SmackDown के लिए एक ऐतिहासिक मुकाबले का हुआ ऐलान, दो पूर्व चैंपियस के बीच होगा पहली बार घमासान

पिछले हफ्ते SmackDown में Edge पहली बार 25 सालों के अपने WWE करियर में शेमस का मुकाबला करेंगे।
WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते हॉल ऑफ फेमर एज (Edge) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। उन्होंने वापस आकर सबसे पहले कैलगरी क्राउड को संबोधित किया, इसके बाद उन्होंने अगले सप्ताह WWE में अपने 25 साल पूरा होने की बात की, इसके साथ ही उन्होंने कहा की वो इस खास मौके पर एक मैच लड़ना चाहते हैं। Edge ने कहा वो उस रेसलर से लड़ना चाहते हैं जिसके खिलाफ उन्होंने पिछले 25 सालों के दौरान कभी मुकाबला नहीं किया।
बता दें ऐज ने इस हफ्ते SmackDown में वापसी करने के बाद WWE में अपनी वापसी का पूरा श्रेय शेमस (Sheamus) को दिया था। इसके बाद ऐज ने शेमस को अपने साथियों के साथ रिंग में बुलाया, और उनके बुलाते ही शेमस भी आ गए। जिसके बाद ऐज ने शेमस के खिलाफ पहली बार इन रिंग मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी। उनके इस फैसले का सम्मान करते हुए, शेमस भी तुरंत उनके खिलाफ मैच लड़ने के लिए तैयार हो गए, और दोनों ने एक-दूसरे से हाथ और गले मिलाया। कुछ इस तरह उनके सेगमेंट का अंत हुआ।
अब WWE ने भी इस मैच को ऑफिशियल कर दिया है। WWE फैंस के लिए यह पहला मौका होगा, जब उन्हें एज और शेमस के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। इसलिए इस बड़े मुकाबले को लेकर पहले ही काफी हाइप क्रिएट हो चुका है। जिस वजह से अभी से ही इस मुकाबले की धमाकेदार होने की उम्मीद की जा रही है। अब ये देखना रोचक होगा कि अगले हफ्ते SmackDown में होने जा रहे इस मैच में एज और शेमस में से किसकी जीत होने वाली है।
SmackDown में कब लड़ा था Edge ने अपना आखिरी मैच
WWE में एज का आखिरी मैच करीब एक महीने पहले 7 जुलाई को SmackDown के एक एपिसोड में देखने को मिला था। उस एपिसोड का मैडिसन स्क्वायर गार्डन में आयोजन किया गया था, जहां एज का सामना ग्रेसन वॉलर के खिलाफ हुआ था। वो ग्रेसन वॉलर का मेन रोस्टर में डेब्यू मैच था, अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने एज जैसे दिग्गज रेसलर को कड़ी टक्कर दी थी।
इस मैच के अंत में एज ने ग्रेसन वॉलर को स्पीयर देते हुए जीत हासिल की थी। भले ही, ग्रेसन वॉलर यह मैच हार गए थे लेकिन डेब्यू मैच में ही एज जैसे रेसलर के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के चलते उन्हें फैंस का काफी प्यार मिला था। इसके साथ ही अंत में एज ने भी जाने से पहले वॉलर की तारीफ की थी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल