WWE Payback 2023: मैच कार्ड और टॉप प्रिडिक्शन

(Courtesy : WWE)
ये इवेंट रोमांचक और शानदार मैचों से भरा हुआ होने वाला है।
WWE पेबैक (Payback) 2023 का काउंटडाउन शुरु हो चुका है, अब इस इवेंट के आयोजित होने में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। SummerSlam के बाद यह WWE का दूसरा रोमांचक कार्यक्रम होने वाला है, क्योंकि इसमें कई शानदार मैच कार्ड शामिल किए गए हैं। जिस वजह से दुनिया भर के रेसलिंग प्रशंसक बेसब्री से इस इवेंट का इंतजार कर रहे हैं। इस इवेंट से पहले ही कई अफवाहों के उड़ने और फैंस का उत्साह चरम पर पहुंचने के बाद, आइए मैच कार्ड पर एक नजर डालें। इसके साथ ही इस शानदार इवेंट के मैच कार्ड पर प्रिडिक्शन भी आपके लिए यहां दी गई है।
Payback मैच कार्ड और प्रिडिक्शन:
6. Gunther बनाम Chad Gable (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप इस समय सुर्खियों में है, क्योंकि प्रमुख खिताब धारक गुंथर अत्यधिक कुशल रेसलर चैड गेबल के खिलाफ अपने खिताब का बचाव करते हुए नजर आ सकते हैं। गुंथर की क्रूर ताकत और गेबल की तकनीकी महारत से साफ है कि इन दोनों के बीच एक दिलचस्प मैच हमें देखने को मिलेगा। इनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए साफ है कि ये दोनों एक साथ पेबैक पर एक गहरा छाप छोड़ेंगे।
चूंकि इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप इस समय सुर्खियों में है, इसलिए इस मुकाबले का परिणाम कुछ भी हो सकता है। इस समय संभावना है कि चैड गेबल शायद गुंथर को हराकर नए चैंपियन बन जाएंगे।
5. Rhea Ripley बनाम Raquel Rodriguez (महिला विश्व चैम्पियनशिप)
महिला विश्व चैंपियनशिप का केंद्र बिंदु इस समय रिया रिप्ले है, जो एक ताकतवर रेसलर है और उसका मुकाबला मजबूत रकेल रोड्रिग्ज से होने वाला है। रिप्ले की हार्ड-हिटिंग शैली रोड्रिग्ज के लचीलेपन और दृढ़ संकल्प के विपरीत है, जिस वजह से ये तय है कि इन दोनों के बीच एक शानदार मैच हमें देखने को मिलेगा। हालांकि इस समय संभावना ये है कि रिया अपना टाइटल बरकरार रखेंगी।
4. WWE महिला चैंपियनशिप के लिए IYO SKY बनाम Bianca Belair
महिला डिवीजन की दो शानदार रेसलर्स IYO SKY और बियांका ब्लेयर के बीच हमें आखिरकार एक चैंपियनशिप मैच पेबैक में देखने को मिलेगा। SummerSlam में बियांका से उनका खास पल छीनने वाली SKY ही थी, SKY ने बियांका पर कैश इन करके उनसे टाइटल छीन लिया था। जिस वजह से कहा जा सकता है कि बियांका अपना पूरा गुस्सा SKY के ऊपर निकालेंगी और टाइटल को वापस पाने की हर संभव कोशिश करते हुए नजर आएंगी। जिस वजह से कहा जा सकता है कि उनके बीच का ये मैच काफी रोमांचक और शानदार होने वाला है।
3. Cody Rhodes बनाम Finn Balor
WWE के मौजूदा दो सबसे बढ़िया रेसलर्स कोडी रोड्स और फिन बैलर के बीच हमें पेबैक में एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है। बता दे ये दोनों ही सुपरस्टार्स इस समय एक-दूसरे पर काफी हमले कर रहे हैं और अपना गुस्सा जमकर निकाल रहे हैं। जिस वजह से संभावना ये है कि इनके बीच हमें पेबैक में एक शानदार मैच बुक होते हुए देखने को मिल सकता है, जहां ये आपसी गुस्से को एक-दूसरे पर क्रूर हमला करके निकालेंगे।
2. स्टील केज मैच: Becky Lynch बनाम Trish Stratus
“द मैन” बेकी लिंच और महान ट्रिश स्ट्रेटस के बीच बहुप्रतीक्षित स्टील केज मैच युगों-युगों तक चलने वाला मुकाबला होने वाला है। लिंच के निडर रवैये और स्ट्रैटस की ऐतिहासिक विरासत के साथ, यह मैच हाई फ्लाइंग मूव्स से भरपूर, और शरीर के लिए अत्यधिक जोखिम भरा मैच साबित हो सकती है। वहीं इन दो बढ़िया रेसलर्स के बीच टकराव इवेंट का मुख्य आकर्षण होने की संभावना है।
1. वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए Seth Rollins बनाम Shinsuke Nakamura
एक ऐसी लड़ाई में, जो निश्चित रूप से WWE यूनिवर्स को सदमे में डाल देगी, मौजूदा चैंपियन सैथ रॉलिन्स को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए करिश्माई शिंसके नाकामुरा का सामना करना है। रॉलिन्स, जो अपनी तकनीकी कौशल और बढ़िया मूव्स के लिए जाने जाते हैं, उनका जब नाकामुरा की रहस्यमय शैली और कठोर प्रहारों से सामना होगा तब ये मैच और जबरदस्त बन जाएगा। यह हेडलाइनर मैच निश्चित रूप से प्रशंसकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगा क्योंकि दोनों टाइटन्स की टक्कर होगी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी