Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE Raw (August 14, 2023): मैच कार्ड, प्रिडिक्शन, टाइमिंग और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स

Published at :August 13, 2023 at 9:00 PM
Modified at :January 13, 2024 at 5:44 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


SummerSlam के बाद ये WWE का पहला कनाडा दौरा होने जा रहा है।

समरस्लैम (SummerSlam) के बाद WWE के कनाडा दौरे पर, मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) के 14 अगस्त, 2023 के एपिसोड को कनाडा के विन्निपेग, मैनिटोबा में कनाडा लाइफ सेंटर से लाइव प्रसारित किया जाएगा। इस हफ्ते का एपिसोड रोमांचक मैच कार्ड और सेगमेंट से भरा हुआ बताया जा रहा है। समरस्लैम के बाद ये दूसरा रॉ एपिसोड होने वाला है, जिसमें संभवत: हमें कुछ शानदार पलों का अनुभव होगा। तो चलिए इस शो से पहले हम आपको कुछ संभावित मैच कार्ड और प्रिडिक्शन के बारे में बताते हैं।

मैच कार्ड और प्रिडिक्शन

Becky Lynch बनाम Trish Stratus

Becky Lynch vs Trish Stratus WWE

बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच प्रतिद्वंद्विता कई महीनों से चल रही है क्योंकि ट्रिश ने नाइट ऑफ चैंपियंस के बाद दोबारा मैच के लिए लिंच का सामना करने से इनकार कर दिया था। यह मैच मूल रूप से डेट्रॉइट में समरस्लैम के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन ट्रिश ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने लड़ने की इच्छा जाहिर की, जिस वजह से उस मैच को समरस्लैम की जगह इस हफ्ते रॉ के लिए स्थगित कर दिया गया। 

एडम पीयर्स ने दो सप्ताह पहले उस मैच को आधिकारिक बना दिया था और जोए स्टार्क के हस्तक्षेप से बचने के लिए उन्हें रिंग साइड से प्रतिबंधित कर दिया था। अटकलों के अनुसार, लिंच का पलड़ा भारी बताया जा रहा है और संभवत: वह मैच जीत सकती हैं। संभावना है कि लिटा मैच के बीच में हस्तक्षेप करेगी और ट्रिश के झगड़े और करियर को खत्म करने के लिए लिंच को जीत दिलाने में मदद करेगी।

Chad Gable vs Ludwig Kaiser

चैड गेबल ने इस सप्ताह रॉ में एक फैटल 4-वे मैच में जीत हासिल की, उस मैच में जीत के बदौलत वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच के लिए नंबर 1 कंटेंडर बन गए हैं, यानी कि अब वो गुंथर के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए लड़ंगे। उनके जीतने के बाद गुंथर ने पूरी अल्फा एकेडमी के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की और लुडविग कैसर को एकेडमी के लॉकर रूम में एक संदेश देकर भेजा, जो कैसर और ओटिस के बीच मैच में बदल गया। जहां गुंथर के हस्तक्षेप के चलते कैसर ने मैच जीत लिया। इस हफ्ते गेबल का मुकाबला कैसर से होने की उम्मीद है। अटकलों के मुताबिक गेबल, गुंथर को कड़ा जवाब देने के लिए मैच जीत लेंगे।

Seth Rollins, Shinsuke Nakamura पर हमला करेंगे

पिछले हफ्ते रॉ में रॉलिन्स ने नाकामुरा पर भरोसा किया और सैमी जेन के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और मैच जीता। हालांकि मैच के बाद, जब हर कोई जीत का जश्न मना रहा था, नाकामुरा ने रॉलिंस पर ‘किन्शासा’ फिनिशर से हमला किया और बाहर चले गए। इस सप्ताह नाकामुरा, रॉलिन्स पर हमला करने के पीछे की वजह का खुलासा कर सकते हैं, और उस समय  रॉलिंस उन पर हमला कर सकते हैं जिसकी पूरी संभावना है। जिसके बाद उनके बीच एक मैच का आयोजन किया जा सकता है।

WWE Raw टेलीकास्ट डिटेल्स:

WWE मंडे नाइट रॉ (Monday Night Raw) हर मंगलवार सुबह 5.30 बजे भारत में लाइव प्रसारित होती है। बता दें आप टीवी पर इसका लाइव एक्शन देख सकते हैं, जो सोनी टेन 1 और सोनी टेन 1 एचडी चैनलों पर प्रसारित होता है। यदि आप एक प्रीमियम उपयोगकर्ता हैं, तो आप WWE नेटवर्क पर शो को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा WWE रॉ को सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर भी मुफ्त में ऑनलाइन देखा जा सकता है। विशेष रूप से भारतीयों दर्शकों के लिए WWE रॉ को सोनी टेन 3 पर हिंदी कमेंट्री में देखा जा सकता है।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement