WWE SmackDown (August 18, 2023): मैच कार्ड, प्रिडिक्शन, टाइमिंग और लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स

यह आखिरी बार हो सकता है जब हम एज को WWE में इन रिंग एक्शन में देखेंगे।
WWE फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन (Friday Night SmackDown) का 18 अगस्त, 2023 का एपिसोड स्कॉटियाबैंक एरिना, टोरंटो, ओंटारियो से लाइव आयोजित किया जाएगा। इस एपिसोड से बहुत उम्मीदें हैं, क्योंकि इस एपिसोड में रेटेड ‘आर’ सुपरस्टार Edge के WWE में 25 साल पूरे हो जाएंगे। इसके अलावा इस हफ्ते एक बड़ा सवाल का जवाब मिलेगा की आखिर द ब्लडलाइन का भविष्य क्या है? जे ने पिछले हफ्ते WWE छोड़ दिया। इस हफ्ते के अधिक दिलचस्प मैच कार्ड और सेगमेंट के साथ, यहां स्मैकडाउन के आगामी एपिसोड के मैच कार्ड प्रिडिक्शन और टेलीकास्ट डिटेल्स दिए गए हैं।
मैच कार्ड और प्रिडिक्शन:
Edge की 25वीं वर्षगांठ का जश्न
कयास ये लगाए जा रहे हैं कि रेटेड ‘आर’ सुपरस्टार एज (Edge) इस सप्ताह अपने होमटाउन टोरंटो में अपनी 25वीं वर्षगांठ मनाएंगे। चूंकि वह पिछले सप्ताह कैलगरी लौटे थे और इस सप्ताह के लिए चीजों को रोमांचक बनाया था, इसलिए अनुमान है कि उनका उत्सव एक बड़े सेगमेंट में बदल सकता है। बता दें एज की रिटायरमेंट की अफवाहें सोशल मीडिया पर घूम रही हैं, ऐसे में वो अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं, या फिर ये बता सकते हैं कि WWE में उनका आगे का क्या प्लान है। उनके इस सेगमेंट में उनकी पत्नी बेथ फीनिक्स, शेमस, रे मिस्टीरियो और कई अन्य दिग्गज रेसलर शामिल हो सकते हैं।
Edge बनाम Sheamus
25वीं वर्षगांठ के मौके पर पिछले हफ्ते एज ने शेमस से लड़ने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद उनके मैच का ऐलान हुआ। जिसके बाद अब हम इस हफ्ते पहली बार इन दोनों पूर्व चैंपियंस को आमने-सामने देखेंगे, हालांकि दोनों का WWE में एक लंबा इतिहास है। लेकिन इससे पहले इनके बीच कभी सिंगल्स मैच नहीं हुआ। जिस वजह से हम कह सकते हैं कि दोनों के बीच एक जबरदस्त टक्कर होगी, और दोनों ही एक-दूसरे को मात देने के पूरी कोशिश करते हुए नजर आएंगे।
अटकलों के मुताबिक इस मैच में एज, शेमस को स्पियर मारकर जीत जाएंगे और अंत में एक-दूसके के प्रति अपना आपसी सम्मान साझा करेंगे।
रे मिस्टीरियो का ग्रेसन वालर के टॉक शो में आगमन
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में रे मिस्टीरियो ने सैंटोस एस्कोबार की जगह ली और ऑस्टिन थ्योरी को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप टाइटल अपने नाम की। पिछले हफ्ते इस खास जीत के बाद इस हफ्ते उन्हें अपनी भावनाओं को साझा करने के लिए, ग्रेसन वालर अपने टॉक शो में बातचीत के लिए बुला सकते हैं। हालांकि यह सेगमेंट ऑस्टिन थ्योरी द्वारा बाधित हो सकता है, जो आकर एक रिमैच की मांग कर सकते हैं। जिसे पेबैक के लिए बुक किया जा सकता है।
WWE SmackDown टेलीकास्ट डिटेल्स
WWE स्मैकडाउन का सीधा प्रसारण प्रत्येक शनिवार सुबह 5.30 बजे Sony Ten 1 और Sony Ten 1 HD पर किया जाता है। WWE प्रीमियम उपयोगकर्ता WWE नेटवर्क पर शो को लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। जो लोग इसे बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के देखना चाहते हैं, उनके लिए सोनी लिव, जियो टीवी और एयरटेल टीवी जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुफ्त में उपलब्ध हैं। वहीं बता दें फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन को विशेष रूप से हिंदी भाषी लोगों के लिए सोनी टेन 3 में हिंदी कमेंट्री पर प्रसारित किया जाता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी