पहला WWE शो है। WWE के सभी फैंस अभी से ही इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि वो एक लंबे समय बाद अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स को अपनी आंखों के सामने इन रिंग एक्शन में देखेंगे।
इन बड़े सुपरस्टार्स का भारत में लगेगा जमावड़ा
आपको बता दें जो सुपरस्टार्स भारत का दौरा करेंगे उनमें शामिल हैं: विश्व हैवीवेट चैंपियन सैथ “फ्रीकिन” रॉलिन्स, Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ले, Undisputed WWE टैग टीम चैंपियन सैमी जेन और केविन ओवेंस, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन “द रिंग जनरल” गुंथर, जिंदर महल, वीर, सांगा, ड्रू मैकइंटायर, बैकी लिंच, नतालिया, मैट रिडल, लुडविग कैसर, और कई अन्य सुपरस्टार्स। इस बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है कि, WWE के कुछ बड़े और लोकप्रिय सुपरस्टार्स भारत का दौरा नहीं करेंगे। इस खबर के बाद कई रेसलिंग फैंस को निराशा हाथ लगी है।
ये बड़े सुपरस्टार्स नहीं करेंगे भारत का दौरा
WWE के कुछ मौजूदा और टॉप सुपरस्टार्स भारत का दौरा नहीं करेंगे, उन सुपरस्टार्स में Roman Reigns, Brock Lesnar, Cody Rhodes और The Usos के नाम शामिल है। ये बड़े सुपरस्टार्स इस साल भारत नहीं आएंगे, बता दे 2017 में रोमन रेंस ने भारत का दौरा किया था।
WWE के मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की लोकप्रियता भारत में भी काफी अधिक है, लेकिन अब उनके भारत ना आने से फैंस के हाथ निराशा लगेगी। वहीं WWE के नए टॉप स्टार कोडी रोड्स का भी भारतीय फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन वो भी इस शो का हिस्सा नहीं होंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात