Jey Uso की वापसी के तारिख का हुआ खुलासा, इस इवेंट में करेंगे अपना अधूरा हिसाब चुख्ता
SummerSlam में अपने ही भाई से मिले धोखे के चलते जे उसो काफी निराश और गुस्से में थे।
जे उसो (Jey Uso) ने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप और ट्राइबल चीफ पद के लिए रोमन रेंस के खिलाफ ‘ट्राइबल कॉम्बैट मैच’ लड़ा था। जहां उनके जुड़वां भाई जिमी उसो के चलते उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, बता दें उस मैच में जिमी एक महीने के बाद लौटे और जे को रिंग से बाहर खींचकर उसके ऊपर सुपर किक से हमला किया। इस धोखे के चलते रोमन रेंस ने जे के खिलाफ जीत हासिल की और अपना ट्राइबल चीफ का दर्जा और चैंपियनशिप बरकरार रखी।
उस मैच के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह फैली कि आखिर जिमी ने जे को धोखा क्यों दिया। जिसके बाद जिमी ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि वह जे से बहुत प्यार करते हैं और वह नहीं चाहते कि वो रोमन रेंस की तरह ‘ट्राइबल चीफ’ बनने के बाद अहंकारी और स्वार्थी बन जाए। उनके स्पष्टीकरण से जे जरा भी सहमत नहीं हुए, जिस वजह ले जिमी रिंग से बाहर चले गए।
इसी बीच जे ने रोमन रेंस और सोलो सिकोआ पर सुपर किक से हमला कर दिया, साथ ही स्पियर देकर रोमन को रिंग में गिरा दिया। उन्होंने जिमी को अपने पास आने के लिए कहा, लेकिन जैसे ही वो जे के पास आए उसने जिमी को भी सुपर किक देकर गिरा दिया। जिसके बाद जे ने घोषणा की कि वह ब्लडलाइन के साथ-साथ WWE भी छोड़ रहे हैं। जे उसो (Jey Uso) के इस ऐलान के बाद WWE ने उनका नाम अपने Alumni लिस्ट में डाल दिया। हालांकि, आपको बता दें रेसलिंग दिग्गजों और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान है कि जे उसो बहुत जल्द WWE में वापस आएंगे।
Jey Uso WWE में कब वापसी करेंगे?
कई अफवाहों और अटकलों के अनुसार, WWE ने WrestleMania 40 तक उनके और जिमी के बीच की स्टोरी लाइन को खींचने के लिए जे को टेलीविजन से हटा दिया है। लेकिन अभी अगले WrestleMania के आने में समय है, ऐसे में अगर WWE ने उन्हें इस इवेंट के लिए हटाया है तो उन्होंने निश्चित रूप से बहुत जल्दबाजी की है।
वहीं अगर WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए जिमी, जे, रोमन और सोलो के बीच एक फैटल 4-वे मैच बुक करने की योजना बना रहा है, तो पेबैक पे-पर-व्यू के बाद जे की वापसी हो सकती है। हालांकि अगर WWE रेसलमेनिया 40 में ‘ब्रदर बनाम ब्रदर’ मैच की योजना बना रहा है, तो जे इस साल WWE में कभी नहीं लौटेंगे और सीधा अगले साल WrestleMania से पहले नजर आएंगे।
हालांकि, जे द्वारा लंबे समय तक WWE से दूर रहने के चलते ब्लडलाइन के बीच चल रही स्टोरी लाइन कमजोर हो सकती है। जिस वजह से कयास ये लगाए जा रहे हैं कि जे उसो (Jey Uso) पेबैक के तुरंत बाद या सर्वाइवर सीरीज 2023 के बाद कभी भी वापस आ सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार